Pradhan Mantri Awas Yojana 2024:-सरकार समय समय पर देश की जनता के लिए नई नई योजना चलाती रहती है इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है जिनसे वे अपना जीवन यापन अच्छे ढंग से कर सके और उन्हें किसी और पर निर्भर न रहना पड़े इन योजनाओं द्वारा सरकार नागरिको को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही है इन्हीं में से एक योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना जिसे वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया था इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पुराने घरों की मरम्मत और जिनके घर नहीं है उनके लिए नए घर बनाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी लेकिन समय समय पर योजनाओं के तहत कुछ बदलाव किए जाते हैं जिससे उन्हें और बेहतर बनाया जा सके इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिन्हें हम आगे आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पक्के मकान बनवाये जाएगें जिसके लिए लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से लाभ की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी जहाँ की भूमि समतल है वहाँ के लाभार्थियों के लिए 1,20,000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में लाभार्थियों को 1,30,000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों के पक्के घरों का निर्माण कराने के लिए निर्धारित किए गए आवासों की संख्या को बढ़ा दिया गया है अब इस योजना के तहत 295 करोड़ पक्के घरों का निर्माण कराया जाएगा शहरों में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन की अवधि भी बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दी गई है.
प्रधानमंत्री आवास योजना डिटेल्स
योजना का नाम | पीएम आवास योजना |
कब शुरू हुई | वर्ष 2015 में |
किसने शुरू की | पीएम नरेंद्र मोदी जी ने |
उद्देश्य | जिन लोगों के पक्के मकान नहीं है उनके लिए पक्के मकान बनवाना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
पीएम आवास योजना का उद्देश्य
पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जिनके पास स्वयं का पक्का घर नहीं है उन्हें पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की करनाहै जिससे उनके पास रहने के लिए स्वयं का पक्का मकान होगा और वे अपना जीवन यापन अच्छे ढंग से कर सकेंगे योजना के तहत बनवाए गए हैं घरो में बिजली, पानी, शौचालय, एलपीजी गैस सिलेंडर आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और साथ ही स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाएगा.
पीएम आवास योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- पीएम आवास योजना को केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी गरीब वर्ग के नागरिको के लिए लागू किया गया है.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी नागरिको को आवेदन करना होगा.
- पात्र नागरिको को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा.
- योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी.
- महिलाओं को इस योजना के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिको को मिलेगा.
- योजना के तहतपक्के घर बनाने के लिए लाभार्थियों को 1,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- समतल भूमि के क्षेत्रो की अपेक्षा पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को ₹10,000 की अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध की जाएगी.
- योजना का लाभ देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जो पात्रता मापदंडों को पूरा करता हो.
पीएम आवास योजना के तहत पात्रता में किये गए नये बदलाव
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निर्धारित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जोकि निम्नलिखित है
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार के पास पक्के मकान नहीं होने चाहिए.
- अत्यधिक गरीब वर्ग के परिवारों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा.
- आवेदक के परिवार का कोई भी व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
- पहले किसी आवास योजना का लाभ ना प्राप्त हो रहा हो.
- LIC के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी की वार्षिक आय ₹6,00,000 से अधिक और ₹12,00,000 से कम होनी चाहिए.
- MIG-l के तहत आने वाले लाभार्थियों की वार्षिक आय ₹12,00,000 से कम होनी चाहिए.
- MIG-llके तहत आने वाले लाभार्थियों की वार्षिक आय ₹18,00,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- EWS के लाभार्थियों की वार्षिक आय ₹6,00,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
पीएम आवास योजना आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स (आधार से लिंक)
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद सिटिज़न असेसमेंट के तहत अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करके चेक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का ऐप्लिकेशन पेज ओपेन होगा जिसमे आपसे पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद I am aware चेक बॉक्स पर टिक करना होगा.
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको एक यूनिक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा.
- इसके बाद आपने जो आवेदन फॉर्म भरा है उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालना होगा.
- फॉर्म के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
- अब आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या बैंक में जाकर फॉर्म जमा करना होगा.
- इस प्रकार आप पीएम आवास योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.
पीएम आवास योजना के आवेदन की स्थिति कैसे देखें
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद सिटीजन एसेसमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके ट्रैक योर असेसमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना असेसमेंट आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- या फिर अपना नाम,पिता का नाम,और मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
Pradhan Mantri Awas Yojana FAQs
प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना का आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ है, इस पर जाँच की जा सकती है।
Pradhan Mantri Awas Yojanaस योजना के लिए कौन पात्र है?
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, उन सभी लोगों को योजना का लाभ मिल सकता है जिनके पास ठाने के लिए स्थायी आवास नहीं है।
सरकार द्वारा Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत सब्सिडी कैसे प्रदान की जाती है?
इस योजना के तहत, सरकार सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में सब्सिडी राशि को जमा करती है।