सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य लोगों की आर्थिक सहायता व सामाजिक सुरक्षा करना तथा उन्हें शिक्षित करना होता है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत भारत के नागरिको को इंटरनेट का लाभ उठाने तथा डिजिटल यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ज़्यादातर कम पढ़े लिखे होते हैं क्योंकि उनके पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए धन की व्यवस्था नहीं होती है और साथ ही उन्हें इतने कार्य होते हैं कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके पास समय ही नहीं होता है.
आज की डिजिटल दुनिया में जहाँ शहर के लोग डिजिटल यंत्रों का प्रयोग करके अपना कार्यों को आसान बना रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को डिजिटल यंत्रों के बारे में ज्यादा जानकारी ही नहीं है उन्हें इंटरनेट के उपयोग के बारे में जानकारी ना होने के कारण उनका कार्य बहुत ही कठिन होता जा रहा है.
इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को शुरू किया गया है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के उनपरिवारों के किसी एक सदस्य को डिजिटल शिक्षा प्रदान की जाएंगी जिसमें कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल चलाना ना जानता हो इस योजना के माध्यम से नागरिको को इंटरनेट चलाना, ईमेल भेजना और रिसीव करना, सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना, जानकारीयों को ढूँढना, ऑनलाइन पेमेंट करना आदि सभी चीजों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा जिसके पश्चातआप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के उन परिवारों को डिजिटल यंत्रों और इंटरनेट के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करना है जिनके पास कंप्यूटर नहीं है या फिर वे किसी भी डिजिटल यंत्र जैसे- मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि का प्रयोग करना ना जानते हों इस योजना के माध्यम से उन्हें डिजिटल शिक्षा और जागरूकता प्रदान की जाएगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकें और सभी प्रकार की जानकारीयों से अपडेट रहें.
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभ एवं विशेषताएं
- प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों का डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए शुरू किया गया है.
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को डिजिटल यंत्र जैसे- स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके लाभार्थी इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे जिससे वे योजनाओं और सेवाओं की जानकारी से अपडेट रहेंगे.
- इस योजना के माध्यम से अभी तक लगभग 6करोड़ ग्रामीण नागरिको को डिजिटल साक्षरता प्रदान की गई है.
- 2020 तक 52.5 लाख लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
- ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसायटी, सीएससी-एसपीवी के साथ मिलकर लाभार्थियों की पहचान करते हैं.
- लाभार्थी ऑनलाइन पेमेंट, ईमेल भेजना और रिसीव करना, जानकारियां को इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त करना, डिजिटल बुकिंग और अन्य डिजिटल सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
- जिन परिवारों में कोई भी सदस्य डिजिटल रूप से साक्षर नहीं है वो इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकेंगे
- इस योजना के तहत9-12 कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल में ही कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत बीपीएल परिवार, एससी/एसटी वर्ग के दिव्यांगों और महिलाओं को वरीयता प्रदान की जाएगी.
- ट्रेनिंग के पश्चात ऑनलाइन टेस्ट होता है जिसमें 25 सवाल पूछे जाते हैं और सात प्रश्नों का सही उत्तर देने पर उम्मीदवार परीक्षा पास कर लेता है जिसके पश्चात उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट दिया जाता है.
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2024 के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- इस योजना के तहत आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाणपत्र
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद डायरेक्ट कैंडिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद लॉगिन फॉर्म ओपेन होगाजिसकेनीचे आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही दिए गए दिशा निर्देशों का पढ़कर सही के निशान पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Add के ऑप्शन क्लिक करना होगा.
- इसके बाद ईकेवाईसी करना होगा जिसे आपफिंगर प्रिंट स्कैन, रेटिना स्कैन या फिर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करके कर सकते हैं.
- यदि आप मोबाइल नंबर का प्रयोग करके ई केवाईसी कराएंगे तो आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके वैलिड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड जेनेरेट करके आपअपना अकाउंट खोल सकेंगे.
- प्रकार इस अभियान के तहत आवेदन कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान: ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोलें
- इसके लिए सबसे पहले आपको भारत में पंजीकृत किसी भी एनजीओ या संस्थान का सीएससी-एसपीवी ट्रेनिंग पार्टनर बनना पड़ता है.
- आप में ट्रेनिंग पार्टनर बनने की सभी योग्यताएं होनी चाहिए.
- आपके पास परमानेंट अकाउंट नंबर होना चाहिए और पिछले तीन वर्षों का अकाउंट ऑडिट होना चाहिए.
- 3 साल से ज्यादा तक आईटी साक्षरता के क्षेत्र में व्यवसाय का संचालन करना.
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान:आरडी इंस्टॉलेशन यूज़र मैनुअल डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आप इस अभियान की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बादट्रेनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आरडी इन्स्टॉलेशन यूज़र मैनुअल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान:टीसी लोकेटर ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद ट्रेनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद टीसी लोकेटर ऐप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको एप शो होगा जिसे आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउटलोड कर सकेंगे.
- इस प्रकार आप ऐप डाउनलोड कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान:दिशा रजिस्ट्रेशन ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस अभियान की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद ट्रेनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद दिशा रजिस्ट्रेशन एक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद ऐप शो होगा जिसे इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकेंगे.
- इस प्रकार आप ऐप डाउनलोड कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान: लर्निंग ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस अभियान की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज बनाने के बाद ट्रेनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पीएम जी दिशा लर्निंग ऐप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद ऐप डाउनलोड हो जाएगा जिसके पश्चात आप को इंस्टॉल करने के लिए इन्स्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो या इससे संबंधित कोई शिकायत दर्ज करनी हो तो सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800 3000 3468 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.