Pariksha Pe Charcha 2024: बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के मन में उठने वाली धारणाओं और भय तथा प्रश्नों को दूर करने के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री जी बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों से बातचीत करते हैं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2024
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी जोकि प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है इस बार वर्ष 2024 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सातवाँ संस्करण है इस कार्यक्रम के माध्यम से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं से प्रधानमंत्री मोदी बातचीत करते हैं जिसमें छात्रों की बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की धारणाओं और प्रश्नों का निवारण करते हैं जिससे बच्चे बिना किसी मानसिक तनाव के परीक्षा में बैठ सके और उसे उत्तीर्ण कर सके इस कार्यक्रम में 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा इस कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं के अतिरिक्त अभिभावक और शिक्षक भी भाग ले सकते हैं वर्ष 2024 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के नामांकन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है जो भी छात्र इस कार्यक्रम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं उन्हें अंतिम तिथि से पहले करवाना होगा.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैकि बोर्ड परीक्षा से पहले सभी छात्रों से बातचीत करके उनकेमन में उठ रहे परीक्षा के प्रति सभी सवालों, मानसिक तनाव और धारणाओं उसका निवारण कियाजासके जिससे वे चिंतामुक्त होकर परीक्षा दे सकें और उसमें सफलता प्राप्त कर सके बोर्ड परीक्षा से पहले बातचीत करने से छात्रों के मन में किसी भी प्रकार का भय नहीं रहेगा जिससे वे अच्छे से परीक्षा दे सकेंगे.
कार्यक्रम का नाम | परीक्षा पे चर्चा |
किसने शुरू किया | पीएम नरेंद्र मोदी ने |
विभाग | शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार |
उद्देश्य | छात्रों के तनाव को सफलता में बदला |
लाभार्थी | बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र |
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 12 जनवरी 2024 |
आफिशियल वेबसाइट | https://innovateindia.mygov.in/ |
परीक्षा पे चर्चा सर्टिफिकेट डाउनलोड | डाउनलोड |
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों की चयन प्रक्रिया
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता में भाग लेना होता है और उसे पास करना होता हैइस कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावक भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं और प्रधानमंत्री जी से बातचीत कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें एनसीईआरटी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं.
जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता में भाग लेना होता है और उसे पास करना होता है इस कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावक भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं और प्रधानमंत्री जी से बातचीत कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें एनसीईआरटी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से संबंधित तथ्य
- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2018 में की गयी थी.
- वर्ष 2024 में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सातवाँ संस्करण है.
- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के तनाव को सफलता में बदलना है.
- कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
- इस कार्यक्रम के लिए 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को चुना जाएगा.
- चुने गए लोगों को परीक्षा पे चर्चा किट उपहार में प्रदान की जाएगी.
- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है.
- वर्ष 2023 में कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था.
- अनुमान लगाया जा रहा है की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को 2024 में तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली के टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा.
- 2024 मेंकार्यक्रम के आयोजन की तिथि के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.
- कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर भी किया जाएगा.
शौचालय सूची 2024 ऑनलाइन चेक करें
परीक्षा पे चर्चा 2024 में ऑनलाइन नामांकन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको परीक्षा पे चर्चा 2024 की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद क्लिक हियर परीक्षा पे चर्चा 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पार्टिसिपेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं.
- इसके बाद रजिस्ट्रार नाऊ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी प्रकार की जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद अधिकतम 500 शब्दों में अपने सवाल को दर्ज करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी जिसे सुरक्षित रखना होगा.
- इस प्रकार आप परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और गतिविधियों में भाग ले सकते हैं.