सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य नागरिको को आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होता है इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति लाने के लिए और विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना की शुरुआत की गई है.
इस योजना के तहत अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹60,000 प्रदान किए जाएंगे जिससे विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी कर सके आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सावित्रीबाई फूले आधार योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना 2024
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ओबीसी वर्ग के गरीब लोगों के पास अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन नहीं होता हैं जिनसे वे अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाते हैं इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए अन्य पिछड़ा बहुजन विकास विभाग,महाराष्ट्र सरकार द्वारा ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना 2024 को शुरू किया गया है इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार जो ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते हैं उनके परिवार के विद्यार्थियोंकोउच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ₹60,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.
यह धनराशि विद्यार्थी को शिक्षा प्राप्त करने में आने वाले सभी प्रकार के खर्चों का योग्य होगा जैसे- भोजन का खर्च, निर्वाह खर्च, निवास खर्च, स्टेशनरी का खर्च आदि इस योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य के 21,600 विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिससे वे बिना किसी समस्या के अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और अपना भविष्य उज्वल बना सकेंगे इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी छात्रों को मिलने वाली धनराशि में भ्रष्टाचार नहीं होगा यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराएंगे.
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना Details
योजना का नाम | ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना |
---|---|
किसने शुरू की | महाराष्ट्र सरकार ने |
सम्बन्धित विभाग | अन्य पिछड़ा बहुजन विकास विभाग |
उद्देश्य | छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी |
ऑफ़िशियल वेबसाइट | https://mahadbt.maharashtra.gov.in |
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु 60000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस योजना का लाभ प्राप्त करके ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे और साथ ही अपना भविष्य उज्वल बना सकेंगे.
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया.
- इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोग जो ओबीसी/अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं उनके परिवार के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा.
- इस योजना के तहत उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रों को प्रतिवर्ष ₹60,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य के प्रत्येक जिले के 600 यानी 21,600 विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना के माध्यम से प्राप्त धनराशि से विद्यार्थी अध्ययन सामग्री, आवास शुल्क, भोजन शुल्क इत्यादि का खर्च उठा सकेंगे.
- इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ओबीसी वर्ग के परिवार के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
- इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करके विद्यार्थी अपना भविष्य उज्वल बना सकेंगे.
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना के तहत मिलने वाली धनराशि
- मुंबई और पुणे जैसे शहरों में इस योजना के तहत भोजन भत्ता लागत राशि ₹32,000, आवास भत्ता लागत राशि ₹20,000,और निर्वाह भत्ता लागत राशि ₹8000 प्रदान की जाएगी जो कि कुल मिलाकर प्रतिवर्ष ₹60,000आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- नगर निगम क्षेत्रों के लिए भोजन भत्ता लागत राशि ₹28,000, आवास भत्ता लागत राशि ₹8000, निर्वाह भत्ता लागत राशि ₹15,000 प्रदान की जाएगी जोकि कुल मिलाकर ₹51,000 प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- जिला या ताल्लुक स्थान के लिए भोजन भत्ता लागत राशि ₹25,000, आवास भत्ता लागत राशि ₹12,000, और निर्वाह भत्ता लागत राशि ₹6000 प्रदान की जाएगी जोकि कुल मिलाकर ₹43,000 प्रतिवर्ष आर्थिक सहायताप्रदान की जाएगी.
सावित्रीबाई फूले आधार योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक ओबीसी वर्ग से होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹2,50,000 से कम होनी चाहिए.
- आवेदक के अनाथ होने पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा जारी अनाथ प्रमाणपत्र
- आवेदक के विकलांग होने पर सर्जन द्वाराजारी 40% विकलांगता का प्रमाण पत्र
- दूर शहर में पढ़ाई करने वाले छात्र किराये के मकान में रहकर पढ़ते हो
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- दसवीं और बारहवीं का अंक प्रमाण पत्र
- महाविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स(आधार से लिंक)
- चालू मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी समाज कल्याण विभाग जाकर सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क करना होगा.
- कार्यालय से सावित्रीबाई फूले आधार योजना का ऐप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने होंगे.
- इसके बाद फॉर्म को उसी कार्यकाल के संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद यदि आप पात्र हुए तो आपको भी इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा.
- इस प्रकार आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.