Nrega Job Card List 2024 (State Wise): नरेगा कार्ड की नई लिस्ट में नाम चेक करें

Nrega Job Card List: भारत सरकार द्वारा जनता को लाभ और सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 शुरू किया गया है इसे मनरेगा भी कहते हैं इस योजना के तहत कार्य करने वाले ग्रामीण श्रमिकों और मजदूरो को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए जाते हैं जिसके लिए उन्हें आवेदन करना होता है जिन लोगों ने मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था उनकी लिस्ट जारी की जा चुकी है इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Nrega Job Card List
Nrega Job Card List

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जारी की जा चुकी है जिन लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था कि वे महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं जिन लोगों का नाम लिस्ट में होगा उन्हें मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाएगा और उन्हें 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा जिसके लिए उन्हें ₹221 से लेकर 357 रुपए तक वेतन प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा हर राज्य के हिसाब से प्रतिदिन का वेतन अलग अलग हो सकता है मनरेगा जॉब कार्ड में किसी परिवार के प्रत्येक सदस्यों का संपूर्ण विवरण होता है.

Ayushman Card List Me Naam Kaise Dekhe 2024

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करना है रोजगार मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी साथ ही वे आत्मनिर्भर बनेंगे सभी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे जिससे उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है जिससे लोगों को घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन लिस्ट चेक करने की सुविधा प्रदान की जा रही है इससे लोगों के समय की बचत होगी और बिना किसी अन्य की सहायता के वे स्वयं ही लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डिटेल्स

योजना का नाममनरेगा
किसने शुरू कीभारत सरकार ने
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उद्देश्यबेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थीसंस्थागत एवं शहरी ग्रामीण गरीब सचिवालय
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in

मनरेगा जॉब कार्डलिस्ट 2024 के लाभ एवं विशेषतायें

  • देश में बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना शुरू की गई है.
  • मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा.
  • मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाएगा.
  • मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी की गई.
  • मनरेगा जॉब कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के सभी प्रकार का डाटा उपलब्ध होता है.
  • जिन लोगों का नाम लिस्ट में होगा उन्हें 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा.
  • कार्य के लिए उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ग्राम पंचायत स्तर पर ही उन्हें कार्य उपलब्ध कराया जाएगा.
  • बेरोज़गारों को कार्य मिलेंगे जिसके बदले उन्हें वेतन दिया जाएगा इससे वे आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनेंगे.

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना क्या है?

मनरेगा जॉब कार्ड के तहत प्रदान किए जाने वाले कार्य

जिन लोगों का मनरेगा जॉब कार्ड बना है उन्हें मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा इस योजना के तहत आवास निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य, भवन निर्माण, नहर और जलाशय  निर्माण आदि को शामिल किया गया हैइन सभी कार्योंमें मनरेगा कार्डधारकों को रोजगार प्रदान किया जाता है.

मनरेगामें सैलरी का भुगतान कैसे होता है?

मनरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले सभी श्रमिकों के सभी प्रकार के दस्तावेज मांगे जाते हैं जिससे कार्य करने वाले व्यक्ति का सभी प्रकार का डाटा सरकार के पास मौजूद होता है कार्य करने के पश्चात् प्रदान की जाने वाली सैलरी को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाता है जिन मनरेगा कार्डधारकों उसका खाता नहीं होता उनका खाता खोल दिया जाता है.

पीएम उज्ज्वलता योजना लिस्ट 2024

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • 18 वर्ष के ऊपर का व्यक्ति ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है.
  • आवेदक राशन कार्ड धारक होना चाहिए.

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

मनरेगा जॉब लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद जॉब कार्ड के सेक्शन में ग्राहक रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप अपना स्टेट सेलेक्ट करना करें.
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लाक, पंचायत आदि दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करते ही आपके सामने मनरेगा जॉब कार्ड के लाभार्थियों की सूची आ जाएगी.
  • आपको अपने नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपका जॉब कार्ड ओपन हो जाएगा चाहे तो आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

मनरेगा जॉब कार्ड 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद डेटा एंट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद स्टेट की लिस्ट दिखेगी जिनमें से आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, तहसील, बिल्डर की पहचान और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको पंजीकरण एवं जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा इसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे और सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आपका नामांकन हो जायेगा

मनरेगा नामांकन का स्टेटस कैसे चेक करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद पारदर्शिता और जवाबदेही के तहत रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद न्यू पेज पर आप जिससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 के तहत भुगतान की जांच करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद रिपोर्ट सेक्शन में राज्य के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद न्यू पेज ओपेन होगा जिसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लाक, पंचायत का चयन करना होगा और प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट आ जाएगी.
  • आपको अपने नाम के आगे दिये गए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद मनरेगा जॉब कार्ड के जरिए आप जिन व्यवसायों में काम करते थे उसकी लिस्ट आ जाएगी.
  • जिस कार्य के भुगतान के बारे में आप जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करना होगा.
  • न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको प्रयुक्त मास्टर रोल के आगे लिखी हुई संख्या पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद संबंधित जानकारी आपको प्राप्त हो जाएंगे.

मनरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें

  • जॉब कार्ड नंबर खो जाने की स्थिति में उसे पुनः प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले मनरेगा योजना की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद जॉब कार्ड सेक्शन में रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद स्टेट सेलेक्ट करना होगा और फिर वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का चयन करना होगा.
  • प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद सभी मनरेगा कार्ड धारकों की लिस्ट आ जाएगी जिनमें से आपको अपने नाम के साथ दिए गए नम्बर पर क्लिक करना होगा.
  • न्यू पेज ओपेन होगा जिसमे आपको अपना संपूर्ण विवरण दिखेगा और मनरेगा जॉब कार्ड नंबर भी प्राप्त हो जाएगा.

मनरेगा जॉब कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे दर्ज करें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद पंचायत GP/PS/ZP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको डेटा प्रविष्टि के समक्ष दिए गए भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेट सेलेक्ट करने के बाद आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, यूज़र आईडी, पासवर्ड आदि दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपेन होगा जिसमे बैंक से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इस प्रकार आप अपने मनरेगा जॉब कार्ड से अकाउंट नंबर दर्ज कर सकेंगे.

मनरेगा जॉब कार्ड से अकाउंट नंबर लिंक करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद सोशल एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद सोशल एडिट के लिए डाउनलोड फॉर्मेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद स्टेट की लिस्ट दिखेगी जिसमें से आपको अपने स्टेट को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद वित्तीय वर्ष, जिला, पंचायत, सोशल एडिट कैलेंडर को दर्ज करना होगाऔर काम करने की तिथि दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमे दस्तावेज 3- पेमेंट टू वर्कर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद लाभार्थियों की लिस्ट दिखेगी जिसमें से आपको अपने नाम के आगे क्लिक करके खाता नंबर देना होगा.
  • इस तरह आप मनरेगा जॉब कार्ड से अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं.
  • खाता नंबर पर क्लिक करके आपका खाता किस बैंक में है यह भी चेक कर सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट देशभर में रहने वाले आवेदक परिवारों के लिए उपलब्ध है। आप अपने राज्य को चुनकर आवश्यक जानकारी भरकर न्यू लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

State NameJob Card Details
Andhra Pradeshयहां विवरण देखें
Arunachal Pradeshयहां विवरण देखें
Assamयहां विवरण देखें
Biharयहां विवरण देखें
Chandigarhयहां विवरण देखें
Chhattisgarhयहां विवरण देखें
Dadra and Nagar Haveliयहां विवरण देखें
Daman and Diuयहां विवरण देखें
Goaयहां विवरण देखें
Gujaratयहां विवरण देखें
Haryanaयहां विवरण देखें
Himachal Pradeshयहां विवरण देखें
Jammu and Kashmirयहां विवरण देखें
Jharkhandयहां विवरण देखें
Karnatakaयहां विवरण देखें
Keralaयहां विवरण देखें
Lakshadweepयहां विवरण देखें
Madhya Pradeshयहां विवरण देखें
Maharashtraयहां विवरण देखें
Manipurयहां विवरण देखें
Meghalayaयहां विवरण देखें
Mizoramयहां विवरण देखें
Nagalandयहां विवरण देखें
Odishaयहां विवरण देखें
Pondicherryयहां विवरण देखें
Punjabयहां विवरण देखें
Rajasthanयहां विवरण देखें
Sikkimयहां विवरण देखें
Tamilnaduयहां विवरण देखें
Telganaयहां विवरण देखें
Tripuraयहां विवरण देखें
Uttar Pradeshयहां विवरण देखें
Uttrakhandयहां विवरण देखें
West bangalयहां विवरण देखें
Ladakhयहां विवरण देखें

राज्यवार नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट 2024 Statistics

State/Union territory nameActive workersTotal workersPercentage
अंडमान और निकोबार13,88950,80427.34
आंध्र प्रदेश99,82,3481,95,41,72451.08
असम    56,52,8711,11,29,53550.79
बिहार        92,66,8893,25,67,19628.45
छत्तीसगढ़        72,50,1541,00,53,45672.12
दादरा और नगर हवेली        032,8700.00
गोवा           6,23049,65012.55
गुजरात     28,37,82798,36,77928.85
हरियाणा  8,74,81021,49,69740.69
हिमाचल प्रदेश13,47,51427,48,05049.04
जम्मू और कश्मीर15,37,06923,40,49965.67
झारखंड     44,29,9791,13,71,69338.96
कर्नाटक  83,50,2251,77,68,10047.00
केरल           27,05,96363,53,88042.59
लक्षद्वीप        18616,1711.15
मध्य प्रदेश1,08,45,7271,72,11,83063.01
महाराष्ट्र     66,41,2732,69,96,61124.60
मणिपुर     6,91,42510,59,09665.28
मेघालय     8,73,03812,43,51470.21
मिज़ोरम  2,08,0452,23,95792.90
नागालैंड           5,04,0047,53,36666.90
ओडिशा        73,50,8051,79,67,83140.91
पुदुच्चेरी     64,7391,55,86341.54
पंजाब        15,92,46332,38,58349.17
राजस्थान           1,39,86,3222,64,68,85052.84
सिक्किम  92,2951,42,50864.76
तमिलनाडु           91,05,0071,33,48,26768.21
त्रिपुरा           9,81,90611,70,52583.89
उत्तर प्रदेश1,64,62,5213,33,43,44649.37
उत्तराखंड        11,85,05421,32,03655.58
पश्चिम बंगाल1,66,19,8153,39,77,03048.91

Helpline Number

नरेगा जॉब हेल्पलाइन नंबर 1800111555/9454464999 पर संपर्क करके जानकारी और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment