Application on URISE Portal UP: URISE Portal UP पर आवेदन, लॉगिन और सिलेबस देखने की पूरी प्रक्रिया क्या है?

Application on URISE Portal UP: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की जाती है और अब शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा URISE पोर्टल को शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से छात्र कई तरह के कोर्स को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ सकते हैं और कुछ योजनाओं का भी लाभ इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकता है तो अगर आप इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं की रियाज़ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है, इसमें लॉगिन कैसे कर सकते हैं इसके अलावा इससे संबंधित सभी जानकारियां तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Application on URISE Portal UP
Application on URISE Portal UP

URISE Portal UP की सभी डिटेल्स

पोर्टल का नाम URISE Portal
शुरू किया गया 24 सितंबर 2020
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के सभी छात्र
उद्देश्य राज्य के सभी छात्र छात्राओं को सभी सुविधाएं प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://urise.up.gov.in/

 

URISE Portal का मुख्य उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना है और साथ ही साथ नए नए रोजगार के अवसर प्रदान करना है राज्य सरकार द्वारा ये पोर्टल छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए शुरू किया गया है इस पोर्टल के द्वारा छात्र कोर्स, सिलेबस और नौकरी से संबंधित सभी जानकारियां ले सकते हैं.

URISE Portal के फायदे

  • इस पोर्टल का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के सभी छात्र छात्राएं ही ले सकते हैं.
  • इसके द्वारा छात्रों को रोजगार संबंधित जानकारियां भी मिल जाएँगी.
  • छात्र इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी कोर्सेज को पढ़ सकते हैं.
  • URISE पोर्टल से मिलने वाली सुविधाओं से शिक्षा का विकास करना.
  • URISE Portal UP के द्वारा सभी छात्र छात्राएं कॉलेज या यूनिवर्सिटी से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं.
  • इस पोर्टल पर लॉगिन करके छात्र छात्राएं फीस, सिलेबस, ई सिलेबस से जुड़ी जानकारियां भी ले सकते हैं.
  • URISE Portal पर आपको छात्रों के करियर से संबंधित सभी सुविधाएं मिलेंगी जिसमें इंटर्नशिप ऑनलाइन परीक्षा नौकरी से संबंधित जानकारी और वीडियो भी मिल जाएँगी.

उत्तर प्रदेश में विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन की लिस्ट कैसे देखें?

URISE Portal पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • URISE Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको URISE की ऑफिसियल वेबसाइट https://urise.up.gov.in/ पर जाना है.
  • अब आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुलेगा वहाँ पर आपको Student Services के सेक्शन में जाना है और रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको ऑर्गेनाइजेशन का चुनाव करना है उसके बाद एनरोलमेंट नंबर भरना है उसके बाद अपनी जन्म तिथि भरकर के रजिस्टर पर क्लिक करना है.
  • मांगी गई जानकारियां ऑर्गेनाइजेशन रोल नंबर डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद रजिस्टर पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका URISE Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

URISE Portal यूजर लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको URISE के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है वहाँ पर स्टूडेंट सर्विस में जाएं और डैशबोर्ड के ऑप्शन पर क्लिक .
  • क्लिक करते ही आपके सामने यूज़र लॉगइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • उसके बाद वहाँ पर आप अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर URISE लॉगिन कर सकते हैं.

URISE Portal पर सिलेबस देखने की प्रक्रिया क्या है?

  • URISE पोर्टल पर सिलेबस देखने के लिए सबसे पहले आपको यू राइस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • मेनू ऑप्शन में आपको सिलेबस लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें तत्काल चल रहे कोर्स और भर्ती का पीडीईएफ् आप प्राप्त कर सकते हैं.
  • सिलेबस देखने के लिए सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद सिलेबस आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

URISE Portal ऑनलाइन कोर्स कैसे चेक करें?

अगर आपको यू राइज पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स से संबंधित जानकारियां चाहिए तो आप नीचे दिए गए तरीके से फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से कोर्स को देख सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • उसके बाद मेन्यू के सेक्शन में ऑनलाइन कोर्सेस का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद पोर्टल पर उपलब्ध लेक्चर संबंधित सभी वीडियो आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएंगी.
  • वीडियो की पेज पर आपको सर्च का एक ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर आप अपनी आवश्यकता अनुसार लेक्चर वीडियो को सर्च कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना क्या है? 

URISE Portal UP हेल्प लाइन नंबर क्या है?

अगर आपको यूरिया इस पोर्टल से संबंधित किसी भी तरह की कोई समस्या है तो आप इससे संबंधित हेल्प लाइन नंबर का प्रयोग कर सकता है

URISE Portal से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप इसके हेल्प लाइन नंबर इतने -8090491594 / 8604356415 / 0522 – 2336851 या फिर ईमेल आईडी uriseup2020@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं और इसका समाधान ले सकते हैं.

कुछ जरूरी प्रश्न-

URISE Portal का पूरा नाम क्या है?

URISE पोर्टल का फुल फॉर्म Unified Reimagined Innovation for Student Empowerment है इस पोर्टल पर शिक्षा संबंधी सभी जानकारियां मिल जाएंगी.

URISE Portal को कब शुरू किया गया था?

URISE पोर्टल को 24 सितंबर 2020 को शुरू किया गया था

URISE पोर्टल पर कोर्स कैसे चेक करें?

URISE Portal पर कोर्स से करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके अलावा कोर्स चेक करने की पूरी जानकारी आपको ऊपर दी गई है.

Leave a Comment