APAAR ID क्या है ? | आधार कार्ड की तर्ज पर हर स्टूडेंट का बनेगा APAAR ID, जाने क्या है नए आई.डी और पूरी रिपोर्ट?

APAAR ID:-  भारतीय शिक्षा में सुधार और गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है जिसके तहत सभी छात्रों के लिये ऑटोमैटिक परमानेंट एकेडेमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) आईडी बनायी जाएगी वन नेशन वन स्टूडेंट्स आईडी के माध्यम से छात्रों को एक विशेष पहचान संख्या दी जाएगी अपार आईडी का उपयोग सिर्फ शैक्षणिक कार्यों के लिए ही किया जाएगा इसमें छात्रों द्वारा अर्जित किए गए एजुकेशनल क्रेडिट को जमा किया जाएगा आपार आईडी एक प्रकार का QRकोड होगाआज के इस आर्टिकल में हम आपको वन नेशन वन पोर्टफोलियो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.

APAAR ID
APAAR ID

APAAR ID कार्ड क्या है?

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत सभी स्टूडेंट्स को एक विशेष पहचान संख्या प्रदान की जाएगी जिसे ऑटोमैटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री APAAR ID के नाम से जाना जाता है अपार आईडी में विद्यार्थियों द्वारा अर्जित किए गए शैक्षणिक डेटा को स्टोर किया जाएगा छात्र की सभी शैक्षणिक गतिविधियों या अन्य योगदानों को अपार आईडी के माध्यम से ट्रैक करने में आसानी होगी.

APAAR आईडी पढ़ाई से लेकर नौकरी तक काम आएगी एक शहर से दूसरे शहर के विद्यालय में एडमिशन लेने उनके लिए अपार आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन लेने पर अपार आईडी के माध्यम से विद्यार्थी का पूरा शैक्षणिक डाटा सामने आ जाएगा अपार आईडी पूरे भारत में काम करेंगी जिससे स्टूडेंट देश में कहीं भी पढ़ाई कर सकेगा APAAR आईडी को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

Link Ration Card Aadhar Online

अपार आईडी बनाने के लिए छात्रों के अभिभावक से अनुमति ली जाएगी उनके साथ बातचीत की जाएगी वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी में छात्रों का शैक्षणिक डाटा स्टोर रहेगा जिसे पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा छात्रों के शैक्षणिक डाटा को सिर्फ सरकारी एजेंसियों के साथ ही साझा किया जाएगा बिना अभिभावक की सहमति के अपार आईडी का उपयोग नहीं किया जा सकेगा अभिभावक की अनुमति मिलने के बाद विद्यार्थी के स्कूल द्वारा सेंट्रल यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस पोर्टल पर छात्र का डाटा अपलोड कर दिया जाएगा आधार आईडी कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की तरह ही अपार आईडी में भी एक यूनिक नंबर होगा APAAR IDको आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.

APAARID कार्ड का उद्देश्य

भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई शिक्षा नीती 2020 से लागू की गई है जिसके तहतसभी छात्रों को APAAR ID कार्ड प्रदान किए जाएंगे जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के एकेडमिक डेटा को एक ही कार्ड में स्टोर करना है विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस कार्ड को बनाने का निर्णय लिया गया है इससे विद्यार्थियों को कई एकैडमिक लाभ मिलेंगे और उन्हें शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा इस आईडीमें जारी किए गए नम्बर द्वारा विद्यार्थी कापूरा एकेडेमिक डेटा सामने आ जाएगा.

How to Check Balance Using Aadhar Card

APAAR में कौन सी जानकारियां निहित होंगी

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी में छात्रों का नाम, पता, जन्म तिथि, माता पिता का नाम,लिंग, विद्यार्थी की फोटो, स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन, अवॉर्ड, विद्यार्थी की फोटो, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आदि जानकारियां शामिल होंगी अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए या पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए विद्यार्थी के माता पिता से अनुमति लेनी होगी अपार आईडी कार्ड में निहित डाटा सरकार के पास होगा.

वन नेशन वन पोर्टफोलियों नामांकन डिटेल्स

आर्टिकल का नाम अपार आईडी
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
Name of the PolicyNEP 2020
Detailed InformationPlease Read The Article Completely.
उद्देश्यविद्यार्थियों के शैक्षणिक डाटा कोएक ही कार्ड में एक स्टोर करना
आफिशियल वेबसाइट https://www.abc.gov.in/

APAAR ID कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद अपार सर्टिफिकेट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा.
  • होम पेज पर QR Code दिखाई देगा जिसे स्कैन करना होगा.
  • इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होंगी.
  • जानकारियां दर्ज करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
  • इसके बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आपअपार आईडी कार्ड के लिये आवेदन कर सकेंगे.

Aadhaar Link Bank Account

Leave a Comment