Education – Uttar Pradesh Breaking https://www.uttarpradeshbreaking.in Uttarpradeshbreaking Sat, 18 Nov 2023 09:46:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.uttarpradeshbreaking.in/wp-content/uploads/2025/01/cropped-uttarpradeshbreakinglogo-32x32.jpg Education – Uttar Pradesh Breaking https://www.uttarpradeshbreaking.in 32 32 218820134 RPSC RAS 2021 Final Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा का चयन परिणाम जारी किया है, इसे देखें और चेक करें। https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/rpsc-ras-2021-final-result-3603.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/rpsc-ras-2021-final-result-3603.html#respond Sat, 18 Nov 2023 09:46:18 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3603 RPSC RAS 2021 Final Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस 2021 के फाइनल परिणाम की घोषणा की है, जिसमें साक्षात्कार राउंड 6 नवंबर से 17 नवंबर 2023 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। नतीजों को देखने के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर जाएं, और वहां से पीडीएफ भी डाउनलोड किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना क्या है? 

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। RPSC RAS 2021 Final Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम जारी किया है। आरपीएससी ने नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर की है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर नतीजों की जाँच करें। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए सरल स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके भी नतीजों की जाँच कर सकते हैं।

RPSC RAS 2021 Final Result
RPSC RAS 2021 Final Result

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके करें नतीजों की जांच

 

आधिकरिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

 

इस संदर्भ में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे जाँच सकते हैं। आयोग ने फाइनल चरण, अर्थात साक्षात्कार राउंड का आयोजन 6 नवंबर से 17 नवंबर, 2023 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। अब नतीजों का भी घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा के संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सिफारिश की जाती है।

RPSC RAS 2021 Final Result: राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

आरपीएससी आरएएस परिणाम की जाँच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी आरएएस 2021 अंतिम परिणाम लिंक पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकते हैं। पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

इसे भी पढ़े: Uttar Pradesh Awas Vikas Yojana: उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना 2023 क्या है?

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/rpsc-ras-2021-final-result-3603.html/feed 0 3603
PET एग्जाम क्या है? | PET एक्सम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-pet-exam-in-hindi-3312.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-pet-exam-in-hindi-3312.html#respond Tue, 31 Oct 2023 10:46:09 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3312 Upsssc यानी “Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission” जिसका हिंदी मतलब “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” होता है यह एक सिविल जॉब की परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था है Group C एवं d पदों की नियुक्ति के लिए Upsssc प्रत्येक वर्ष PET EXAM (Preliminary Eligibility Test)आयोजित करता है प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा पास करके आप सीधे किसी भी पोस्ट की मेन परीक्षा में बैठ सकते है| यह परीक्षा ऑफलाइन होती है इसके आवेदन के लिए 10वी पास होना आवश्यक है.

इसे भी पढ़े: NEET एग्जाम क्या है? 

PET क्या है? (What is PET Exam in Hindi)

यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है| इसका हेड क्वार्टर लखनऊ में है| आवेदकों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए upsssc अधिकारीयों द्वारा हर वर्ष उत्तर प्रदेश प्री एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाता है| यह परीक्षा स्कोर करने के बाद आपको सर्टिफाइड कर दिया जाता है|एक बार परीक्षा पास करने के बाद एक वर्ष तक अभ्यार्थियो को दोबारा प्री परीक्षा नहीं देनी पड़ती| अभ्यार्थी सीधे  किसी भी पोस्ट की मेन परीक्षा में बैठ सकता है| आवेदन के लिये उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विद्यालय से 10वी पास होना आवश्यक है| जिन्होंने 12 या उससे भी उच्च शिक्षा प्राप्त की है वो भी वो भी इसमें भाग ले सकते है| 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है| ये एग्जाम ऑफलाइन होता है जिसमे 2 घंटे में 100 प्रश्न हल करने होते है प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है|

What is PET Exam in Hindi
What is PET Exam in Hindi

Pet में आवेदन के लिए फीस कितनी पड़ती है?

PET EXAM के आवेदन के लिए सामान्य /ओबीसी को 185 रुपये, एससी/एसटी को 95 रुपये, और दिव्यांग को 25 रुपये की राशि का भुगतान करना होता है|

PET एक्सम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

पेट एग्जाम के आवेदन के लिए कम से कम 10 वी पास होना आवश्यक है और 18 से अधिक तथा 40 से कम आयु होनी चाहिये|

PET का प्रमाण पत्र वैधता कितनी होती है?

pet स्कोरकार्ड 1 साल के लिए मान्य होगा| एक साल तक अभ्यार्थी को किसी भी परीक्षा में बैठेने के लिए फिर से प्री परीक्षा नहीं देनी होगी सीधे मेन परीक्षा में बैठ सकता है|

PET एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

यह परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमे 100 हल करने होते है प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है| जिसमे प्रत्येक क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाते है|

इसे भी पढ़े: डॉक्टर कैसे बने?

आज आपने क्या सीखा?

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PET एग्जाम से संबंधित पूरी जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-pet-exam-in-hindi-3312.html/feed 0 3312
यूपीएससी क्या है? | What is upsc exam in Hindi https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-upsc-exam-in-hindi-3308.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-upsc-exam-in-hindi-3308.html#respond Sun, 29 Oct 2023 14:49:14 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3308 आज के टाइम में बहुत सारे स्टूडेंट्स यूपीएससी की तैयारी कर रहे होंगे या फिर करने के बारे में सोच रहे होंगे लेकिन यूपीएससी की तैयारी करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आखिर यूपीएससी होता क्या है इसकी भर्ती प्रक्रिया कैसे होती है उसका सिलेबस क्या होता है और कौन कौन से पदों पर यूपीएससी एग्जाम कंडक्ट करती है इसके लिए कौन कौन अप्लाइ कर सकता है और अप्लाई कैसे किया जाता है तो अगर आप भी ऐसे स्टूडेंट है जो यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

इसे भी पढ़े: NEET एग्जाम क्या है? 

यूपीएससी का पूरा नाम क्या होता है?

यूपीएससी का पूरा नाम होता है यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं ये एक केंद्रीय संस्था है जो कि सिविल सर्विस का एग्जाम करवाती है इसके अंतर्गत टोटल 24 पदों पर एग्जाम करवाया जाता है जिन्हें अलग अलग तीन सर्विसेज में बांटा गया है

What is upsc exam in Hindi
What is upsc exam in Hindi

ऑल इंडिया सिविल सर्विस

इसके अंतर्गत तीन पद आते हैं-

  • इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS)
  • इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और
  • इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS)

ग्रुप ए सिविल सर्विस या सेंट्रल सर्विसेज़

ग्रुप ए सिविल सर्विसेज़ के अंतर्गत 16 पद आते हैं-

  • इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS)
  • इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (IAAS)
  • इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस (ICAS)
  • इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS)
  • इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस (IDAS)
  • इंडियन डिफेंस स्टेट सर्विस (IDES)
  • इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस (IIS)
  • इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी सर्विस (IOFS)
  • इंडियन कम्यूनिकेशन फाइनैंस सर्विस (ICFS)
  • इंडियन पोस्टल सर्विस (IPOS)
  • इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस (IRAS)
  • इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (IRPS)
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)
  • इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS)
  • इंडियन ट्रेड सर्विस (ITS)
  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF).

ग्रुप बी सिविल सर्विसेज़ या स्टेट सर्विसिस.

ग्रुप बी सिविल सर्विसेज़ के अंतर्गत पांच पद आते हैं-

  • आर्म्ड फोर्स हेडक्वार्टर सिविल सर्विस
  • दिल्ली. अंडमान & निकोबार आइसलैंड, लक्षद्वीप, दमन इस & Diu दादरा ऐंड नगर हवेली पुलिस सर्विस
  • दिल्ली. अंडमान & निकोबार आइसलैंड, लक्षद्वीप, दमन & Diu दादरा & नगर हवेली पुलिस सर्विस
  • पुडुचेरी सिविल सर्विस
  • पुडुचेरी पुलिस सर्विस.

तो इस तरह ये टोटल 24 होते हैं जिसके लिए यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम कंडक्ट करती है जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट की रैंक के अनुसार उन्हें पद आवंटित किए जाते हैं.

यूपीएससी के लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

यूपीएससी एग्जाम के लिए जनरल कैटगरी के कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमें ओबीसी वालो को 3 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार ओबीसी वालो की आयु सीमा 21 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए और एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार एससी एसटी वालों की आयु सीमा 21 से 37 साल के बीच में होनी चाहिए और इसी के साथ ही कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना ज़रूरी होता है फिर चाहे उसने बीए, बीएससी, बीटेक, बीकॉम, बीबीए आदि में से कोई भी कोर्स किया है और किसी भी विषय में किया है सभी कैंडिडेट इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं बस जनरल कैटगरी वाले कैंडिडेट इस एग्जाम को अपनी आयु सीमा यानी 21 से 32 साल तक सिर्फ छह बार दे सकते हैं ओबीसी वाले 21 से 35 साल तक केवल दो बार दे सकते हैं जबकि एससी एसटी वालों के लिए कोई लिमिट नहीं होती वे 21 से 37 साल के बीच में जितनी बार चाहें यह एग्जाम दे सकते हैं.

यूपीएससी की भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू लिया जाता है.

प्रारंभिक परीक्षा

इसमें दो पेपर होते है पहला पेपर जनरल स्टडीज़ का जिसमें 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं सभी विकल्पीय प्रश्न होते हैं और यह 2 घंटे का पेपर होता है दूसरा होता है सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट का जो की क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसके नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते इसमें 200 नंबर के 80 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें भी जब भी बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और यह 2 घंटे का पेपर होता है.

जनरल स्टडीज़

इसमें विज्ञान, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, समायिकी, अर्थशास्त्र सरकारी नीतियाँ और पहलू, संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, राजनीति, भूगोल, आधुनिक इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, कला और संस्कृति, आजादी के बाद का इतिहास आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

सिविल सर्विस ऐप्टिट्यूड टेस्ट

इसमें गणित (जिसमें अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित और सांख्यिकी) अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य बौद्धिक योग्यता, लॉजिकल एंड ऐनलिटिक एबिलिटी, डिसीज़न मेकिंग ऐंड प्रॉब्लम सॉल्विंग, कंप्रेहेन्सिव आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

मुख्य परीक्षा

इसमें 9 पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है इसमें लैंग्वेज के दो पेपर होते है एस्से, जनरल स्टडीज़ वन, जनरल स्टडीज़ टु, जनरल स्टडीज़ थ्री, जनरल स्टडीज़ फ़ोर और दो ऑप्शनल पेपर पेपर वन और पेपर टू होते हैं

लैंग्वेज

इसके दो पेपर में अंग्रेजी का पेपर कंपलसरी होता है और दूसरा कोई भी लैंग्वेज आप चूज कर सकते हैं दोनों 300-300 नंबर के पेपर होते हैं और इनकी समय अवधि भी 3-3 घंटे होती है.

एस्से

इसके बाद एस्से राइटिंग का 300 नंबर का पेपर होता है जिसमे 3 घंटे का समय दिया जाता है इसमें साहित्य और संस्कृति, सामाजिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र, विज्ञान पर्यावरण और प्रौद्योगिकी, आर्थिक क्षेत्र, कृषि उद्योग एवं व्यापार, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, प्राकृतिक आपदाएं, राष्ट्रीय विकास योजनाएं और परियोजनाएं आदि से संबंधित किसी भी टॉपिक पर एस्से लिखना होता है.

जनरल स्टडीज़ वन, जनरल स्टडीज़ टू और जनरल स्टडीज़ थ्री

ये एग्जाम 250 250 नंबर के होते हैं और इसमें भी 3 घंटे का समय दिया जाता है इनमें भारतीय इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक), भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारतीय संस्कृति, विश्व भूगोल, भारतीय भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटित वर्तमान घटनाएँ, भारतीय कृषि व्यापार और वाणिज्य, भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, जीवन शैली, सामाजिक रीती रिवाज आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

जनरल स्टडीज़ फ़ोर

इसके पेपर में एथिक से प्रश्न पूछे जाते हैं और यह भी 250 नंबर का होता है.

दो ऑप्शनल पेपर: पेपर वन और पेपर टू

ये भी 250 250 नंबर के होते हैं और इसमें भी 3 घंटे का समय दिया जाता है इसमें टोटल 29 सब्जेक्ट होते हैं जिसमें कैंडिडेट को कोई एक सब्जेक्ट चूज करना होता है और उसी में से प्रश्न पूछे जाते हैं.

इंटरव्यू

मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया जाता है जो की 275 नंबर का होता है जिसमे आपके बारे में आपकी पढ़ाई के बारे में आदि किसी भी विषय में प्रश्न पूछा जा सकता है.

यूपीएससी के लिए अप्लाई कैसे करेंगे?

इसके लिए आपको upsnonline.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा अब वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा और यहाँ पर आपको सभी लेटेस्ट वेकैंसीज़ और रिज़ल्ट आदि की सभी जानकारी मिल जाएगी जिन पर क्लिक करके आप उनके बारे में पढ़ सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: डॉक्टर कैसे बने?

आज आपने क्या सीखा?

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको यूपीएससी क्या है इससे संबंधित पूरी जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-upsc-exam-in-hindi-3308.html/feed 0 3308
NEET एग्जाम क्या है? | NEET एग्जाम पैटर्न क्या है https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/neet-kya-hota-hai-3290.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/neet-kya-hota-hai-3290.html#respond Thu, 26 Oct 2023 07:27:00 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3290 NTA  यानी National Testing Agency एक ऐसी संस्था है जो उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाए आयोजित कराती है| इसे सोसायटी पंजीकरण अधिनियम ,1860 के तहत स्थापित किया गया था.

इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना क्या है? 

NEET के entrance को भी इसी NTA संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसके लिए उम्मीदवार को 12वी में physics, chemistry, biology विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. फिर NEET प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार के मार्क्स के हिसाब से NEET के द्वारा सरकारी कॉलेज दिया जायेगा, जिससे कम फीस में आप कोर्स पूरा करके डाक्टर बन सकते है ये परीक्षा वर्ष में सिर्फ एक बार ही होती है.

NEET क्या है? (What is NEET in Hindi)

NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance Exam होता है जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा” कहते है किन्तु NEET शब्द प्रचलन में अधिक है NEET के entrance को  NTA संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है, NEET प्रवेश पारीक्षा उत्तीर्ण करके आप government कालेज से कोर्स करके डाक्टर बन सकते है, जिसके लिए उम्मीदवार को 12वी में 50% मार्क्स के साथ physics, chemistry, biology विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

neet kya hota hai
neet kya hota hai

ये परीक्षा साल में सिर्फ एक बार ही होती है NEET का exam ऑफलाइन होता है और सिर्फ 17 वर्ष से अधिक तथा 25 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति ही इसके लिए आवेदन कर सकते है. नीट परीक्षा का प्राथमिक उद्देश्य MBBS और BDS पाठ्यक्रमो में प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है. जिसके तहत देश में मौजूद कई मेडिकल परीक्षाओ को हटाने केलिए NEET परीक्षा शुरू की गयी थी.  “आल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट” को CBSE और मेडिकल काउन्सिल ऑफ़ इंडिया (MCI) ने शुरू किया.

NEET प्रवेश परीक्षा के लिये योग्यता क्या होनी चाहिए?

नीट के आवेदन के लिए आपको 12वी की परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास करनी होगी साथ ही मेडिकल के subject भी होने चाहिए| तभी आप नीट का एग्जाम दे सकते है.

NEET प्रवेश परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या रखी गयी है?

इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक तथा 25 वर्ष से कम होनी चाहिये और उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए यदि उम्मीदवार SC/ST, PH केटेगरी का है तो उसे 30 year तक छूट मिलती है.

NEET आवेदन की फीस कितनी पड़ती है?

General और OBC category के उम्मीदवारों के लिए 1400/- रूपये तथा SC/ST, Ph category के उम्मीदवारों के लिए 750/- रूपये fees भरनी पड़ेगी.

NEET एग्जाम पैटर्न क्या है

यह परीक्षा ऑफलाइन यानि पेन पेपर मोड़ में होती है जो NTA द्वारा आयोजित की जाती है यह परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की होती है जिसमे भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे से 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है जो कुल 720 अंको के होते है.

NEET UG तथा NEET PG में क्या अंतर है?

NEET UGनीट यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट नीट परीक्षा जो MBBS और BDS जैसे लेवल के कोर्स में प्रवेश के लिए ली जाती है.

NEET PG नीट पीजी यानि पोस्ट ग्रेजुएट नीट परीक्षा जो एम.एस. और एम.डी. जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ली जाती है.

आज आपने क्या सीखा?           

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको NEET से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक से रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Uttar Pradesh News: पेंशन रोकने वाले अफसरों पर योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्रवाई, पाए गए दोषी तो खैर नहीं

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/neet-kya-hota-hai-3290.html/feed 0 3290
New Property Law: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रॉपर्टी को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है अब बच्चों को नहीं दिया जाएगा माता पिता की संपत्ति में अधिकार https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/new-property-law-a-new-rule-regarding-property-has-been-implemented-by-the-uttar-pradesh-government-now-children-will-not-be-given-rights-in-the-property-of-their-parents-3199.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/new-property-law-a-new-rule-regarding-property-has-been-implemented-by-the-uttar-pradesh-government-now-children-will-not-be-given-rights-in-the-property-of-their-parents-3199.html#respond Tue, 29 Aug 2023 12:16:46 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3199 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब प्रॉपर्टी को लेकर एक नया नियम जारी किया गया है प्रदेश में केंद्र सरकार का माता-पिता और सीनियर सिटिजन का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत लागू है इसे राज्य में साल 2012 में लागू किया गया था इसे अधिनियम के अंतर्गत साल 2014 में एक नियमावली भी जारी की गयी थी.

प्रदेश में केंद्र सरकार का बूढ़े माता पिता या सीनियर सिटीजन पर अत्याचार करने वाले संतान को संपत्ति से बेदखल करने की प्रक्रिया और आसान बनाया जा रहा है इसके लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माता पिता और वरीष्ठ नागरिको का भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 में संशोधन भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना क्या है?

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के समक्ष संशोधन प्रस्ताव रखने से पहले समाज कल्याण विभाग को अधिक महाधिवक्ता से सलाह लेने के भी निर्देश दिए गए है.

दरअसल आपको बता दें कि प्रदेश में केंद्र सरकार का माता पिता और वरिष्ठ नागरिक को पालन पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 लागू है और इसी साल 2012 में लागू किया गया था इस अधिनियम के अंतर्गत साल 2014 में एक नियमावली भी जारी की गई थी आपको बता दें कि इसके अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता अपने पालन-पोषण अधिग्रहण का भी गठन किया गया है इसके अलावा जिले में डीएम की अध्यक्षता में अपीलीय अधिकरण है.

आयोग ने नियमावली के नियम-22 के बाद तीन और नियम 22-क, 22-ख और 22-ग को बढ़ाने की भी सिफारिश लगाई है जिसमें माता-पिता, वरीष्ठ नागरिको पर ध्यान न रखने वाले बच्चों और रिश्तेदारों को उनकी संपत्ति से बेदखल करने की भी बात कही गई है जिस पर नागरिको का कानूनी अधिकार होता है और इसमें बेदखल के लिए आवेदन प्राधिकरण के समक्ष किया जा सकता है.

प्रस्तावित संशोधन यह है-

माता-पिता, वरीष्ठ नागरिक अपनी संपत्ति से संतानों एवं रिश्तेदारों को बेहतर करने के लिए अधिकरण का आवेदन दे सकते हैं अगर कोई माता-पिता, वरीष्ठ नागरिक स्वयं आवेदन करने में असमर्थ हैं तो कोई संस्था भी उसकी ओर से ऐसा आवेदन दाखिल कर सकती है अधिकरण को यह अधिकार होगा कि वे बेदखल का आदेश जारी कर सके.

अगर कोई व्यक्ति आदेश जारी होने के 30 दिनों के अंदर माता पिता वरीष्ठ नागरिक की संपत्ति से बेदखली आदेश को नहीं मानता है तो अधिकरण उस संपत्ति पर पुलिस की मदद से भी कब्जा कर सकता है उसे इसका पूरा अधिकार होगा.

इसे भी पढ़े: Chief Minister Abhyudaya Yojana 2023: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?

पुलिस भी बेदखली आदेश का पालन कराने के लिए बाध्य होगी अधिग्रहण ऐसी संपत्ति को बुजुर्गों को सौंप देगा जिला मजिस्ट्रेट अगले माह की सात तारीख तक ऐसे मामलों की मासिक रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे ऐसी खबरें आ रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिग्रहण के आदेश के खिलाफ़ वरीष्ठ नागरिक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित आपके लिये अधिग्रहण की अपील भी कर सकते हैं.

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको प्रॉपर्टी लॉ के नए नियमों के बारे में बताया है अगर आपको इससे संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/new-property-law-a-new-rule-regarding-property-has-been-implemented-by-the-uttar-pradesh-government-now-children-will-not-be-given-rights-in-the-property-of-their-parents-3199.html/feed 0 3199
नीट क्या है? | What is NEET in Hindi https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-neet-in-hindi-3144.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-neet-in-hindi-3144.html#respond Mon, 31 Jul 2023 07:51:31 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3144 आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे कोर्सेज होते हैं जिन्हें करने के लिए एग्जाम को पास करना पड़ता है उन्हीं में से एक होता है नीट का एग्जाम, जो कैंडिडेट किसी गवर्नमेंट या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं उन्हें इस एग्जाम को पास करना होता है तो आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स को नहीं पता होगा की नीट होता क्या है.

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको नीट से संबंधित पूरी जानकारी देंगे जैसे कि नीट क्या है नीट का फुल फॉर्म क्या होता है नीट का एग्जाम देने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए और नीट का एग्जाम देने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है तो अगर आप भी नीट का एग्जाम देना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको नीट से संबंधित पूरी जानकारी देंगे.

What is NEET in Hindi
What is NEET in Hindi

नीट का फुल फॉर्म क्या होता है?

नीट का फुल फॉर्म नेशनल इलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट होता है नीट यूजी एक एंट्रेंस एग्जाम है यह एग्जाम उन छात्रों के लिए होता है जो भारत में क्रमश: किसी गवर्नमेंट या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स जैसे की एमबीबीएस और डेंटल कोर्स बीडीएस का अध्ययन करना चाहते हैं.

नीट एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट की आयु कितनी होनी चाहिए

नीट का एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और अखिल भारतीय कोटा की सीटों के अनुसार साथ ही राज्य कोटा की सीटों के लिए भी लागू होता है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आयु सीमा में कुछ वर्षों की छूट दी जाती है.

नीट का एग्जाम देने के लिए शैक्षणिक योग्यता रखी गई है?

नीट में प्रवेश लेने के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का 12वीं में कुल प्रतिशत का योग 50% होना चाहिए छात्रों को 12वीं या समकक्ष परीक्षा के पीसीबी यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो विषयों में न्यूनतम 50% सामान्य छात्रों के होना चाहिए 45% अंक सामान्य श्रेणी के विकलांग छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है तथा 40% अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्राप्त करना जरूरी होता है इन सभी योग्यताओं के साथ ही एक विद्यार्थी नीट की परीक्षा दे सकता है.

नीट की परीक्षा से कौन कौन से कॉलेज में एडमिशन मिलता है?

भारत के तीन मेडिकल कॉलेज एम्स, जेआईपीएमईआर, एएफएमसी को छोड़कर बाकी सभी गवर्नमेंट एवं नॉन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एवं डेंटल कॉलेज में ऐडमिशन सिर्फ और सिर्फ नीट की परीक्षा के आधार पर होता है गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजेस में भारत सरकार का कोटा 50% का होता है जबकि राज्य सरकारों का कोटा 85% का होता है प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज में ऐडमिशन भारत के किसी भी छात्र का हो सकता है इसमें राज्यों का कोटा निर्धारित नहीं होता सभी तरह के कोटा को नीट एग्जाम के द्वारा स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है चाहे वो राज्य सरकार का कोटा हो या फिर केंद्र सरकार का कोटा या फिर कॉलेज प्राइवेट ही क्यों न हो.

इसे भी पढ़े: पावर इंजीनियरिंग क्या है और पावर इंजीनियरिंग कैसे बने?

नीट की परीक्षा के प्रकार क्या है?

नीट दो प्रकार के होते हैं नेट की परीक्षा में पहला प्रकार नीट यूजी और दूसरा नीट पीजी होता है नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एमबीबीएस व बीडीएस अंडर ग्रेजुएट कोर्स में होता है जबकि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन एमएस एमडी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए किया जाता है.

इसे भी पढ़े: इसरो में जाब कैसे पाएं?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको नीट एग्जाम से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका इस से रिलेटेड या किसी अन्य टॉपिक से रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-neet-in-hindi-3144.html/feed 0 3144
बीसीए क्या है? | What is BCA in Hindi https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-bca-in-hindi-3135.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-bca-in-hindi-3135.html#respond Sun, 23 Jul 2023 11:42:38 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3135 आज हम आपको बीसीए कोर्स के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन देने वाले हैं क्योंकि आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो बीसीए कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस कोर्स के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन नहीं होती है तो आज हम आपको बताएंगे बीसीए क्या होता है बीसीए का फुल फॉर्म क्या है इसे करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए फीस कितनी लगती है बीसीए कोर्स करने के बाद कौन कौन सी जॉब पा सकते हैं आदि, तो अगर आप भी बीसीए कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ ले.

बीसीए का फुल फॉर्म क्या है?

बीसीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन होता है बीसीए कंप्यूटर से संबंधित एक डिप्लोमा डिग्री है जिसकी मान्यता सरकारी और गैर सरकारी दोनों में होती है इस डिप्लोमा कोर्स की मांग दिन प्रतिदिन आईटी सेक्टर कंपनी में बढ़ती जा रही है बीसीए कोर्स को एक प्रकार से आप कंप्यूटर में स्नातक भी कह सकते हैं लोगों का मानना है कि जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर के क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं और जिन्हें इंजीनियरिंग से संबंधित एक ऐसा कोर्स करना है जो कंप्यूटर से संबंधित हो तो बीसीए डिप्लोमा कोर्स उनके लिए काफी बेहतर साबित होगा.

What is BCA in Hindi
What is BCA in Hindi

बीसी कोर्स करने के लिए कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए?

बीसीए कोर्स करने के लिए स्टूडेंट के पास ये सभी योग्यता आवश्यक है तभी स्टूडेंट ये कोर्स कर सकेंगे

  • बीसीए कोर्स करने जा रहा स्टूडेंट इंडिया का नागरिक होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • कैंडिडेट को 12th पास होना चाहिए और उसमें मैथ सब्जेक्ट के साथ एक अनिवार्य विषय होना जरूरी है पर कई कॉलेज में और इन्स्टिट्यूट में यह अनिवार्य नहीं होता.
  • अभ्यर्थी के इंग्लिश सब्जेक्ट सहित कम से कम 50% अंक 12th में होने चाहिए.

बीसीए कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है

बीसीए कोर्स की ड्यूरेशन कोर्स 3 साल की होती है जो कि एक स्नातक डिग्री की तरह होती है इसमें आपको प्रोग्रामिंग एंड सी लैंग्वेज, नेटवर्किंग, वर्ल्ड वाइड वेब (www), डाटा स्ट्रक्चर, ऐडवान्स सी लैंग्वेज प्रोग्रामिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, मैथमैटिक्स, सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग यूजिंग सी++, विज़ुअल बेसिक, प्रोग्रामिंग यूजिंग पीएचपी, जावा, ओरेकल ऑपरेटिंग सिस्टम, वेब स्क्रिप्ट ऐंड डेवलपिंग, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स इत्यादि सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है.

बीसीए में एडमिशन कैसे ले?

अधिकतर बीसीए कोर्स में ऐडमिशन प्रवेश परिक्षा के माध्यम से किया जाता है विभिन्न यूनिवर्सिटी एवं इन्स्टिट्यूट में इस कोर्स के लिए अपने कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है तथा कुछ इन्स्टिट्यूट एवं कॉलेजों में बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन मिल जाते हैं तो विद्यार्थियों को दोनों प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होती है वो दोनों प्रकार में से किसी एक प्रकार को चुन सकता है एवं बीसीए में ऐडमिशन ले सकता है.

इसे भी पढ़े: पावर इंजीनियरिंग क्या है और पावर इंजीनियरिंग कैसे बने?

बीसीए कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है?

बीसीए कोर्स करने के बाद आईटी सेक्टर में अगर आपको जॉब मिलती है तो आपकी सैलरी अन्य सेक्टर की तुलना में ज्यादा ही मिलेगी पर इस कोर्स के बाद आपको लगभग 25,000 से लेकर 40,000 रूपये तक आपकी सैलरी शुरुआत में होगी अगर आपकी जॉब किसी चर्चित संस्थान जैसे की गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, फेसबुक और ऐसे ही किसी बड़ी कंपनी में है तो आपकी सैलरी इससे भी ज्यादा हो सकती है.

बीसीए करने के बाद जॉब कैसे पाएं?  

कुछ इंडियन और कुछ फोरेक्स कंपनी है जो बीसीए कोर्स डिप्लोमा कैंडिडेट को हायर करती है और वो कंपनियां कुछ इस प्रकार है विप्रो, टीसीएस, डेल, एचसीएल, एनआईआईटी, सिंटेल, टेक महिन्द्रा और भी इसी तरह की कई प्राइवेट कंपनियां है तो आप इनमें से किसी भी सेक्टर में जाकर जॉब पा सकते हैं.

बीसीए करने के बाद आप कौन सी जॉब पा सकते हैं?

बीसीए डिप्लोमा कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स को कई प्रकार की नौकरी के अवसर मिलते हैं जैसे की इन्डिपेन्डेन्ट कंसल्टेंट, सॉफ्टवेयर पब्लिसर, फाइनेन्स मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, मार्केटिंग मैनेजर, टीचर एंड लेक्चरर, सॉफ्टवेर डेवलपर, कंप्यूटर असिस्टेंट, डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर, चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर, इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर, सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर और भी इसी तरह के कई जॉब आपको मिल सकते हैं.

बीसीए कोर्स के बाद यदि जॉब ना किया जाए तो आगे हाई स्टडी हम किस किस क्षेत्र में कर सकते हैं?

बीसीए कंप्लीट करने के बाद आपके पास बहुत सारे रास्ते होते हैं कुछ स्टूडेंट होते हैं जो एमसीए, एमएससी, एमबीए करने की इच्छा रखते हैं और साथ ही यदि वहाँ कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहे तो वो भी बड़ी आसानी से कर सकता है जैसे कि PGDM यानी की पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, PISM यानी की प्रोग्राम इन्फॉर्मेशन एंड सिक्योरिटी मैनेजमेंट, PGPCS यानी की पोस्ट प्रोग्राम इन कॉर्पोरेट स्टडी,  मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ साइंस इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मास्टर डिग्री इन इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट, मास कम्यूनिकेशन कोर्स इन सभी हायर स्टडी को आप बीसीए कोर्स करने की बात कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: इसरो में जाब कैसे पाएं?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बीसीए कोर्स से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी हैं उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपका इस से रिलेटेड कोई और सवाल है या आप किसी अन्य कोर्स के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/what-is-bca-in-hindi-3135.html/feed 0 3135
BE and BTech me Kya Antar hai: बीई और बीटेक में क्या अन्तर है? https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/be-and-btech-me-kya-antar-hai-3115.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/be-and-btech-me-kya-antar-hai-3115.html#respond Sun, 02 Jul 2023 14:14:01 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3115 आज हम बात करने वाले हैं बीई और बीटेक में क्या अंतर होता है इसमें से कौन सा कोर्स बेस्ट होता है किसे करने में कितना खर्चा आता है और इनमें से कौन-सा कोर्स करने के बाद आपको अच्छी ऑपर्च्युनिटीज मिलती है क्योंकि बहुत सारे स्टूडेंट्स के मन में सवाल आता है कि बीई और बीटेक कोर्स में से कौन सा कोर्स ज्यादा अच्छा है और वो कौन सा कोर्स करे तो अगर आप भी इन दोनों कोर्सेज के अन्तर के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे.

बीई और बीटेक में क्या अंतर होता है?

बीई का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बीटेक का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, ये दोनों कोर्सेज जो होते है 4 साल के होते है हमारे देश में दो तरीके के कॉलेज है पहला वो जो की इंजीनियरिंग की डिग्री सहित बीए, बीकॉम, बीएससी ये सारे कोर्स कराते हैं और सारी डिग्री देते हैं और दूसरे वो कॉलेज होते हैं जो कि सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री देते हैं और इस तरीके के कॉलेज को जनरल इन्स्टिट्यूट कहा जाता है.

इसे भी पढ़े: इसरो में जाब कैसे पाएं?

अगर आप अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई वैसे कॉलेज से करोगे जो की दूसरी डिग्री भी देते है जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी की डिग्री भी देते हैं तो वहाँ से आप अगर अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करोगे तो आपके कोर्स को बीई कहा जायेगा यानी की बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग. लेकिन अगर आप किसी ऐसे इन्स्टिट्यूट से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते है जो कि सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री देते है तो आपके उस कोर्स को बीटेक कहा जाएगा.

आपको बता दें कि जो बीई की डिग्री होती है ये ज्यादातर आपकी थ्योरी ओरिएंटेड होती है और जो बीटेक की डिग्री होती है या फिर बीटेक की जो पढ़ाई होती है वो ज्यादातर स्किल बेस्ट ओरिएंटेड होती है.

बीई और बीटेक कोर्स में कौन बेस्ट है?

AICTE ये बीई और बीटेक की जो डिग्री है इन दोनों को इक्वल वैल्यू देती है यानी की ईक्वल मान्यता देती है आपने भी देगा कि अगर कोई वैकेंसी आती है तो उसमें लिखा होता है बीई और बीटेक यानी की बीई वाले स्टूडेंट भी उसमें अप्लाई कर सकते हो जिसने बीटेक की डिग्री ली है वो भी अप्लाई कर सकते हैं ये दोनों 4 साल का कोर्स होता है और दोनों में सेमेस्टर वाइज पढ़ाई होती है यानी की दोनों में आठ सेमेस्टर होते हैं 4 साल की पढ़ाई में.

इसे भी पढ़े: पावर इंजीनियरिंग क्या है और पावर इंजीनियरिंग कैसे बने?

अगर देखा जाये तो दोनों में कोई ज्यादा फर्क नहीं है जैसे कि मैंने पहले आपको बताया कि एआईसीटीई (AICTE) दोनों को इक्वल वैल्यू देती है इक्वल महत्त्व देती हैं दोनों को अगर कोई भी वैकेंसी आएगी तब वो बीटेक वालो के लिए आई है उसमें बीई वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं अगर बीई के लिए कोई वैकेंसी आती है तो उसमें बीटेक वाले भी अप्लाई कर सकते हैं यानी की दोनों में अगर देखा जाये तो कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं है बस वही थोड़ा सा फर्क है जो मैंने थ्योरी ओरिएंटेड बताया और जो प्रैक्टिकल ओरिएंटेड बताया इसके अलावा और कोई मेजर डिफरेंस नहीं दोनों के लिए फीचर ऑपर्च्युनिटी सेम रहेंगी.

दोनों के लिए जॉब की ऑपर्च्युनिटी रहेगी वो भी सेम रहेंगी इसमें सिर्फ आपकी ट्रेड कौन सि है ये मैटर करता है यानी की आपकी कैटेगरी कौन सी है सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट वो है और दूसरी चीज़ ये किस तरीके से कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं इंजीनियरिंग की अगर आप बहुत अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करें तो दोनों में से आप कोई भी कोर्स कीजिये कोई भी डिग्री लीजिए आप की वैल्यू सेम रहेंगी.

इसे भी पढ़े: Arts wale nurse Kaise Bane: Arts वाले नर्स कैसे बन सकते है?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बीई और बीटेक कोर्स में क्या अंतर है इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारियां आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपका इस से रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ हम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/be-and-btech-me-kya-antar-hai-3115.html/feed 0 3115
पावर इंजीनियरिंग क्या है और पावर इंजीनियरिंग कैसे बने? https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/power-engineer-kaise-bane-in-hindi-3110.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/power-engineer-kaise-bane-in-hindi-3110.html#respond Thu, 29 Jun 2023 05:50:11 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3110 आज हम आपको पावर इंजीनियरिंग और पावर इंजीनियर बनने के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे जो आपके लिए बहुत जरूरी हैं और प्राफिटेबल है और साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप एक पावर इंजीनियर कैसे बन सकते हैं तो आइए आज हम आपको पावर इंजीनियर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

पावर इंजीनियरिंग क्या होती है?

पावर इंजीनियरिंग एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का एक उप-क्षेत्र है और इसे पावर सिस्टम इंजीनियरिंग  भी कहते हैं और यह विधुत शक्ति के उत्पादन, ट्रांसमिशन, वितरण और उपयोग से सम्बन्धित है और यह विधुत उपकरणों के डिजाइन और विकास से भी जुड़ा हुआ है जिनका उपयोग विधुत शक्ति के उत्पादन और उपयोग के लिए किया जाता है.

इसलिए, ट्रांसफार्मर जैसे विजली के उपकरणों के उत्पादन, वितरण, डिजाइन और विकास में शामिल कम्पनियों में पावर इंजीनियरिंग प्रोफेसनल्स की मांग है तो अगर आप पावर इंजीनियरिंग बनना चाहते हैं तो आपको एक पावर इंजीनियरिंग प्रोफेसनल या पावर इंजीनियर के बारे में पता होना जरूरी है.

पावर इंजीनियर कौन होता है?

एक पावर इंजीनियर किसी विल्डिंग इंडस्ट्रीयल, पावर प्लांट या इंजन रूम में सभी मेकेनिकल सिस्टम के मेन्टेन्स, रिपेयर और ऑपरेशन का इंचार्ज हो सकता है और जो कि इन सिस्टम पर काम करता है डीजल इंजन्स, टरबाइंस, जेनरेटर्स, बायलर्स एन्ड स्ट्रीम सिस्टम, हीटिंग वेंटिलेटिंग एन्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम, विल्डिंग आटोमेशन सिस्टम, पम्पस टाइपिंग और कंप्रेस्ड गैस सिस्टम और रेफ्रीजिरेशन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम आदि हैं.

पावर इंजीनियर बनने के लिए स्टूडेंट्स में कौन कौन सी स्किल्स का होना जरूरी है?

एक पावर इंजीनियरिंग बनने के लिए कैंडिडेट में इन स्किल्स का होना जरूरी होता है-

  • टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
  • प्रोब्लम साल्विंग स्किल्स
  • लीडरशिप स्किल्स
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • मल्टी टास्किंग स्किल्स
  • आर्गेनाइजेशन स्किल्स और
  • कन्टेम्पररी टेक्नोलॉजी की टेक्निकल स्किल्स इत्यादि.

पावर इंजीनियर बनने के लिए स्टूडेंट्स कौन से कोर्स कर सकते हैं?

स्टूडेंट्स पावर इंजीनियरिंग कोर्स के द्वारा पावर इंडस्ट्री में मशीन्स के उपयोग के साथ ही पावर कैसे जेनरेट होती है और कौन कौन से इक्युपमेन्ट्स उपयोग होते हैं और किस तरह निजी डिस्ट्रीब्यूट होते हैं और ये सभी चीजें सीखते हैं ऐसे बहुत सारे इंस्टीट्यूट है जो पावर इंजीनियरिंग कोर्सेस ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर करवाते हैं और इनमें से कुछ इंस्टीट्यूट डिप्लोमा कोर्सेस भी ऑफर करते हैं और ये कोर्स आप आसानी से कर सकते हैं.

पावर इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए क्राइटेरिया क्या है?

पावर इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री होनी चाहिए और पावर इंजीनियरिंग कोर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट कोर्स का एक पार्ट है और लेकिन कुछ इंस्टीट्यूट इसे सेपरेट प्रोग्राम की तरह भी ऑफर करवाते हैं और इस 4 साल की ड्यूरेशन के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय से 12 पास होना जरूरी होगा.

इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होता है जैसे-

  • आईआईटी जेईई यानि जाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन
  • SMRJEEE यानि एसआरएम यूनिवर्सिटी जाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • विरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट और
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम आदि, इन एक्जाम को क्लियर करके आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

पावर इंजीनियरिंग अंडर ग्रेजुएट कोर्स ऑफर करने वाले इंडिया के टाप इंस्टीट्यूट कौन-कौन से हैं?

  • आईआईटी दिल्ली (जहां से आप बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पावर की डिग्री ले सकते हैं)
  • जीजीएसआईपीयू दिल्ली (जहां से आप बैचलर ऑफ वोकेशनल इन पावर डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं)
  • एनटीपीटीआई दिल्ली और अदर कैंपसेस (जहां से आप बीटेक और पीजीडीसी इन पावर इंजीनियरिंग कर सकते हैं)

इसके अलावा और भी बहुत सारे इंस्टिट्यूट हैं जहाँ से आप इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए लगभग ₹2,30,000 से ₹9,00,000 तक की फीस लगती है बाकी आपकी फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करेगी

यूजी कोर्स पूरा करने के बाद आप पीजी कोर्स को भी कर सकते हैं इस 2 साल की ड्यूरेशन के पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स करने के लिए आपको स्कूल रिलेवेंट फील्ड में बैचलर डिग्री पूरी करनी पड़ेगी और इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको बैजु एट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी की (GATE) और सीयूएसएटी यानी कोचिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइन्स एंड टेक्नोलॉजी स्टेशन ट्रैन से एग्जाम क्लियर करने पड़ेगा.

एमटेक कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रीची
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनीरिंग साइन्स एंड टेक्नोलॉजी शिवपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी
  • भारतीय कॉलेज ऑफ इंजीनीरिंग पुडुचेरी
  • भारत इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनीरिंग एंड टेक्नोलॉजी रंगारेड्डी
  • एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनीरिंग एंड टेक्नोलॉजी नोएडा
  • एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज बैंगलोर
  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी दिल्ली

अगर आप इस कोर्स को इन कॉलेज से करते हैं तो आपकी 55,000 से ₹2,50,000 तक की फीस पड़ेगी.

पावर इंजीनियरिंग का सिलेबस क्या होता है?

पॉवर इंजीनियर के सिलेबस में पावर जेनरेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पावर प्लांट मेंटेनेंस पावर प्लांट ऑपरेशन डिवाइसेज़ इसके बारे में पढ़ाया जाता है और पावर इंजीनियरिंग कोर्स के स्टैंडर्ड कैरिकुलम ने इन सभी सब्जेक्ट के बारे में स्टडी कराया जाता है

  • लोड डिस्पैच एंड रेगुलेटरी इश्यू
  • स्टोरी ऑफ मशीन्स
  • पावर सिस्टम्स
  • इलेक्ट्रिकल मशीन्स
  • सिविल व्रोक्स इन पावर इंजीनियरिंग
  • पावर सिस्टम्स एनालिसिस एंड स्टेबिलिटी
  • स्टीम टरबाइन एंड इट्स ऑक्जीलरी
  • पावर डिस्ट्रीब्यूशन एंड यूटिलाइजेशन आदि

पावर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए जॉब प्रोफाइल क्या होती है?

अगर आप पावर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स है तो आपके पास ये सभी ऑप्शंस होते हैं

  • डिजाइन इंजीनियर
  • सर्किट इंजीनियर
  • पावर प्लांट मेंटेनेंस इंजीनियर
  • पावर प्लांट ऑपरेशन्स इंजीनियर
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर
  • टेस्ट इंजीनियर
  • पावर सिस्टम इंजीनियर
  • इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट इंजीनियर आदि.

पावर इंजीनियरिंग का स्कोप क्या है?

आज पावर इंजीनियरिंग प्रोफेसनल की डिमांड इंडिया में न केवल बनी रहेगी बल्कि इंडिया की ग्रेटेस्ट डिमांड में से एक भी बन जाएंगी क्योंकि जिस तरीके से इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बढ़ती जा रही है और टेक्नोलॉजीज में एडवान्स्मेन्ट आ रहा है पावर इंजीनियर के लिए स्कोप और डिमांड दोनों बढे हैं और फिर पावर प्रोडक्शन में प्राइवेट सेक्टर के शामिल होने से तो ये डिमांड आगे और तेजी से बढ़ने लगती है.

पावर इंजीनियरिंग प्रोफेसनल को हायर करने वाली टाप कम्पनी कौन सी हैं?

पावर इंजीनियरिंग प्रोफेसनल को हायर करने वाली टाप कम्पनीज़ है-

  • यूपीपीसीएल
  • बीएचईएल
  • रिलायंस पावर
  • नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन

एमपीपीजीसीएल और एनपीसीआईएल आपको रिक्रूट कर सकती है.

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको पावर इंजीनियर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: इसरो में जाब कैसे पाएं?

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/power-engineer-kaise-bane-in-hindi-3110.html/feed 0 3110
IRS Officer को मिलने वाले फायदे जो IAS, IPS को भी नहीं मिलते है https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/irs-officer-ko-milne-wale-fayde-kya-hai-3086.html https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/irs-officer-ko-milne-wale-fayde-kya-hai-3086.html#respond Mon, 12 Jun 2023 02:30:00 +0000 https://www.uttarpradeshbreaking.in/?p=3086 आज के टाइम में ज्यादातर स्टूडेंट्स यूपीएससी का एग्जाम पास करने के बाद आईएएस, आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं यूपीएससी के अंतर्गत टोटल 24 पदों पर भर्ती की जाती है लेकिन फिर भी ज्यादातर कैंडिडेट आईएएस या आईपीएस बनना पसंद करते हैं क्योंकि इन पदों पर पावर थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इन्हीं में से एक पद आईआरएस ऑफिसर होता है इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति की भी पावर कम नहीं होती है आईआरएस ऑफिसर को मिलने वाली सैलरी, सुख सुविधाएँ भी आईएएस आईपीएस ऑफिसर के लगभग बराबर ही होती है तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आईआरएस ऑफिसर को मिलने वाले सुख सुविधाएं और पावर क्या होती है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. 

आईआरएस ऑफिसर के पास क्या पॉवर होती है और इनका काम क्या होता है?

आईआरएस ऑफिसर का पूरा नाम Indian Revenue Service होता है जो कि भारत सरकार के रिवेन्यू डिपार्टमेन्ट यानी की राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है मतलब कि जो आप न्यूज़ में सुनते हैं कि किसी नेता के यहाँ रेड पड़ गई लाखों करोड़ों रुपये बरामद किए गए तो वो रेड मारने का काम आईआरएस ऑफिसर ही करते है वे इनके डिपार्टमेंट के ही आदमी होते हैं जो मशीनों से पैसे गिनते हुए आपको दिखाई देते हैं रेड मारने के अलावा भी इनके पास बहुत से काम होते हैं क्षेत्र में टैक्स लगाना, उसके लिए पॉलिसी बनाना, और फिर टैक्स कलेक्ट करने का काम भी आईआरएस ऑफिसर के अंतर्गत ही आता है.

इसके साथ ही कालेधन पर रोक लगाना, टैक्स चोरी कर रहे हैं या गलत तरीके से घर में पैसा इकट्ठा कर रहे लोगों की जांच करना, उन पर निगरानी रखना, फिर समय आने पर छापेमारी करना, रेड मारना, इस तरह के जो काम होते हैं पैसों से संबंधित जो ये काम होते हैं इन्हें आईआरएस ऑफिसर ही हैंडल करते हैं आईआरएस ऑफिसर का ज्यादातर ऑफिस वर्क होता है आईएएस आईपीएस की तरह दिन भर भागदौड़ नहीं करनी पड़ती बल्कि इनका आराम से 9 से 5 का ऑफिस जो होता है बस जब कहीं रेड मारनी होती है जब वर्कलोड ज्यादा होता है तो उस समय इन्हें कुछ ज्यादा काम करना पड़ सकता है लेकिन बाकी इनका आराम वाला काम होता है.

ऑफिसर के ऊपर किसी तरह का पॉलिटिकल पार्टी का दबाव भी नहीं होता जैसे आईएएस, आईपीएस के साथ नेताओं की नोकझोंक होती रहती है जब चाहे नेता लोग आईएएस आईपीएस का ट्रांसफर करा देते हैं लेकिन आईआरएस ऑफिसर के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं होता बल्कि नेता लोग आईआरएस ऑफिसर के साथ बड़ी इज्जत के साथ पेश आते हैं कि कहीं ये उनकी पैसों की कुण्डली ना खोल दे इसलिए आईआरएस ऑफिसर को नेता लोग भी इज्जत देते हैं और आईआरएस ऑफिसर के सभी काम केंद्र सरकार की अंडर आते हैं राज्य सरकार तो आईआरएस ऑफिसर के काम बिल्कुल भी दखल नहीं दे सकती यहाँ तक कि वह भी सरकार ट्रांसफर नहीं करा सकती और आईआरएस ऑफिसर की ज्यादातर पोस्टिंग मेट्रो सिटीज दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर जैसी जगहों पर ही रहती है इसका एक फायदा तो ये भी होता है कि आईआरएस ऑफिसर और उसके परिवार वाले शहरी सभी फैसिलिटीज़ का फायदा उठा सकते हैं.

इसके कंपेर में आईएएस और आईपीएस सर्विसेज़ में ऐसा नहीं होता आईएएस आईपीएस की ड्यूटी छोटे शहरों या रूरल एरिया में भी लगाई जा सकती है इसके साथ ही आईआरएस ऑफिसर को सीबीआई, ED, Raw जैसे विभागों में काम करने का मौका भी मिलता है जहाँ पर उन्हें हर बार कुछ नया सीखने को मिलता रहता है और इसके साथ ही आईआरएस ऑफिसर को रहने के लिए आवास मिलता है यात्रा खर्च, मोबाइल का खर्चा, महंगाई भत्ता, मेडिकल फैसिलिटीज़ आदि इस तरह की सुविधाएं भी आईआरएस ऑफिसर्स को मिलती है और हर आईआरएस ऑफिसर की सबसे पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स के रूप में होती है तो इस पद पर आईएएस आईपीएस ऑफिसर की तरह पर्सनल गाड़ी, ड्राइवर आदि की सुविधाएं नहीं मिलती लेकिन ऑफिस की पर्सनल एक सरकारी गाड़ी होती है इसमें ऑफिस वर्क के लिए आईआरएस ऑफिसर उसका यूज़ कर सकते हैं.

आईआरएस ऑफिसर को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स को प्रतिमाह 45,000 से ₹60,000 के बीच में वेतन मिलता है जो कि समय के साथ साथ और प्रमोशन होने पर बढ़ता चला जाता है और इस विभाग में सबसे बड़ा पद होता है प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स का जिन्हें प्रतिमाह 80,000 से ₹1,00,000 के लगभग वेतन मिलता है.

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको आईआरएस ऑफिसर को मिलने वाली सुख सुविधाओं से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

]]>
https://www.uttarpradeshbreaking.in/education/irs-officer-ko-milne-wale-fayde-kya-hai-3086.html/feed 0 3086