Post Office PPF Account:- भारत सरकार द्वारा देश के नागरिको का पीपीएफ अकाउंट खोला जाता है जिसका पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है जिसके तहत निवेश करने पर खाताधारकों को किसी भी प्रकार के वित्तीय जोखिम का खतरा नहीं होता है यह निवेश करने का बहुत ही सरल और लाभप्रद विकल्प हैं आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पीपीएफ अकाउंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट 2024
देश के जो नागरिक निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं वे पब्लिक प्रोविडेंट फंडमें अपना धन निवेश कर सकते हैं जिसमें उन्हें किसी भी प्रकार का वित्तीय जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खोला जा सकता है पीपीएफ अकाउंट सभी प्रकार के बैंको में और पोस्ट ऑफिस में खोले जाते हैं अकाउंट खोलने के लिए आपको न्यूनतम ₹500 की धनराशि अकाउंट में जमा करनी होती है जिससे आपका खाता चालू हो जाता है पीपीएफ अकाउंट खाताधारक एक वर्ष में ₹1,50,000 तक का निवेश कर सकते हैं और वे निवेश करने के कुछ वर्षों पश्चात ही ऋण और कुछ धनराशि निकालने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher
डाकघर पीपीएफ अकाउंट के लाभ एवं विशेषताएं
- यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो डाकघर पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं.
- पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम ₹500 की अग्रिम धनराशि का भुगतान करना होगा जिसके बाद आपका खाता खुल जाएगा.
- पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट में आप अधिकतम 12 किश्तों में ₹1,50,000 तक की धनराशि का निवेश कर सकते हैं.
- पीपीएफ अकाउंट में निवेश करने पर आपको 7.1%की दर पर प्रतिवर्ष ब्याज प्रदान किया जाएगाजोकि टैक्स फ्री होगा.
- पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 वर्ष की होती है मेच्योरिटी के पश्चातआप इसका रिन्यूअल भी करवा सकते हैं.
- पीपीएफ खाता धारक अपने नॉमिनी का चयन कर सकते हैं.
- पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 वर्ष के पश्चात होती है किंतु यदि आप पहले ही पैसा निकालना चाहते हैं तो 5 वर्ष पश्चात निकाल सकते हैं उससे पहले आप निवेश की गई धनराशि नहीं निकाल सकतेहैं.
- यदि आपने पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट खुलवाया है तो आप इसे 5 वर्ष से पहले बंद नहीं कर सकते हैं.
- पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए
- पीपीएफ खाताधारकों को खाता खुलवाने के 3 वर्ष पश्चात लोन की सुविधा प्रदान की जाती है.
- इसके अलावा यदि कोई गंभीर समस्या आ जाती है तो आप चाहें तो अपना पीपीएफ खाता बंद भी करवा सकते हैं.
- पीपीएफ खाता धारक लंबी अवधि के लिये निवेश कर सकते हैं.
- निवेश करने के लिए आप चेक या फिर कैश किसी भी माध्यम से भुगतान कर सकते है.
डाकघर पीपीएफ खाता खोलने के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- डाकघर पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए आवेदक भारत का स्थाईनिवासी होना चाहिए.
- डाकघर पीपीएफ अकाउंट केवल एक ही व्यक्ति का एक ही अकाउंट खोला जाता है.
- इसके लिए उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
- माता पिता के द्वारा किसी नाबालिग बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खोला जा सकता है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पे इन स्लिप
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट ऑफ़लाइन खोलने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा.
- पोस्ट ऑफिस जाकर वहाँ के संबंधित अधिकारी से पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा.
- इसके बाद ऐप्लिकेशन फॉर्म को सभी दस्तावेजों सहित उसी पोस्ट ऑफिस में जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- और खाता खोलने के लिए प्रारंभिक धनराशि न्यूनतम ₹500 जमा करनी होगी.
- इसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आपका पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता खोल दिया जाएगा.
- खाता खुलने के बाद आपको पासबुक जारी की जाएगी.
- इस प्रकार आप अपना पीपीएफ अकाउंट ऑफलाइन माध्यम से खुलवा सकेंगे.
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको डीओपी इंटरनेट बैंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद आपको लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करने के लिए यूज़र आईडी और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप स्वयं का अकाउंट खोलना चाहते हैं या किसी नाबालिग का उससे संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपेन होगा जिसमें मांगी गई जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद जमा की जाने वाली धनराशि, धनराशि जमा करने का प्रकार दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा
- और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको आपका पीपीएफ अकाउंट नंबर शो होगा जिसे आपको नोट करके सुरक्षित रखना होगा.
- इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकेंगे.