उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना क्या है?

कन्या सुमंगला योजना 2023: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए तरह तरह की योजनाएं शुरू की जा रही है उन्हीं में से एक है ‘कन्या सुमंगला योजना’, और ये नारा तो आप सबको पता है ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ और ये नारा हमारे देश की बेटियों को जागरूक करने के लिए है और यही कारण है कि आज हमारे देश में बेटियों के प्रति पहले से ज्यादा जागरूकता आयी है सरकार द्वारा बेटियों को उज्वल भविष्य के लिए उनके पालन, पोषण, शिक्षा और विवाह के लिए तरह तरह की योजनाएं समय समय पर लाई जाती है.

इसे भी पढ़े: यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 रजिस्ट्रेशन

अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए राज्य की बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत बेटियों को पढ़ाया लिखाया जाएगा और इस काबिल बनाया जाएगा कि वे आगे चलकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके, इसके साथ ही देश के निर्माण में भी अपनी भूमिका निभा सके, तो अगर आप भी कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहती है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कन्या सुमंगला योजना क्या है? इसके लिए योग्यता, इसमें आवेदन करने के लिए दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया क्या होती है आदि.

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2022 23 डिटेल्स

विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
योजनाकन्या सुमंगला योजना 2023
उद्देश्यउत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाना और उनके भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना
वर्तमान साल2023
योजना के लिए सरकार का बजट1200 करोड़ रुपये
योजना शुरू की गई25 अक्टूबर 2019
राशि कितनी किश्तों में दी जाएगी6 किस्तों में
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए यूपी कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई लिए आर्थिक मदद करना है इस योजना के अंतर्गत कुल 15,000 रुपये की राशि लड़कियों को दी जाएंगी जो बच्ची जन्म के लिए से लेकर उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक शिफ्ट वाइज दी जाएगी.

इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

इसे कुल छह किश्तों में दिया जाता है उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कुल 1200 करोड़ रुपए के बजट को निर्धारित किया गया है और अब तक इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की लगभग 9.92 लाख बेटियों को लाभ दिया गया है साल 2022 में ही इस योजना के अंतर्गत 1.01 लाख महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है.

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है जिससे गरीब घर की बेटियों को उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए आर्थिक मदद दी जा सके इसके अलावा अन्य लाभ भी जिसके बारे में आपको डिटेल में नीचे बताया गया है.

  • इस योजना के अंतर्गत जिन बेटियों का जन्म 1 अप्रैल 2019 या फिर उसके बाद हुआ है उन्हें उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिलेगा पहली किस्त कन्या के जन्म के समय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है.
  • उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना की दूसरी किस्त बेटी के टीकाकरण के समय मिलती है.
  • कक्षा 6 में एडमिशन लेने पर बेटी को ₹3000 की किस्त दी जाती है.
  • उसके बाद कक्षा आठ में एडमिशन लेने पर बेटी को ₹5000 की किस्त बैंक अकाउंट में दी जाती है.
  • दसवीं पास करने पर ₹7000 की किस्त बेटी को दी जाएगी.
  • 12वीं पास करने पर बेटियों को ₹8000 की किस्त दी जाती है.
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बेटियों को 21 साल पूरे होने पर उनके विवाह के लिए ₹2,00,000 आर्थिक मदद मिलती है.

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए योग्यता

  • उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होनी चाहिए.
  • उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का लाभ केवल एक परिवार में केवल दो ही बेटियां ले सकती है.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • किसी परिवार ने बेटी को गोद लिया है तो वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत दिए गए नियमों के अनुसार उस परिवार की दो और लड़कियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • अगर किसी परिवार में दो जुड़वा बेटियां हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा तो ऐसे में इस परिवार तीन बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा अर्थात दो जुड़वां बेटियों को और एकल बेटी को इस योजना का लाभ मिलेगा.

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये सभी दस्तावेज होने जरूरी हैं-

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • बेटी गोद लेने का प्रमाण पत्र अगर गोद लिया है तो
  • अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि.

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और इसमें अपना ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर अपना आवेदन कर सकते हैं-

  • उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को आप करने सुमंगला योजना के पोर्टल / खंड विकास अधिकारी / जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में बिलकुल फ्री में ले सकते हैं.
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भरकर जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप जिला परिवीक्षा अधिकारी / खंड विकास अधिकारी / SDM के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

इस तरह से आप इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं.

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसमें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं लेकिन यहाँ पर हम आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जिसे स्टेप बाइ स्टेप नीचे समझाया गया है-

  • उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है या फिर आप इस लिंक https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर क्लिक करें सकते हैं
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा वहाँ पर आपको Citizen Service Portal का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने ‘यहाँ रजिस्ट्रेशन करें’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है अब आपके सामने इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा
  • अब वहाँ पर आपको कुछ नियम दिखेंगे आपको I Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी जैसे आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, माता पिता का आधार नंबर, पता आदि ये सभी डिटेल्स आपको भरना है
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको OTP को डालकर इसे सत्यापित कर लेना है
  • ओटीपी डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसे आप MKSY 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • अब MKSY पोर्टल पर Login करके आपको दी गई यूज़र आईडी, पासवर्ड और कच्चा कोड डालकर Sign in कर लेना है.
  • उसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा पूछी गई सभी जानकारीयों को भरना है और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है.
  • उसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर देना है आप चाहे तो भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी भी प्रिंट करके निकाल सकते हैं.

इस तरह से आप उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का अन्य सवाल हैं तो आप हमे कॉमेन्ट कर सकते हैं.

Leave a Comment