पीएम विश्वकर्मा योजना:- भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें जन्मदिन पर भारत सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम है “पीएम विश्वकर्मा योजना”. सरकार द्वारा दावा किया गया है कि इस योजना का लाभ देश के जरूरतमंद और गरीबों को दिया जाएगा इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पारंपरिक कौशल वाले लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा की गयी थी.
इसे भी पढ़े: Chief Minister Abhyudaya Yojana 2023: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर ऐलान किया गया था कि विश्वकर्मा जयंती के दिन 17 सितंबर को 13 से 15 करोड़ रुपए से विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जाएगी जो कि अब 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है इस योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है इस योजना के द्वारा गरीब और जरूरतमंदों को मदद मिलेगी तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री विश्व कर्मा योजना से संबंधित पूरी जानकारी देते हैं.
पीएम विश्वकर्मा योजना डिटेल्स
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना |
योजना की शुरुआत | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
साल | 2023 |
उद्देश | गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के सभी निवासी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त के शुभ अवसर पर एक नई योजना की घोषणा की गई थी जिसका नाम है पीएम विश्वकर्मा योजना, इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब और जरूरतमंदों को मदद मिलेगी प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद 16 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है और इस योजना के लिए 13 से 15 करोड़ रुपए का प्रावधान भी रखा गया है ये योजना अगले 5 साल तक यानी 2023-24 से 2027-28 तक चलेगी.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प श्रमिकों और कारीगरों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र दिया जाएगा इसके अलावा इन लोगों को पहले चरण में एक लाख तक का ब्याज मुक्त लोन भी मिलेंगा इसके अलावा दूसरे चरण में पांच फीसदी की रियायती ब्याज दर के साथ दो लाख रूपये भी दिए जाएंगे अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स पता होनी जरूरी है.
किसको दिया जाएगा इस योजना का लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ सुनार, कुम्हार, चर्मकार, राजमिस्त्री, बुनकर, नाई, हार बनाने वाला, धोबी, मोची, बढ़ाई, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला, नाव बनाने वाला, कवच बनाने वाला, कुल्हाड़ी और अन्य उपकरण बनाने वाला, ताला बनाने वाला, लोहार, दर्जी, खिलौने बनाने वाला, रस्सी काटने वाला, झाड़ू बनाने वाली जैसे सभी लोगों को दिया जाएगा इसके अलावा राज्य के अन्य जो गरीब नागरिक है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
पीएम विश्वकर्मा योजना लाभ और प्रशिक्षण
हमारे देश के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना के अंतर्गत जो की प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ये प्रशिक्षण दो रूप में होगा पहला बुनियादी प्रशिक्षण और दूसरा उन्नत प्रशिक्षण, प्रशिक्षणार्थियों को ₹500 की आर्थिक मदद भी प्रतिदिन मिलेगी इसके अलावा औद्योगिक उपकरण खरीदने के लिए ₹15,000 की आर्थिक मदद भी दी जाएगी इस योजना के अंतर्गत पहले साल में 5,00,000 परिवारों को लाभ दिया जाएगा और बाकी के पांच सालों में कुल 30 लाख परिवारों को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिए जाने का अनुमान लगाया गया है.
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करें
पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 सितंबर तक इस पर 11322 लोगों ने आवेदन भी कर दिया है वैसे तो अभी इसमें वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है लेकिन इसमें पंजीकरण के लिए चार चरण हैं.
मोबाइल और आधार वेरिफिकेशन
कैंडिडेट को अपना मोबाइल और आधार वेरिफाई करना होगा.
पंजीकरण करें
पंजीयन फार्म के द्वारा कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे यह गांव पंचायत और शहरी निकाय के सुविधा केंद्र पर किया जा सकता है इसके अलावा कैंडिडेट इसे ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकता है.
इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना क्या है?
सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
आवेदक इसके बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और पहचान पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे.
कुशलता पूर्वक आवेदन
अपने कुशलता के मुताबिक कैंडिडेट अपना आवेदन कर सकते हैं इसमें आवेदन करने के बाद तीन चरणों में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिलेगा.
निष्कर्ष:-
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आप किसी अन्य योजना के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.