बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2024, कब शुरू हुई, उद्देश्य, लाभ एवं अन्य सभी जानकारी

Beti Bachao Beti Padhao Yojana: जनता को लाभ और सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर नई नई योजनाएं चलाई जाती हैं जिनमें से कुछ योजनाएं महिलाओं के लिए, कुछ वृद्धों के लिए, कुछ विकलांगों के लिए और कुछ देश के ग्रामीणों के लिए होती है इन्हीं योजनाओं में से एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भी है इस योजना को 22 जनवरी 2015 में शुरू किया गया था बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने और उनके अस्तित्व को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Beti Bachao Beti Padhao Yojana
Beti Bachao Beti Padhao Yojana

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2024

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं को शिक्षा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की गई थीसमाज में महिलाओं को उच्च स्थान दिलाने के लिए और उनकी स्थिति सुधारने के लिए इस योजना के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे

  • बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के तहत भ्रूण हत्या को रोका जाएगा.
  • लिंगानुपात में सुधार लाया जाएगा.
  • बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित बनाने के लिए तथा सामाजिक तौर पर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए बेटियों के माता पिता एवं समाज को जागरूक करना है इस योजना के तहत समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिसमें बेटियों की शिक्षा और जीवन की रक्षा के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है इससे बेटियों के अस्तित्व की रक्षा होगी और उनका भविष्य उज्वल बनेगा साथ ही लिंगानुपात में सुधार होगा.

पीएम उज्ज्वलता योजना लिस्ट 2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना डिटेल्स

योजना का नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
किसने शुरू की भारत सरकार ने
कब शुरू हुई 22 जनवरी 2015
उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा और लिंगानुपात में सुधार करना
लाभार्थी भारत के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट https://wcd.nic.in/bbbp-schemes

 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का नया रूप

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कुछ नए तत्वों को शामिल किया गया है जिससे इस योजना को एक नया रूप दिया जाएगा जो कि निम्नलिखित है.

  • बालिकाओं को मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता के बारे में जागरूक करना
  • बालिकाओं को कौशल प्रदान करना
  • माध्यमिक शिक्षा में बालिकाओं का नामांकन बढ़ाना
  • बाल विवाह को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करना
  • महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी शिक्षा पर ज़ोर देना

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रसार किया जाएगा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया जा रहा है 445 जिलों में यह योजना लागू है इस योजना के तहत जारी गाइडलाइन को अपडेट किया गया है किसके तहत मौजूदा केंद्रों की संख्या बढ़ाते हुए 300 अतिरिक्त केंद्रों की स्थापना की जाएगी और परिसरों एवं ओएससी केंद्रों की देखभाल, निर्माण और सुधार पर अधिक ज़ोर दिया जाएगा.

  • मंत्रालय द्वारा लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए ध्यान दिया जाएगा.
  • बालिकाओं द्वारा शिक्षा अधूरी छोड़ देने की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा.
  • मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता और सुरक्षा सावधानियों की समझ प्रदान की जाएगी.
  • बालिकाओं के विद्यालय में नामांकन के प्रतिशत में सुधार लाया जाएगा.
  • भ्रूण हत्या को रोका जाएगा.
  • संस्थागत प्रसव में प्रतिवर्ष कम से कम 5% की वृद्धि करना
  • स्कूलों में बालिकाओं के लिए शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा
  • बालिकाओं को कुपोषण से बचाया जाएगा
  • यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षित किया जाएगा
  • प्रतिवर्ष लिंगानुपात में 2 अंक तक सुधार लाया जाएगा.

ओएससी सेंटर का निर्माण

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मौजूदा केंद्रों के अतिरिक्त 300 नए केंद्रों का निर्माण किया जाएगा जिसमे महिलाओं को घरेलू हिंसा से निपटने के तरीके और आत्मरक्षा सिखाई जाएगी 12 साल से कम उम्र की लड़कियों को ओएससी केंद्रों में पांच दिनों तक रहने की अनुमति प्रदान की गई है इस अवधि को अधिकारियों द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है इन केन्द्रों के निर्माण से महिलाएं जागरूक होगी जिससे वे अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगी.

PM Modi Yojana List 2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना को भारत सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर 22 जनवरी 2015 को शुरू किया गया है.
  • इस योजना के माध्यम से बालिकाओंके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है.
  • साथ ही उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिएकई सारे प्रयास किए जाएंगे.
  • योजना के तहत लिंगानुपात में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.
  • बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाएगा जिसके लिए कई तरह के प्रयास किए जाएंगे.
  • भ्रूण हत्या पर रोक लगाई जाएगी.
  • इस योजना के द्वारा बेटियों के अस्तित्व की सुरक्षा की जाएगी.
  • शुरुआत में इस योजना को सिर्फ 100 जिलों में शुरू किया गया था.
  • इसके बाद 2015-16 में इस योजना के तहत 61 जिलों और जोड़ा गया था.
  • वर्तमान समय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना देश के सभी जिलों में संचालित की जा रही है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत देश के नागरिको को तीन भागों में टारगेट किया जाएगा और उन्हें जागरूक किया जाएगा प्राथमिक ग्रुप में युवा और नवविवाहित जोड़े, गर्भवती महिलाएं इसके अलावा छोटे बच्चे और माता-पिता को शामिल किया गया है, माध्यमिक ग्रुप में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटर को शामिल किया गया है और तृतीय ग्रुप में  अधिकारियों, महिला एवं सहायता समूहों,  नेताओं, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया, उद्योग और चिकित्सा संघ आदि को शामिल किया गयाहै बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत देश की जनता को तीन भागों से जागरूक किया जाएगा जिसके लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस तरह देश की संपूर्ण जनता को कवर किया जाएगा.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के मुख्य तथ्य

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का संचालन नीति आयोग के परामर्श से स्वतंत्र एजेंसी द्वारा किया जाएगा.
  • योजना के मूल्यांकन के लिये कार्य प्रणाली तैयार की जाएगी.
  • ऑनलाइन प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा इस योजना की निगरानी और मूल्यांकन किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण एमआईएस और फोटोग्राफिक लेखन के माध्यम से किया जाएगा.
  • योजना के कार्यान्वयन पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में डीसी या डीएम को तैनात किया जाएगा.
  • जिला स्तर के नोडल अधिकारी द्वारा तिमाही प्रगति रिपोर्ट शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वित्तीय प्रावधान

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जिलों के कलेक्टर को 100% वित्तीय सहायता राशि जारी की जाएगी.
  • जिले के नोडल अधिकारी के पास अलग से नामित वीवीपी खाता रहेगा जिससे योजना संचालित की जाएगी.
  • इस योजना के तहत जिला स्तरीय गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी को दो किश्तों में धनराशि जारी की जाएगी.
  • जिले के नोडल अधिकारी द्वारा एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के साथ साझा किया जाएगा
  • अर्धवार्षिक व्यय की समीक्षा राज्य कार्यबल द्वारा की जाएगी.
  • योजना के तहत दूसरी किस्त जारी करने से पहले जिले के नोडल अधिकारी द्वारा वित्तीय प्रगति एवं भौतिक रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य है.

शौचालय सूची 2024 ऑनलाइन चेक करें

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का कार्यान्वयन एवं निगरानी

  • राष्ट्रीय स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की और निगरानी नेशनल टास्क फोर्स द्वारा किया जाएगा.
  • राज्य स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की निगरानी स्टेट टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी.
  • जिला स्तर पर इस योजना की निगरानी डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी जिसे डीएम द्वारा संचालित किया जाएगा.
  • ब्लॉक स्तर पर योजना का कार्यान्वयन और निगरानी ब्लॉक लेवल कमेटी द्वारा किया जाएगा जो एसडीएम द्वारा संचालित की जाएगी.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत देश के नागरिको को जागरूक करने के लिए टीवी, रेडियो, इंटरनेट, न्यूजपेपर आदि के माध्यम से मीडिया अभियान चलाये जाएंगे जिसमें बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच को दूर किया जाएगा और जागरूकता फैलायी जाएगी लिंगानुपात बाहुल्य क्षेत्रों में कार्यवाही की जाएगी जिससे लिंगानुपात के कारणों का पता लगाया जाएगा और समस्या को दूर किया जाएगा.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की उपलब्धियाँ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को मुख्यतः देश की बालिकाओं की शिक्षा में सुधार लाने के लिए और उनके अस्तित्व की रक्षा करने के लिए शुरू किया गया था अभी तक इस योजना के तहत बालिकाओं के लिए कई सारे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं जिससे उन्हें लाभ प्राप्त हुआ है और साथ ही समाज में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदला गया है इस योजना के तहत बालिकाओं के लिए स्कूलों में शौचालयों का निर्माण किया गया है जिससे उन्हें शौच के लिए बाहर न जाना पड़े विद्यालयों में बालिकाओं के नामांकन के प्रतिशत को बढ़ाया गया है, लिंगानुपात में सुधार हुआ है, प्रसव के लिए 146 जिलों में संस्थागत सुधारकिएगए है, जो बालिकाएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती थी उनके ड्रॉपआउट दर को एक वर्ष में1.5% से1% किया गया है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 59491 खाते खोले गए है, इन सभी बड़ी उपलब्धियों को देखते हुए कहा जा सकता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना समाज में सुधार के लिये बहुत ही कारगर साबित हुई है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद वुमेन इम्पावरमेंट स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आवेदन करने के लिए गाइडलाइन को ध्यानपूर्वक पड़ना होगा और बताए अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

Leave a Comment