राजपाल यादव ने काम चालू है के निर्देशक पलाश मुछाल के साथ कान्स 2024 में डेब्यू किया

कोई भी बाधा असली टैलेंट को कभी नहीं रुक सकती जहाँ कभी सलमान खान आमिर खान अक्षय कुमार नहीं पहुँच सके उस सरजमीं पर वो एक्टर पहुँच गया जिसे कभी बॉलीवुड में वो सम्मान नहीं मिला जिसका वह हकदार था कान्स फेस्टिवल में राजपाल यादव ने वो कमाल कर दिया है कि दुनिया भर में उनके चर्चे हो रहे हैं.

एक्सीडेंट में ज़ख़्मी सैफ़ अली खान के चेहरे पर लगे 100 टांके

राजपाल इंडिया के सबसे टैलेंटेड ऐक्टर्स में से एक है राजपाल को अभी भले बॉलिवुड वाले सही तरह से काम ना दे रहे हो लेकिन जनता राजपाल से बहुत प्यार करती है राज्यपाल अकेले ऐसे एक्टर हैं जिनके लिए लोगों का प्यार पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा बढ़ा है खासकर यंगस्टर्स ये बात समझ चुके हैं कि राजपाल जैसा टैलेंट कई सालों में एक बार आता है.

मुंबई हाईकोर्ट पहुँचे अमिताभ बच्चन ने लगाई मदद की गुहार

राजपाल के इसी टैलेंट को कान्स ने पहचान लिया है राजपाल की फ़िल्म को भारत की तरफ से कान्स फेस्टिवल के लिए भेजा गया है ये इकलौती ऐसी फ़िल्म है जिसे अभी भारत की तरफ से भेजा गया है राजपाल की इस फ़िल्म का नाम ‘काम चालू है’ आई है जो पिछले दिनों 19 अप्रैल को रिलीज हुई थी फ़िल्म को जितने लोगों ने भी देखा बहुत पसंद किया.

Rajpal Yadav Debut at Cannes 2024 With Kaam Chalu Hai Director Palaash Muchhal
Rajpal Yadav Debut at Cannes 2024 With Kaam Chalu Hai Director Palaash Muchhal

ये छोटे बजट की फ़िल्म थी इसलिए इसकी कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन अब दुनिया के सबसे बड़े फ़िल्म फेस्टिवल में ये फ़िल्म दिखाई जाने वाली है राजपाल अपनी फ़िल्म के डायरेक्टर पलाश मुछाल के साथ फ़िल्म के लिए पहुँच गए हैं राजपाल का सपना था की उनकी कोई फ़िल्म यहाँ तक पहुंचे की दुनिया उसे देख पाए राजपाल बहुत खुश हैं.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ की आईएमपीए ने मेरी फ़िल्म को इतना पसंद किया और कान्स के लिए भेजा राजपाल ने बताया कि उन्हें कान्स के लिए पहले भी बुलाया गया था लेकिन वो इसे किसी फ़िल्म की वजह से ही अटेंड करना चाहते थे वो बहुत खुश हैं कि उनकी फ़िल्म को इतनी बड़ी पहचान मिल पा रही है.

बुढ़ापे में अचानक से इतनी बिगड़ गई रणधीर कपूर की स्थिति

राजपाल ने कहा कि किसी फ़िल्म के लिए यहाँ दिखाया जाना बहुत सम्मान की बात होती है राजपाल की ये फ़िल्म असली कहानी पर आधारित है जिसमें एक शख्स की छोटी सी बेटी रोड एक्सीडेंट में मारी जाती है सड़क पर गड्ढ़ों की वजह से उसका एक्सीडेंट हो जाता है इसके बाद पिता सड़कों के गड्ढे पाटने की कसम खाता है.

और सड़क के हर गड्ढे को खत्म करता है और इसे एक मुहिम बना देता है फिलहाल राजपाल के कान्स पहुंचने पर उनके फैन्स बहुत खुश हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन है शिवांगी जोशी, 1.5Cr के घर से Audi Q7 तक शामिल

Leave a Comment