शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति लाने के लिये और भारतीय शिक्षा प्रणाली की वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा कई सारे सराहनीय कदम उठाए गए हैं जैसे छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा, सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराना और साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नई नई योजनाएं लॉन्च करना आदि.
इसी क्रम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) के साथ मिलकर भारत सरकार ने अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम शुरू किया है जो कि ऑनलाइन स्टडी प्रोग्राम है जिसके तहत अंतरिक्ष में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए ऑनलाइन माध्यम से कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे विद्यार्थियों को घर बैठे ही ज्ञान प्राप्त होगा आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम क्या है?
यदि आप एक विद्यार्थी है और अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखते हैं और अंतरिक्ष से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं को शांत करना चाहते हैं तो आपको इसरो द्वारा शुरू किए गए अंतरिक्ष जिज्ञासा ऑनलाइन प्रोग्राम से जरूर जुड़ना चाहिए अभी तक इस प्रोग्राम में 500 लोग जुड़ चुके हैं और स्पेस साइंस के बारे में अच्छी खासी नॉलेज प्राप्त कर चुके हैं अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम के अंतर्गत 7 प्रकार के ऑनलाइन कोर्स है जिनमें से विद्यार्थी अपनी रूचि अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते है जिज्ञासा प्रोग्राम में 42 वीडियो लेक्चर और 113 नॉलेज रिपॉजिटरी उपलब्ध हैं जिसके माध्यम से इस प्रोग्राम में जुड़ने वाले विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान किया जाता है अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम के द्वारा स्पेस साइंस,मैथ,इंजीनियरिंग,प्रौद्योगिकी आदिसे संबंधितकोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे यदि आप भी अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम के तहत स्पेस साइंस से संबंधित ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा.
अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम का उद्देश्य
अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से स्पेस साइंस में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें ब्रह्मांड और अंतरिक्ष का ज्ञान प्राप्त हो सके उनकी जिज्ञासा शांत हो सके जिससे विद्यार्थियों को किसी भी शिक्षण संस्थान में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वे घर बैठे ही ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें इस प्रोग्राम के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम के लाभ एवं विशेषताएं
- अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(ISRO) द्वारा शुरू किया गया है.
- इस प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को स्पेस साइंस, गणित, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी से संबंधित ज्ञान प्रदान किया जाएगा.
- इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के पश्चात विद्यार्थियों को स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा जिससे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सभी विद्यार्थी अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे.
- अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम अंतर्गत विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि यह एक ऑनलाइन स्टडी प्रोग्राम है.
- अंतरिक्ष जिज्ञासा पोर्टल के माध्यम सेसेल्फ लर्निंग स्टडी द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी होगी.
- स्पेस साइंस में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है.
अंतरिक्ष जिज्ञासा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसरो की अंतरिक्ष जिज्ञासा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद ज्वॉइन नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपेन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों जैसे- नाम,पता, फ़ोन नंबर, जिला, राज्य आदि को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अंतरिक्ष जिज्ञासा पोर्टल पर रजिस्टर हो सकेंगे.
अंतरिक्ष जिज्ञासा पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहलेइ सरो की अंतरिक्ष जिज्ञासा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद ज्वॉइन नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद लॉग इन पेज ओपेन होगा जिसमें आपको अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप अंतरिक्ष जिज्ञासा पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे.