सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य नागरिको को आर्थिक सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होता है इसी क्रम में बिहार की राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत उन बीपीएल परिवार के नागरिको को लाभ प्रदान किया जाएगा जो 10 वर्ष से ज्यादा की अवधि से बिहार में निवास कर रहे हैं.
इस योजना के तहत यदि लाभार्थी के परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो उसके संबंधी को ₹3000 की आर्थिक सहायता मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए प्रदान की जाएगी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान इसलिए आर्टिकल को अंत तक बस जरूर पढ़ें.
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2024
समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का संचालन किया जाता है आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बीपीएल परिवार के लोग अपना दैनिक जीवन ही बड़ी मुश्किल से गुजारते हैं ऐसे में यदि उनके परिवार में किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए उनके पास इतना धन नहीं होता हैकिवे पूरे विधि विधान के साथ अंतिम प्रक्रिया संपन्न कर सके इसलिए कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना को शुरू किया गया है.
इस योजना के तहत वर्ष 2014 तक लाभार्थियों को ₹1500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी लेकिन अब बिहार सरकार द्वारा बीपीएल परिवार के मृतक सदस्य के अंतिम संस्कार के लिए ₹3000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है बिहार सरकार द्वारा पहले से ही प्रत्येक पंचायत को ₹15,000 की धनराशि प्रदान की जाती है जिससे मृत्यु के पश्चातमृतक के परिवार को सहायता राशि प्रदान की जा सके.
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना डिटेल्स
योजना का नाम | कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना |
---|---|
किसने शुरू की | बिहार सरकार ने |
सम्बन्धित विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | बिहार के बीपीएल परिवार |
उद्देश्य | अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ की धनराशि | ₹3000 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://esuvidha.bihar.gov.in/ |
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के लोग जो बीपीएल परिवार के अंतर्गत आते हैं उन्हें उनके परिवार केकिसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता के रूप में ₹3000 की एकमुश्त धनराशि प्रदान करना है इस योजना का लाभ प्राप्त करके बीपीएल परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी जिससे वे मृतक का अंतिम संस्कार बिना किसी समस्या के कर सकेंगे.
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित की जाती है.
- इस योजना के तहत सिर्फ बीपीएल परिवार को लोगों को ही लाभ प्रदान किया जाता है.
- इस योजना के तहत यदि बीपीएल परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो मृतक के निकटतम संबंधी को ₹3000 की धनराशि प्रदान की जाती है.
- आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक अकाउंट में प्रदान की जाती है.
- इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता मृत्यु के पश्चात मृतक के अंतिम संस्कार के लिए दी जाती है.
- इस योजना के तहत वर्ष 2014 तक सहायता राशि ₹1500 प्रदान की जाती थी किंतु कुछ समय बाद इस धनराशि को बढ़ाकर ₹3000 कर दिया गया है.
- 2021 में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत लगभग 152567 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है.
- इस योजना के तहत पहले से ही हर पंचायत में ₹1500 की धनराशि भेज दी जाती है जिससे पांच परिवारों को लाभ प्रदान किया जा सके.
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के लिए पूर्व से ही नगर पंचायत में 30,000, नगर परिषद में ₹60,000,और नगर निगम में ₹90,000 की धनराशि भेज दी जाती है.
- बिहार के गरीब परिवार के लोगों को इस योजना से बहुत ही राहत मिली है.
- यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा.
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होऔर बिहार राज्य में 10 वर्ष से निवास कर रहा हो
- इस योजना के तहत सिर्फ बीपीएल परिवार के लोग ही आवेदन कर सकते हैं
- इस योजना के तहत मृतक की उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है
- मृतक का आधार कार्ड
- मृत्यु प्रमाणपत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- लाभार्थी का वोटर आईडी कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2024 के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को नगर निगम कार्यालयया नगर परिषद कार्यालय या फिर पंचायत कार्यालय से संपर्क करना होगा.
- कार्यालय से संबंधित अधिकारी से मिलकरकबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का एप्लीकेशन फार्म प्राप्त करना.
- इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने होंगे.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को उसी कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा ई सुविधा पोर्टल की वेबसाइट पर दस्तावेज सहित एप्लीकेशन फॉर्म अपलोड कर दिया जाएगा.
- इसके बाद कुछ ही दिनों में लाभ ही धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.
- इस प्रकार आप इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आवेदक को बिहार की ई सुविधा सामाजिक सुरक्षा निदेशालय समाज कल्याण विभाग की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद कई सारी योजनाओं की लिस्ट ओपन होंगी जिसमें से आपको कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपेन होगा जिसमें पूछी गई जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
- सभी जानकारीयों को पुनः चेक करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.