पहले फैशन और अब फेक इंग्लिश की वजह से उड़ रहा है कियारा का मज़ाक़

कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में जाकर कियारा आडवाणी की हो रही है भारी बेइज्जती, कियारा आडवाणी ने ऐसा कुछ किया जिसके बाद लोगों ने कहा कि कियारा में भारत को रिप्रजेंट करने गयी है या किसी और देश को ऐसा क्या किया कियारा आडवाणी ने लोग कियारा को ट्रोल कर रहे है आइये मैं आपको बताती हूँ सबसे पहले तो कियारा आडवाणी का रेड कार्पेट लुक उसने ही लोगों को डिसअप्पोइंट कर दिया.

जल्द होगी ऐश्वर्या राय की सर्जरी, ऑपरेशन टाल कान्स पहुंची थीं

लोगों ने कहा हूबहू दीपिका को कॉपी करने की कोशिश कर रही है और दूसरी चीज़ ये कि जब कियारा आडवाणी ने मीडिया से बात करते हुए मीडिया को बाइट दी तब कियारा आडवाणी वहाँ पर एक अजीब सा ऐक्सेंट होती नजर आई कियारा नोर्मल्ली जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यूस देती है तब वो जिस इंग्लिश में बात करती है.

ऐश्वर्या राय बच्चन से भिड़ी उत्तर प्रदेश के गाँव से आई ये लड़की, रूप देख उड़ेंगे होश

वो इंग्लिश बहुत अलग है और कान्स में जिस ऐक्सेंट में कियारा आडवाणी ने बात की है वो ऐक्सेंट बहुत ही अजीब लग रहा है कियारा आडवाणी ने एक फॉरेनर की तरह इंग्लिश बोलने की कोशिश की है अपने वर्ड्स को रोल करके इंटरव्यू देने की कोशिश की है लेकिन उनकी भारी बेइज्जती हो रही है सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है की हमें समझ नहीं आता है.

First because of fashion and now because of fake English, Kiara is being made fun of
First because of fashion and now because of fake English, Kiara is being made fun of

इन ऐक्ट्रेसेस को क्या हो जाता है जैसे ही इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर ये लोग जाते हैं तो वहाँ की तरफ क्यों बोलने की कोशिश करते हैं आप वहाँ पर एक भारतीय बनकर गए हो तो वैसे ही इंग्लिश बोलो ना इसमें क्या शर्म है ये फेक ऐक्सेंट लाने की कहाँ जरूरत है लोगों को कियारा अडवाणी की ये फेक ऐक्सेंट ज़रा भी पसंद नहीं आई है.

सारा अली ख़ान की आलीशान शादी का हुआ ऐलान, नवाब परिवार में आई खुशखबरी

और इसी वजह से लोगों ने कियारा आडवाणी को ट्रोल कर दिया ये तक कह दिया कि हर खूबसूरत एक्ट्रेस को जरूरी नहीं है कि आप कान्स तक भेजो और अगर भेजो तो उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग देकर भेजो उन्हें अपने देश पर गर्व हो ये सिखाकर भेजो ऐसा मत भेजो की आप खुद वहाँ पर जाकर वेस्टर्न बन जाओ अपनी नैशनलिटी भूलकर एक यूज़र ने कहा कि इसका ऐक्सेंट तो बहुत बुरा है.

वहीं किसी ने कहा इसके ऐक्सेंट को ये क्या हो गया आप खुद सोशल मीडिया पर देख सकते हैं डिफरेन्स कियारा जब बॉलीवुड में इंटरव्यूस देती है तो कैसे बात करती है और उन्होंने कांस फ़िल्म फेस्टिवल में किस तरह से बात की है फिलहाल आपका इस पर क्या कहना है हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

कैसी हुई राखी सावंत की सर्जरी?, एक्स हसबैंड रितेश ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट

Leave a Comment