अटल पेंशन योजना (एपीवाई): ₹5000 की पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें

सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं लागू की जाती है जिनका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना होता है योजनाओं के माध्यम से सरकार गरीब और निम्न वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा 1 जून 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई इस योजना के तहत लाभार्थियों को पहले कुछ वर्षों तक निर्धारित धनराशि का निवेश करना होगा जिसके पश्चात 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना 2024

अटल पेंशन योजना एक प्रकार की पेंशन बीमा पॉलिसी योजना है जिसमें 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के लाभार्थियों को 20 वर्ष तक ₹210 से लेकर ₹1454 तक केमासिक प्रीमियम का भुगतान करना होता है जिसके बाद 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर सरकार द्वारा 1000 रुपए से लेकर ₹5000 तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है जोकि लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है पेंशन की धनराशि लाभार्थी द्वारा जमा किए गए प्रीमियम के भुगतान पर निर्भर करती है जिस हिसाब से प्रीमियम जमा किया जाएगा उसी हिसाब से पेंशन प्राप्त होगी यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके परिवार को लाभ प्रदान किया जाता है.

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा नया अपडेट जारी किया गया है इसके अनुसार अब नेशनल पेंशन स्कीम के खाताधारक यूपीआई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से अंशदान जमा कर सकेंगे और 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच आने वाले सभी आयकर दाता अब इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और इस योजना के तहत योगदान पर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए बचत बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना अनिवार्य है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

अटल पेंशन योजना 2024 डिटेल्स

योजना का नामपीएम अटल पेंशन योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
कब शुरू हुई1 जून 2015
उद्देश्यवरीष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
लाभार्थीदेश के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.india.gov.in/spotlight/atal-pension-yojna

पीएम अटल पेंशन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिको को पेंशन प्रदान करना है जिससे उन्हें बुढ़ापे में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े क्योंकि जब व्यक्ति काम नहीं कर पाता तो उसके पालन पोषण और अन्य जरूरतों के लिएखर्च उठाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है जिसके कारण वृद्धावस्था में उन्हें बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस योजना के तहत 20 वर्ष तक निवेश करके नागरिक वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.

Drone Didi Yojana

अटल पेंशन योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताए

  • अटल पेंशन योजना में निवेश करके वृद्धावस्था में पेंशन प्राप्त की जा सकती है.
  • इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु होने पर लाभार्थी को ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की पेंशन प्रदान की जाती है.
  • किए गए निवेश और आयु के आधार पर पेंशन प्राप्त होती है.
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा 50% काअंशदान दिया जाएगा.
  • 18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को प्रतिमाह ₹210 प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 वर्ष आयुवाले लाभार्थियों को 297 से लेकर 1454 रुपये तक के प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को 20 वर्षों तक निवेश करना होगा जिसके पश्चात उसे मासिक किश्त के रूप में पेंशन प्राप्त होगी.
  • लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके परिवार को लाभ प्रदान किया जाता है.
  • अटल पेंशन योजना के तहत किसी भी प्रकार के डेबिट और क्रेडिट से संबंधित जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जाती है इस योजना के तहत यदि लाभार्थी अपना नाम, पता, फ़ोन नंबर आदि  गैर वित्तीय विवरण बदलना चाहता है तो एसएमएस के जरिये बदल सकता है.
  • अटल पेंशन योजना को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण संचालित करता है इसके तहत प्रतिमाह ₹210 का निवेश करने पर लाभार्थी को ₹60,000 तक वार्षिक पेंशन प्राप्त हो सकती है निवेश पर टैक्स की छूट का लाभ प्राप्त होता है.

अटल पेंशन योजना निकासी

पीएम अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहक को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर प्रतिमाह ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की पेंशन प्रदान की जाएगी यदि किसी कारणवश ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की धनराशि उसकी पत्नी को दी जाएगी 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं ग्राहक की मृत्यु हो जाने पर या किसी टर्मिनल के रुक जाने की स्थिति में विभाग द्वारा योजना से निकासी की अनुमति दी गई है.

अटल पेंशन योजना के तहत कंट्रिब्यूशन न करने पर

अटल पेंशन योजना के तहत भुगतान न करने पर आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है समय से भुगतान न करने पर ₹1 से लेकर ₹10 तक की पेनाल्टी का भुगतान करना होता है यदि कोई लाभार्थी भुगतान नहीं करता है तो 6 महीने उसके बाद उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा जिसके बाद यदि लाभार्थी चाहे तो निवेश करके अपना अकाउंट पुनः डीफ्रीज करवा सकता है किंतु यदि इसके बाद भी निवेश नहीं किया गया तो 12 महीने के पश्चात अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा इसके पश्चात भी यदि निवेश न किया गया तो एक वर्ष के बाद लाभार्थी के एकाउन्ट को बंद कर दिया जाएगा.

“यदि कोई व्यक्ति पहले से किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है तो वह अटल पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है”.

अटल पेंशन योजना के तहत पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

  • योजना में आवेदन के लिये आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए क्योंकि प्रदान की जाने वाली धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी.
  • आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पहचान पत्र
  • ई मेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल पेंशन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपना बचत बैंक खाता खुलवाना होगा.
  • इसके बाद उसी बैंक से अटल पेंशन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को भरना होगा.
  • और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने होंगे.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को बैंक में संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
  • और प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होगा.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपको रजिस्ट्रेशन रसीद प्रदान की जाएगी जिससे आपको सुरक्षित रखना होगा.
  • इसके बाद वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपका अटल पेंशन योजना के तहत बैंक खाता खोल जाएगा.
  • और फिर आपको लाभ प्रदान किया जायेगा.

अटल पेंशन योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद अटल पेंशन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद न्यू पेज पर पूछी गई जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करना होगा.
  • इसके बाद बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
  • इसके बाद प्रीमियम का भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करके भुगतान करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.

Leave a Comment