ऐश्वर्या राय-कियारा अडवाणी समेत ये स्टार्स कान्स 2024 का बनेंगी हिस्सा

फ्रांस के कान्स मे इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है दुनियाभर के फ़िल्म स्टार्स यहाँ पहुँच रहे हैं वहीं इंडिया के भी कई स्टार्स फ़िल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगे कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय समेत कई इंडियन सेलिब्रिटीज अपना फैशन गेम दिखाने पहुँच चुके हैं हाथ फ्रैक्चर होते हुए भी ऐश्वर्या कान्स के रेड कार्पेट पर इंडिया को करेंगी रिप्रजेंट.

बुरी खबर! पति अभिषेक ने क्यों छोड़ा ज़ख़्मी ऐश्वर्या राय बच्चन का साथ

वहीं कियारा आडवाणी पहली बार रेड कार्पेट पर वॉक कर करेंगी अपना कान्स डेब्यू तो वहीं इस वक्त लाखों लोगों के क्रश शोभिता धुलिपाला भी पहली बार बनेंगी मेगा इवेंट का हिस्सा वहीं जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला भी कान्स के रेड कार्पेट पर आएंगी नजर जहाँ तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने बीते दिन कान्स 2024 में डेब्यू कर हर ओर मचा दी है खलभली.

टूटे हाथ के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय, चिंता में पड़े फैंस

तो अब दीप्ति के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या संग पहुँच गई है विदेशी सरजमीं पर ना सिर्फ ऐश बल्कि उनके अलावा ऐसे कई स्टार्स हैं जो बनने वाले हैं कान्स 2024 का हिस्सा लेकिन सबसे पहले शुरुआत करते हैं 22 साल से शिरकत कर रही है एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई से उड़ान भरकर कान्स पहुँच चुकी है.

These stars including Aishwarya Rai-Kiara Advani will be a part of Cannes 2024
These stars including Aishwarya Rai-Kiara Advani will be a part of Cannes 2024

ऐश्वर्या तो अपने फैशन से कान्स की लाइमलाइट चुराती है और आराध्या भी हर बार मम्मा के साथ मौजूद होकर इस मेगा इवेंट की हाइलाइट बन जाती है देर रात ऐश्वर्या को आराध्या के साथ एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था इस दौरान ऐश्वर्या का हाथ में फ्रैक्चर लगा हुआ दिखाया जिसे देख उनके फैन्स भी परेशान हो गए लेकिन साथ ही हर कोई ऐश्वर्या की तारीफ भी कर रहा है.

की वो टूटे हाथ के साथ इंडिया को रिप्रेजेंट करने इवेंट का हिस्सा बनने जा रही है ना सिर्फ ऐश्वर्या बल्कि इस बार तो कियारा आडवाणी भी कांस में अपना डेब्यू करने वाली हैं जी हाँ पहली बार मिसेस मल्होत्रा बनेंगी कांस की फैशन इवेंट का हिस्सा कियारा का फैशन गेम तो हमेशा ऑन पॉइंट रहता ही है वही लोग ये देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं की वो कांस में क्या पहन कर डेब्यू करेंगी.

कियारा को भी देर रात मुंबई में स्पॉट किया गया कियारा का इस दौरान एअरपोर्ट लुक ही ऐसा था कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया बेच कलर का ट्रेंच कोट पहने वो काफी क्लासी दिख रही थी अब देखना ये होगा की कान्स के रेड कार्पेट पर अपने फैशन से एक्ट्रेस लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं ना सिर्फ ये दो टॉप एक्ट्रेसेस बल्कि इस वक्त ओटीटी पर छाई हुई और हर किसी के रीसेंट क्रश शोभिता धुलिपाला भी कांस में डेब्यू कर रही है.

कान्स में पहली बार साड़ी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने ढाया ऐसा क़हर

बीती रात शोभिता को भी कांस के लिए फ्लाइट पकड़ते हुए मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था इस दौरान एक्ट्रेस कॉम्फी लुक में नजर आईं ब्लैक शिमरी जैकेट और डेनिम पैंट पहनी शोभिता कमाल लग रही थी पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला के कांस लुक की बात ही कुछ अलग है हर बार वो अपने आउट ऑफ द बॉक्स लुक से हर किसी को इंप्रेस कर देती है.

इस बार भी ये देखना बनता है की उर्वशी के लुक कान्स 2024 में कैसे होने वाले हैं प्रतीक बब्बर बब्बर भी कान्स रवाना हो चुके हैं प्रतीक वह अपनी दिवंगत माँ और आप पर स्मिता पाटिल की फ़िल्म मंथन का प्रीमियर अटेंड करेंगे इस प्रीमियर में भी प्रतीक के साथ ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह भी शामिल होंगे.

ऐक्टर्स छाया कदम इस बार पाम द ओर केटेगरी में देश में नॉमिनेट हुईं पायल कपाड़िया की फ़िल्म का हिस्सा है वहाँ अपनी फ़िल्म को सपोर्ट करने पहुंची हैं छाया हाल ही में रिलीज हुई लापता लेडीज में मंजू माई के रोल में नजर आई है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment