Upsssc यानी “Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission” जिसका हिंदी मतलब “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” होता है यह एक सिविल जॉब की परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था है Group C एवं d पदों की नियुक्ति के लिए Upsssc प्रत्येक वर्ष PET EXAM (Preliminary Eligibility Test)आयोजित करता है प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा पास करके आप सीधे किसी भी पोस्ट की मेन परीक्षा में बैठ सकते है| यह परीक्षा ऑफलाइन होती है इसके आवेदन के लिए 10वी पास होना आवश्यक है.
इसे भी पढ़े: NEET एग्जाम क्या है?
PET क्या है? (What is PET Exam in Hindi)
यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है| इसका हेड क्वार्टर लखनऊ में है| आवेदकों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए upsssc अधिकारीयों द्वारा हर वर्ष उत्तर प्रदेश प्री एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाता है| यह परीक्षा स्कोर करने के बाद आपको सर्टिफाइड कर दिया जाता है|एक बार परीक्षा पास करने के बाद एक वर्ष तक अभ्यार्थियो को दोबारा प्री परीक्षा नहीं देनी पड़ती| अभ्यार्थी सीधे किसी भी पोस्ट की मेन परीक्षा में बैठ सकता है| आवेदन के लिये उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विद्यालय से 10वी पास होना आवश्यक है| जिन्होंने 12 या उससे भी उच्च शिक्षा प्राप्त की है वो भी वो भी इसमें भाग ले सकते है| 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है| ये एग्जाम ऑफलाइन होता है जिसमे 2 घंटे में 100 प्रश्न हल करने होते है प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है|
Pet में आवेदन के लिए फीस कितनी पड़ती है?
PET EXAM के आवेदन के लिए सामान्य /ओबीसी को 185 रुपये, एससी/एसटी को 95 रुपये, और दिव्यांग को 25 रुपये की राशि का भुगतान करना होता है|
PET एक्सम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
पेट एग्जाम के आवेदन के लिए कम से कम 10 वी पास होना आवश्यक है और 18 से अधिक तथा 40 से कम आयु होनी चाहिये|
PET का प्रमाण पत्र वैधता कितनी होती है?
pet स्कोरकार्ड 1 साल के लिए मान्य होगा| एक साल तक अभ्यार्थी को किसी भी परीक्षा में बैठेने के लिए फिर से प्री परीक्षा नहीं देनी होगी सीधे मेन परीक्षा में बैठ सकता है|
PET एग्जाम पैटर्न क्या होता है?
यह परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमे 100 हल करने होते है प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है| जिसमे प्रत्येक क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाते है|
इसे भी पढ़े: डॉक्टर कैसे बने?
आज आपने क्या सीखा?
तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PET एग्जाम से संबंधित पूरी जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.