Airport Police कैसे बने? | एअरपोर्ट पुलिस कौन होता है और उन्हें क्या काम करना पड़ता है?

जब आप एयर पोर्ट पर गए होंगे तो वहाँ पर आपने पुलिस को देखा होगा  दरअसल एअरपोर्ट सिक्योरिटी ऑफिसर को ही एअरपोर्ट पुलिस कहा जाता है इनका काम है रिपोर्ट बनाने वाले यात्रियों की सुरक्षा करना होता है आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे एअरपोर्ट पर पुलिस की जॉब पाए इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एअरपोर्ट पुलिस बनने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे जैसे कि एअरपोर्ट पुलिस बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए एअरपोर्ट पुलिस को काम क्या करना होता है भर्ती प्रक्रिया क्या होती है इसके लिए कौन से एग्जाम देना पड़ता है और वैकेंसी के लिए कैसे पता करेंगे तो अगर आप भी इन सभी चीजों के बारे में डिटेल में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए

एअरपोर्ट पुलिस कौन होता है और उन्हें क्या काम करना पड़ता है?

भारत में एअरपोर्ट  की सुरक्षा CISF संभालती है जिसकी फुल फॉर्म Central Industrial Security Force है जिसे हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहते हैं एअरपोर्ट पर आने वाले कर्मचारी और यात्रियों की चेकिंग करना, उनके सामान की स्क्रीनिंग करना, उनके पास किसी तरह का वेपन या इल्लीगल सामान मिलने उनकी तलाशी लेना, और किसी तरह का संदेह होने पर उन्हें गिरफ्तार करना के सभी कार्य एअरपोर्ट पुलिस यानि की CISF के जवान करते हैं एअरपोर्ट पर ज्यादा ट्रैफिक हो जाने पर उसे कंट्रोल करना, एअरपोर्ट पर कोई व्यक्ति को सर्च करना, एअरपोर्ट पर क्रिमिनल्स औरत इल्लीगल ऐक्टिविटी में लिप्त व्यक्तियों को पकड़ना उनकी चेकिंग करना, उनकी इन्वेस्टिगेशन करना, और एयरपोर्ट पर या एअरपोर्ट के आसपास घूमते किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर उसे गिरफ्तार करना उसकी चेकिंग करना आदि इस तरह के सभी कार्य एअरपोर्ट पुलिस के होते हैं.

इसे भी पढ़ें: आंगनवाडी में कितने पद होते हैं?

एअरपोर्ट पुलिस बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या रखी गयी है?

एअरपोर्ट पुलिस के लिए CISF रिक्रूटमेंट करती है जिसके लिए कैंडिडेट का किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है.

एअरपोर्ट पुलिस की भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

एअरपोर्ट पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा उसके बाद फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट होता है जिसके बाद रिटेन एग्जाम होगा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट लगती है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इसमें आपको अपनी 10th और 12th की मार्कशीट, अपना कास्ट सर्टिफिकेट और अगर आपके पास कोई दूसरा सर्टिफिकेट है कंप्यूटर कोर्स का या किसी दूसरी एजुकेशन का तो वो भी आपको साथ लेकर जा सकते हैं.

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

इसमें जनरल, ओबीसी पुरुष वर्ग के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर और एससी/एसटी पुरुष वर्ग के लिए हाइट 162.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए और फीमेल वर्ग के लिए जनरल ओबीसी में 155 सेंटीमीटर और एससी/एसटी महिलाओं के लिए 152.5 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए और इसमें चेस्ट जनरल ओबीसी के लिए 78 से 83 सेंटीमीटर एससी/एसटी के लिए चेस्ट 76 से 81 सेंटीमीटर होना चाहिए.

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

इसमें 1.6 किलोमीटर की रेस 6 मिनट 30 सेकंड में कंप्लीट करनी होगी सभी टेस्ट में क्लियर होने के बाद रिटन एग्जाम होता है.

लिखित परीक्षा

इसमें 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 100 नंबर के या पेपर 2 घंटे का यह पेपर होगा इसमें जेनरल नॉलेज, रीज़निंग, मैथमैटिक्स, हिंदी या इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे क्लियर करने के लिए जनरल कैटगरी वालों को 35 नंबर और एससी/एसटी ओबीसी वालो को 33 नंबर लाने जरूरी हैं जिसमें पास होने के बाद कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होता है.

एअरपोर्ट पुलिस के लिए वैकेंसी कैसे पता करें?

एअरपोर्ट पुलिस के लिए वाली लेटेस्ट वेकैंसी पता करने के लिए आपको CISF की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cisf.gov.in/ पर जाना वहां पर साइड में आपको भर्ती का एक ऑप्शन्स दिया होगा उसपे क्लिक करके आप आने वाली लेटेस्ट वेकैंसी के बारे में देख सकते हैं और अपने आवेदन कर सकते हैं.

एअरपोर्ट पुलिस को कितनी सैलरी दी जाती है?

एअरपोर्ट पुलिस को प्रतिमाह 30,000 से ₹45,000 के बीच में सैलरी मिलती है.

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको एअरपोर्ट पुलिस के पद पर जॉब पाने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन की उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: IB ऑफिसर कैसे बने?

Leave a Comment