जो भी बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है उनकी अलग-अलग शहरों में रिटेल स्टोर भी होते हैं इन रिटेल स्टोरों का एक मैनेजर भी होता है जिनका काम इन स्टोर्स को मैनेज करना होता है तो आइये आज हम जान लेते हैं की स्टोर मैनेजर कौन होता है इन्हें कौन-कौन से कार्य करने होते है कितनी सैलरी मिलती है और स्टोर मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट में कौन-कौन से स्किल होना जरूरी है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
स्टोर मैनेजर का क्या काम होता है?
सभी बड़ी-बड़ी कंपनियों के अलग-अलग शहरों में रिटेल स्टोर होते हैं और हर एक स्टोर में मैनेजर होता है जो कि उस स्टोर पर होने वाली सभी ऐक्टिविटीज़ के लिए जिम्मेदार होता है जिसका मुख्य कार्य होता है उस स्टोर पर होने वाली सभी ऐक्टिविटीज़ को मैनेज करना, अधिक से अधिक प्रॉडक्ट को सेल करना, और कस्टमर को बेहतर सर्विस देना, ग्राहकों के बिहेव्यर को समझना, और मार्केट में क्या ट्रेंड चल रहा है उसे समझना, उसके अनुसार स्टोर में प्रॉडक्ट को मैनेज करना, और उन्हें फ्रंट में डिस्प्ले करना, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट सेल हो सके, नए-नए ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए बिजनेस स्ट्रेटजी बनाना, और उनकी अलग-अलग तरह से मार्केटिंग करना ये सभी कार्य स्टोर मैनेजर के होते हैं।
इसे भी पढ़ें: AIIMS में एडमिशन कैसे लें?
स्टोर को साफ सुथरा रखना, वहाँ कितना सामान आ रहा है कितना सेल हो रहा है, इसका हिसाब रखना, ये सब मैनेज करना और कंप्यूटर में फीड करना, सामान के खराब हो जाने पर उसे स्टोर से हटाना, उसे एक्स्चेंज करना, ग्राहकों से ऑर्डर लेना, उन्हें सामान भेजना आदि सभी कार्य भी स्टोर मैनेजर को देखने होते हैं स्टोर में किसी ग्राहक को किसी तरह की कोई समस्या है तो उनकी शिकायत को सुनना, उसका समाधान निकालना, और उन्हें बेहतर से बेहतर सर्विस देने का कार्य भी स्टोर मैनेज का होता है और स्टोर में नये इम्प्लॉय का रिक्रूटमेंट करना उन्हें ट्रेनिंग देना, स्टोर में काम कर रहे इम्प्लॉय पर नजर रखना, किसी के गलत काम करने पर उसे फायर करना और अगर किसी एंप्लॉय को किसी तरह की कोई समस्या है कोई लड़ाई झगड़ा होता है उनमे तो उनकी समस्या सुनना और उसका समाधान करना ये सभी काम भी स्टोर मैनेजर के होते है।
स्टोर मैनेजर को सैलरी कितनी मिलती है?
स्टोर मैनेजर को प्रतिमाह 20,000 से 30,000 के बीच में सैलरी मिलती है और उस स्टोर की सेल बढ़ने के साथ-साथ स्टोर मैनेजर की इनकम भी बढ़ती जाती है।
स्टोर मैनेजर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?
स्टोर मैनेजर बनने के लिए किसी भी कैंडिडेट का ग्रेजुएशन लेवल पर बिज़नेस मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई कोर्स किया होना चाहिए और इसी के साथ उसे दो से 3 साल के किसी रिटेल स्टोर पर काम का अनुभव भी होना चाहिए और इसी के साथ कुछ स्किल्स हैं जो की स्टोर मैनेजर में होनी जरूरी है जैसे की उसकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए जिससे की वह ग्राहकों से अच्छे से बात कर सकें उनकी समस्या सुन सके उनके साथ एक अच्छा सा रिलेशन बना सके, मैनेजमेंट स्किल होनी चाहिए जिससे कि वे स्टोर को अच्छी तरह से मैनेज कर सके सेल्स होनी चाहिए प्रॉडक्ट को कैसे अच्छे से अच्छे तरह सेल करना है उसे कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए और इंग्लिश हिंदी की नॉलेज भी होनी चाहिए इसी के साथ वह जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहा है वहाँ की लोकल लैंग्वेज भी उसे आनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर कैसे बनें?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको स्टोर मैनेजर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपको किसी नए टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।