सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य नागरिको को आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होता है और इसी क्रम सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत सभी राज्यों की खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा नागरिको को मुफ्त में या सब्सिडी पर राशन प्रदान किया जाता है जो बाजार से रियायती मूल्य पर नागरिको को प्राप्त होता है सरकार द्वारा इस योजना के तहत सिर्फ राशन कार्ड धारकों को ही राशन प्रदान किए जाता है.
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए कुछ नियम और पात्रताएं तय की जाती है जिसके न होने पर उन्हें राशन नहीं दिया जाता है इसी तरह सरकार द्वारा राशन कार्ड को प्रत्येक पांच वर्षों में रिन्यू किया जाता है यदि कोई राशन कार्ड धारक पांच वर्ष होने के पश्चात भी अपना राशन कार्ड रिन्यू नहीं करवाता तो उसका नाम राशन कार्ड योजना से हटा दिया जाता है या फिर उसका राशन कार्ड डिएक्टिवेट कर दिया जाता है जिसके पश्चात उसे राशन मिलना बंद हो जाता है.
यदि आप भी एक राशन कार्ड धारक है और चाहते हैं कि आपको राशन मिलता रहे तो अपना राशन कार्ड पांच वर्ष के पश्चात अवश्य ही रिन्यू करवा लें आज के साथ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राशन कार्ड में नवीनीकरण से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें
राशन कार्ड रिन्यूअल के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक का आधार कार्ड
- मौजूदा वैध राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- यदि कोई अन्य जानकारी जुड़वानी है तो उससे संबंधित प्रमाणपत्र
राशन कार्ड ऑनलाइन रिन्यू करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय या फिर किसी राशन की दुकान से राशन कार्ड में रिन्युअल हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- ऐप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही आवेदक के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ के साथ अन्य दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
- एप्लिकेशन फॉर्म को उसी राशन की दुकान या संबंधित कार्यालय के अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया में यदि सब सही हुआ तो आगे की प्रक्रिया के हिसाब से आपका राशन कार्ड रिन्यू कर दिया जाएगा.
- इस प्रकार आप अपना राशन कार्ड रिन्यू करवा सकेंगे.
- यदि आप अपने राशन कार्ड का रिन्यूअल ऑनलाइन करवाना चाहते हैं तो आपकोग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा.