Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana: सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य नागरिको की सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता करना होता है इसी क्रम में पंजाब सरकार द्वारा पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2024 की शुरुआत की गई है इस योजना के तहतबेरोजगार युवाओं को3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीदने के लिए सरकार वाहन की खरीद की कुल लागत का 15% सब्सिडी प्रदान करेगी और बाकी धनराशि लोन के रूप में सहकारी बैंको से उपलब्ध कराई जाएगी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024
आज के समय में सभी व्यक्ति अपना करियर एक अच्छे मुकाम पर बनाना चाहते हैं जिसके लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं किंतु कभी कभी युवाओं को पूरी कोशिश करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है जिससे वे बेरोजगार रहते हैं और उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है और बेरोजगारी के कारण युवाओं का मनोबल छीण होता चला जाता है युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना को लॉन्च किया गया है सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करके बेरोजगार युवा 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीद सकेंगे और उसे अपनी आजीविका का साधन बनकरअपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकेंगे पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इस योजना के सफल कार्यान्वयन के पश्चात पंजाब सरकार द्वारा पंजाब राज्य में इस योजना को शुरू किया गया है.
यदि आप बेरोजगार युवा हैं और इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा जिसके पश्चात आपको आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराएंगे.
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2024 का उद्देश्य
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे वे 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीद करककरके अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें इस योजना के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और साथ ही युवा आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे.
Apni Gaddi Apna Rozgar योजना में वाहनों की जिला वार संख्या
जिले के नाम | वाहनों की संख्या |
मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित रोपड़ क्लस्टर | 400 |
लुधिआना | 100 |
पटिआला | 50 |
अमृतसर | 50 |
किन जिलों में कितने वाहन प्रदान किए गए
- अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के तहतपंजाब के अमृतसर जिले में 50 वाहन खरीदे गए जिसके लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
- इस योजना के तहत पटियाला जिले में 50 वाहन खरीदे गए.
- इस योजना के तहत लुधियाना जिले में 100 वाहन खरीदने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
- फतेहगढ़ साहिब, मोहालीसहित रोपण क्लस्टर में इस योजना के तहत 400 वाहन खरीदने के लिए सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की.
अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 3 पहिया 5 पहिया वाहन के माध्यम से रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा उसकी कुल लागत का 15% अनुदान प्रदान किया जाएगा.
- बाकी धनराशि सरकार द्वारा पंजाब सहकारी बैंको से उपलब्ध कराई जाएगी.
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिये शिक्षित होना आवश्यक है.
- इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 30% वाहन ऋण आरक्षित किए गए हैं.
- सरकार द्वारा 3 पहिया वाहन या ₹50,000 की लागत पर 15% सब्सिडी जो भी कम होगा लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना के तहत 5 पहिया वाहन या ₹75,000 की लागत पर 15% सब्सिडी जो भी कम होगा प्रदान किया जाएगा.
- जो युवा शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
- इस योजना के तहत मेरिट के आधार पर आवेदकों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के तहत सेलेक्शन क्राइटेरिया
इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन करने के लिए मेरिट तैयार की जाएगी जोकि आवेदकों की शैक्षिक योग्यता और ड्राइविंग लाइसेंस योग्यता कोमिलाकर तैयार की जाएगी इस योजना के तहत कुल 100 अंक निर्धारित किए जाएंगे जिनमें से योग्यता के आधार पर आवेदकों का अंक प्रदान किए जाएंगे जिन आवेदकों के जीतने ज्यादा अंक होंगे उन्हें इस योजना के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
- इस योजना के तहत 8वीं पासआवेदकों को 20 अंक प्रदान किए जाएंगे
- इस योजना के तहत 10वीं पास युवाओं को 25 अंक प्रदान किए जाएंगे
- योजना के तहत 12वीं पास आवेदकों को 30 अंक प्रदान किए जाएंगे
- ग्रैजुएशन कंप्लीट आवेदकों को इस योजना के तहत 35 अंक प्रदान किए जाएंगे
ड्राइविंग एक्सपीरियंस
- इस योजना के तहत 3 साल के ड्राइविंग एक्सपीरियंस के आधार पर आवेदकों को 20अंक प्रदान किए जाएंगे.
- इस योजना के तहत 3 से 6 साल के ड्राइविंग अनुभव के आधार पर 25 अंक प्रदान किए जाएंगे.
- 6 से 9 साल के ड्राइविंग अनुभव पर 30 अंक प्रदान किए जाएगा.
- 9 साल से ज्यादा के ड्राइविंग अनुभव पर आवेदकों को 35 प्रदान किए जाएंगे.
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के तहत पात्रता
- आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक को वाहन चलाना आना चाहिए.
- आवेदक के पास 3 पहिया और 4 पहिया वाहन का कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
- इस योजना के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के तहत आवेदन
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए युवाओं को आवेदन करना होगा किंतु अभी सिर्फ इस योजना को लागू करने की घोषणा की गई है इस योजना के तहत अभी तक आवेदन स्वीकार नहीं किये जा रहे हैं इसलिए आवेदकों को अभी इंतजार करना होगा जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन स्वीकार किए जाएंगे या कोई भी अपडेट जारी किया जाएगा हम आपको आर्टिकल के माध्यम से सूचित करेंगे तब तक इच्छुक युवाओं को इंतजार करना होगा.