UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana:- सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को स्वयं का काम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2024
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत केवल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ही वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी यदि कोई युवा उद्योग क्षेत्र के लिए वित्तीय सहायता चाहता है तो उसे सरकार की ओर से ₹25,00,000 तक की सहायता धनराशि प्राप्त हो सकती है जिसके लिए इस योजना के तहत आवेदन करना होगा आवेदन के पश्चात वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद यदि आप पात्र होंगे तो आपको भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा उद्योग क्षेत्र के अलावा सेवा क्षेत्र के लिए भी ₹10,00,000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी इसी के साथ सरकार द्वारा योजना के तहत ऋण पर 25% तक सब्सिडी भी दी जाएगी.
यूपी में गेहूं खरीद हेतु किसान
सीएम युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य
सीएम युवा स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सके और साथ ही इस योजना का लाभ प्राप्त करके देश के युवा अपना स्वयं का व्यापार शुरू कर सकेंगे जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे क्योंकि देश का अस्तित्व देश के युवाओं से ही होता है.
यूपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना डिटेल्स
योजना का नाम | सीएम युवा स्वरोजगार योजना |
किसने शुरू की | सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने |
उद्देश्य | साक्षर युवाओं को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | यूपी के शिक्षित बेरोजगार युवा |
ऑफशियल वेबसाइट | https://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
सीएम युवा स्वरोजगार योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- सीएमयुवा स्वरोजगार योजना राज्य सरकार द्वारा देश के साक्षर बेरोज़गारों के लिए शुरू की गई है.
- इस योजना के तहत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता पर 25% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
- यदि लाभार्थी द्वारा अन्य कोई सरकारी वित्तीय सहायता ली जा रही है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- आवेदक किसी बैंक का डिफॉल्टर खाता धारक नहीं होना चाहिए.
- इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
- इस योजना के तहत एससी/एसटी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया जाएगा.
- एससी/एसटी वर्ग के 21% युवाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा.
- इस योजना के तहत पुरुष एवं महिलाएं दोनों ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में दी जाएगी.
- युवा स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए ₹25,00,000 तक लोन दिया जा सकता है.
- यदि कोई युवा सेवा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं उसे ₹10,00,000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा.
यूपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना 2024 के अंतर्गत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- यूपी राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए.
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक की सरकारी नौकरी या बैंक में ऋण नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है.
- आवेदक को अन्य किसी सरकारी आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त न हुआ हो.
- किसी भी वित्तीय संस्था से डिफॉल्टर ना हो.
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइजफोटोग्राफ
यूपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निर्देशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद सीएम युवा स्वरोजगार योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
यूपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना के तहत लॉग इन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद न्यू पेज पर लॉगिन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चाकोड दर्ज करना होगा.
- इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके आप लॉग इन कर सकेंगे.
यूपी सीएम स्वरोजगार योजना 2024 एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.
- होम पेज पर आने के बाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद न्यू पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आवेदन की स्थिति जानने के ऑप्शन पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकेंगे.
यूपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना 2024 ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिला उद्योग केंद्र या डिप्टी कमिश्नर ऑफिस से संपर्क करना होगा..
- वहाँ के अधिकारियों से संपर्क करके सीएम युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
- उसके बाद उसी कार्यालय में आवेदन फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
विभाग लॉग इन
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना के आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद विभाग लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप संबंधित विभाग में लॉग इन कर सकेंगे.
यूपी सीएम स्वरोजगार योजना के तहत चयन प्रक्रिया
यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा आवेदन के 30 दिन के अंदर ही आपका एप्लिकेशन फॉर्म सेलेक्शन कमेटी को भेजा जाएगा इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी लोन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी जिसके बादजिला पंचायत, जिला रोजगार अधिकारी आदि सभी जिला स्तर बैठक करके लोन पास करने का निर्णय करेंगे लोन पास होने की तारीख के 14 दिन के अंदर ही आपको इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली ऋण की धनराशि मिल जाएगी तो यदि आप किसी उद्योग या सेवा क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना कार्य शुरू कर सकते हैं.