UP Nishulk Boring Yojana:- सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए यूपी निशुल्क बोरिंग योजना 2024 की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत किसानों के लिए मुफ्त में बोरिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी आज केइस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश फ्री बोरिंग योजना 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
UP Nishulk Boring Yojana 2024
गांवों में ज्यादातर किसानों को खेती के लिए पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि ज्यादातर किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके पास ऐसे साधन उपलब्ध नहीं होते कि वे हर समय सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था कर सकें इस कारण उनकी फसल अच्छी नहीं हो पाती है इन समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी निशुल्क बोरिंग योजना 2024 की शुरुआत की गई है.
यूपी निशुल्क बोरिंग योजना के तहत किसानों को मुफ्त में बोरिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके लिए श्रेणी के हिसाब से किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी एससी/एसटी वर्ग के किसानों को बोरिंग निर्माण के लिए 10 ह़जार रुपए सहायता राशि प्रदान की जाएगी इसके अलावा सामान्य वर्ग के सीमांत किसानों को ₹7000 प्रदान किए जाएंगे और छोटे किसानों को ₹5000 आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे जोकि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में प्रदान किए जाएंगे.
इस योजना का लाभ प्राप्त करके किसान सिंचाई की समस्या को दूर कर सकेंगे जिससे उनकी फसल अच्छी होगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया हम आपको आगे आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे.
यूपी फ्री बोरिंग योजना 2024 डिटेल्स
योजना का नाम | यूपी फ्री बोरिंग योजना |
किसने शुरू की | यूपी सरकार ने |
उद्देश्य | किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क बोरिंग सुविधा उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | यूपी के किसान |
सम्बन्धित विभाग | लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश सरकार |
आफिशियल वेबसाइट | https://minorirrigationup.gov.in |
यूपी फ्री बोरिंग योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश फ्री बोरिंग योजना का मुख्य उद्देश्य उन किसानों को मुफ्त में बोरिंग की सुविधा प्रदान करना है जो सिंचाई के लिए पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं योजना के माध्यम से बोरिंग की सुविधा प्राप्त करके किसान अपनी फसल की समय से सिंचाई कर सकेंगे जिससे फसल अच्छी होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी इससे किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे.
उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
- उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा की गई है.
- उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को बोरिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
- इस योजना का उद्देश्य खेती में सिंचाई के लिए पानी की समस्या का सामना कर रहे किसानों को बोरिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है.
- उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि होनी चाहिए.
- उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत एससी/एसटी वर्ग के किसानों के लिये खेती योग्य भूमि का निर्धारण नहीं किया गया है.
- जिन किसानों के पास 0.2 हेक्टेयर से कम खेत हैं वे समूह बनाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- इस योजना के तहत एससी/एसटी वर्ग के किसानों को ₹10,000,सामान्य वर्ग के सीमांत किसानों को ₹7000 और छोटे किसानों को ₹5000 आपकी सहायता राशि बोरिंग की सुविधा के लिए प्रदान की जाएगी.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करके किसान आत्मनिर्भर, सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे.
उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक किसान यूपी राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक किसान के पास कम से कम 0.2 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि होनी चाहिए.
- इस योजना के तहत जिन किसानों के पास 0.2 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि नहीं है वे किसान समूह बनाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसान पहले से किसी सिंचाई योजना का लाभ प्राप्त न कर रहा हो.
- उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना के तहत सामान्य वर्ग और एससी/एसटी वर्ग के लघु एवं सीमांत किसान ही पात्र होंगे.
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- कृषि योग्य भूमि के कागजात
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
यूपी निशुल्क बोरिंग योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको खंड विकास अधिकारी, लघु सिंचाई विभाग कार्यालय या फिर तहसील से संपर्क करना होगा.
- कार्यालय के कर्मचारी से मिलकर उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही आवेदक के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ के साथ आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने होंगे.
- इसके बादआवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय के संबंधित अधिकारी के पासजमा करना होगा
- इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.