सायरा बानो और मुमताज़ से भिड़ गई है ज़ीनत अमान के सपोर्ट में उतर कर सोनिया अली जी हाँ पिछले दिनों सोमी अली ने भले इस पर राय ना दिया हो लेकिन विटीरियन एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ने जिस तरह लोगों के बीच लिविंग रिलेशन में रहने की सलाह उन्होंने युवाओं को दी कि शादी को कामयाब बनाना है तो आप लिविंग रिलेशनशिप में रहे.
कपूर परिवार में दरार के बीच अलग हुए तीनो भाई अनिल बोनी और संजय
ज़ीनत की इस सोच के खिलाफ़ मुमताज़ और सायरा बानो ने उठाई थी आवाज दोनों ही एक्ट्रेस ज़ीनत अमान के विचारों को लेकर असहमति जताती नजर आई थीं सायरा ने कहा था हमारे ख्याल आज भी पुराने हैं हम इस तरह की सोच को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं मुमताज़ ने कहा था जीनत जो खुद अपनी शादीशुदा जिंदगी में इतनी अड़चनें सह चुकी थीं जिनकी खुद शादीशुदा जिंदगी कामयाब नहीं रही.
इतने करोड़ की मालकिन है मलाइका अरोड़ा
वो शादी को लेकर राय कैसे दे सकती है ऐसे में जीनत अमान के समर्थन में उतर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने सलमान के से एक्स लेडी लव ने क्या कहा आपको बता दें उन्होंने कहा लिवइन रिलेशनशिप से तलाक की दर कम हो सकती है जी हां हर मुददे पर बेबाकी से बयान देने वाली सोमी ने इस बार ज़ीनत के समर्थन के साथ वो आलोचनाओं का शिकार हो गई.
सोमी ने कहा जब मैं विंध्याचल में माउंट मैरी में रहती थी तो ज़ीनत मेरी पड़ोसी थी जैकी श्रॉफ और आयशा भी मेरे पास ही रहते थे हम लोग जब शूटिंग के लिए जाते तो तब मिलते थे हाल ही में कई लोगों ने उनकी निंदा की है मैं लिव इन रिलेशनशिप के बिलकुल खिलाफ़ नहीं हूँ सोमी ने कहा 100% मैं समर्थन करती हूँ ज़ीनत अमान का क्योंकि जब आप किसी के साथ लिव इन में रहते हैं.
तो आपको एक दूसरे के बारे में पता चलता है हर सभी की अपनी अपनी विशेषताएं होती हैं किसी व्यक्ति में ऐसी आदतें हो सकती है जो आपको पसंद हो या ना हो ऐसे में आप लिवइन में व्यक्तिगत पसंद और नापसंद के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं जिससे तलाक की दर कम करने में मदद मिलती है ये कहकर सोमी अली ने तलाक की बढ़ती दरों पर भी बात की.
अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट विक्की जैन की पत्नी ने अपने नए वीडियो से फैन्स को दिया संकेत?
और कहा वर्तमान में भारत पाकिस्तान और दुनिया भर में तलाक काफी अधिक है ज़ीनत काफी पढ़ी लिखी और स्पष्टवादी हैं उनके बाद से जो लोग इनकार कर रहे हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूँ कि अब हम 1950 के दशक में नहीं रहते 2024 में है दुनिया बहुत बदल गई है तो एक पुरुष और एक महिला लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं हमने ऐसे कई मामले देखे है जहाँ लोग एक दृष्टि को जाने बिना शादी करते है.
और तलाक लेते हैं भारत पाकिस्तान दोनों में अरेंज मैरिज में काफी आम है दहेज भारत पाकिस्तान दोनों देशों में गैर कानूनी है फिर भी लोग दहेज मांगने से नहीं कतराते सब कुछ पर्दे के पीछे चलता है ज़ीनत ने जो सुझाव दिया वो तलाक की दर को कम करने में मदद करता है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.