आप सबको ये भले ना पता हो एक बहुत बड़ा सच है हीरामंडी को लेकर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाओं में आने वाले बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के बारे में संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो फिल्में दी है वो वाकई में हमेशा रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ बहुत ज्यादा बड़े बजट वाली फ़िल्म के लिए सच में रही है.
पोती सारा की शादी के बीच ये बोली शर्मिला टैगोर
जिसमें बड़े ऐक्टर्स और फ़िल्म की कहानी भी काफी आकर्षक रही है कई बार संजय लीला भंसाली असल जिंदगी पर आधारित असली घटना पर आधारित फ़िल्में लेकर आए जिसके लिए वो विवादों में भी रहे हैं हीरामंडी भी असली घटना पर आधारित है लेकिन यहाँ हम बात करेंगे पद्मावत के बारे में जी हाँ पद्मावत फ़िल्म को लेकर जब लेकर आए संजय लीला भंसाली.
तलाक के बाद सौतेली मां करीना कपूर पर गुस्साई सारा अली खान का शॉकिंग रिएक्शन
पूरी की पूरी कहानी फिल्मी पर्दे पर पेश करने वाली रानी पद्मावत को लेकर संजय लीला भंसाली को लेकर कर्णी सेना में काफी आक्रोश था दीपिका पादुकोण को जिस तरह दिखाया गया था पद्मावत के रोल में ऐसे में संजय लीला भंसाली अपने शानदार काम को स्क्रीन्स पर परोसने के लिए जाने जाते हैं जो कि हमेशा प्यार बटोरते हैं.
उन्हें नफरत सहनी पड़ी रामलीला बाजीराव मस्तानी से लेकर देवदास गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों को लेकर नो संजय हमेशा तारीखों में रहे हैं उन्हें एक बार कस कर थप्पड़ पड़ा था एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारा था उनके बाल और कपड़े खींचकर उन्हें बेज्जत भी किया था क्या आप सबको मालूम है इस घटना के बारे में जगत की सितारे काफी खौफ में आ गए थे.
सलमान समेत कई दिग्गज कलाकारों ने इस घटना की जमकर निंदा की थी 2017 राजस्थान का यह मामला है जब पद्मावत की शूटिंग चल रही थी और रानी पद्मावती के किरदार को लेकर इस तरह से पेश करने के लिए कर्णी सेना तैयार नहीं थे दीपिका को इस तरह से देखने के लिए तभी परमिट नाच गाना नहीं करना चाहिए ये उनका कहना था.
जल्द होगी ऐश्वर्या राय की सर्जरी, ऑपरेशन टाल कान्स पहुंची थीं
तो ऐसे नहीं करनी सेना की तरफ से भंसाली को चेतावनी दी गई फ़िल्म की शूटिंग रोकी गई लेकिन सरकार से मिली परमिशन के साथ फ़िल्म की शूट जारी रही पर बात कर्णी सेना के नहीं मानने पर बड़ी संख्या में लोग सेट पर पहुंचे क्रू कलाकारों के सामने उनके डायरेक्टर भंसाली के साथ बदसलूकी की गई उनके कपड़े खींचे गए और भीड़ में मौजूद एक शख्स ने उन पर थप्पड़ जड़ दिया.
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजपूत कर्णी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी थे भंसाली को थप्पड़ मारने के बाद सुखदेव के पूरे देश में चर्चे हुए थे मेकर्स ने भी पद्मावती से फिल्म का नाम पद्मावत कर दिया था रिपोर्ट कहती है की सुल्तान अल्लाउदीन खिलजी के साथ रानी पद्मावती का एक एंट्री सीक्वेंस भी फ़िल्माया गया था हालांकि इस तरह के विवाद की वजह से बाद में उस सीक्वेंस को हटा दिया गया.
दोबारा माँ बनने के बाद इतनी मोटी हो गई अनुष्का शर्मा
अब आगे की कहानी ये थी कि घूमर गाने में दीपिका की कमर और पेट के हिस्से को ढकना जरूरी हुआ जब भंसाली को थप्पड़ पड़े जब उन्हें बेइज्जत किया गया तो उन्होंने मजबूरन ये फैसला लिया कि वो दीपिका को एकदम सिंपल दिखाएंगे और उनके बॉडी को रिवील नहीं होने देंगे इसके बाद की घटना कुछ ऐसी है कि बीते साल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जिनका खौफ पूरे राजस्थान नहीं बल्कि देश भर में फैल चुका था.
वो पिछले साल नहीं रहे गुजर गए पिछले साल उनके निधन की खबर ने सबको हैरान किया था रिपोर्ट ये आई थी कि की बंदूकधारी लोगों ने घर में घुसकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जान ली थी फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
शादी से लेकर धोखे तक, माधुरी- संजय को लेकर पहली पत्नी ऋचा के गंभीर खुलासे