सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य नागरिको को आर्थिक सहायता व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होता है.
इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को शुरू किया गया है जिसके तहत सिंचाई के लिए उपकरण खरीदने पर किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी आज केइस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024
केंद्र सरकार द्वाराशुरू की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम सेउन किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी जिनकी फसल पानी की कमी के कारण खराब हो जाती हैजैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश और यहाँ के ज्यादातर किसान फसलों की सिंचाई के लिए वर्षा जल पर निर्भर रहते है और बारिश न होने के कारण उनकी फसलें खराब हो जाती है इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए और किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को शुरू किया गया है इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने 50,000 करोड़ों रुपये का बजट निर्धारित किया है.
इस योजना के माध्यम से उत्पाद कृषकों के समूह को, इन्कॉर्पोरेटेड कंपनियों को, सहकारी समितियों को, स्वयं सहायता समूहों को, ट्रस्ट आदि कोलाभ प्रदान किया जाएगा लाभार्थियों को खेती करने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उनकी फसल खराब न हो इसके लिए किसान के पास स्वयं की खेती योग्य भूमि और जल का स्रोत होना चाहिए इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे किसानों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना डिटेल्स
योजना का नाम | पीएम कृषि सिंचाई योजना |
---|---|
किसने शुरू की | पीएम नरेंद्र मोदी ने |
लाभार्थी | भारत के किसान |
उद्देश्य | सिंचाई के लिए जलसंसाधन उपलब्ध कराना |
आफिशियल वेबसाइट | http://pmksy.gov.in/ |
पीएम कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य
किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को शुरू किया गया है जिसके तहत सरकार पानी की समस्या का सामना कर रहे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य करेगी इस योजना के माध्यम से जिन किसानों की फसल सूखा और बाढ़ होने की वजह से खराब हो जाती है उन्हें लाभान्वित किया जाएगा जिससे फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के विकास और विस्तार के लिए शुरू किया गया है.
- इस योजना के माध्यम से सूखा और बाढ़ का सामना कर रहे किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
- जिन क्षेत्रों में किसानों की फसल सूखा पड़ने की वजह से खराब हो रही है उन क्षेत्रों में सिंचाई के लिए जल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
- इस योजना के तहत सिंचाई के यंत्र खरीदने पर सरकार द्वारा 80-90 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पानी के सोर्सका निर्माण करवाया जाएगा.
- योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को जल संसाधनों की आपूर्ति करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के पास स्वयं की खेती और जल संसाधन होने चाहिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करने वाले किसानों को भी लाभान्वित किया जाएगा.
- किसानों को उचित मात्रा में जल उपलब्ध करा के फसलों की पैदावार को बढ़ाया जाएगा.
- इस योजना से भारतीय कृषि में प्रगति आएगी और साथ ही अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा
- इस योजना के तहत ड्रिप और स्प्रिंक्लर सिंचाई पर भी ज़ोर दिया जाएगा.
- सिंचाई के लिए पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए नए उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे पानी की बचत होगी.
- इस योजना के लिए सरकार ने 50 ह़जार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.
पीएम कृषि सिंचाई योजना के कम्पोनेंट्स
- एआईबीपी
- प्रत्येक खेत को जल् सुविधा
- पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन
- पर ड्रॉप मोर क्रॉप अदर इंटरवेंशंस
- वाटर शेड
- कन्वर्जेंसविद मनरेगा
पीएम कृषि सिंचाई योजना के लाभार्थी
- स्वयं सहायता समूह
- ट्रस्ट
- सहकारी समितियाँ
- इन्कॉर्पोरेटेड कंपनियों
- उत्पादक कृषक समूहके सदस्य
- किसान
पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- किसान भारत का नागरिक होना चाहिए.
- किसान के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
- सात वर्षों से अधिक कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे किसानों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा.
- किसी भी वर्ग या जाति का किसान योजना के तहत आवेदन कर सकता है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पहचान पत्र
- जमीन की जमाबंदी
- कृषि योग्य खेती के कागजात
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पीएम कृषि सिंचाई योजना: एमआईएस रिपोर्ट कैसे देखें
- इसके लिए सबसे पहले आपको PMKSY की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद एमआईएस रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे जिनमें से आपको अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज पर आपसे पूछी गई जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और फिर व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
पीएम कृषि सिंचाई योजना : डॉक्यूमेंट/प्लान कैसे देखें
- इसके लिए सबसे पहले आपको PMKSY की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद डाक्यूमेंट्स/प्लान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से आपको अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद संबंधित जानकारी आपको पीडीएफ के रूप में प्राप्त हो जाएगी.
- इस प्रकार आप संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
पीएम कृषि सिंचाई योजना : सर्कुलर कैसे डाउनलोड करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको PMKSY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद सर्कुलर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद लिस्ट ओपेन होगी जिनमें से आपको अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद संबंधित जानकारियां आपको पीडीएफ़ फॉर्मेट में प्राप्त होगी.
- जिसे आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे.
पीएम कृषि सिंचाई योजना: कॉन्टैक्ट डिटेल कैसे देखें
- इसके लिए सबसे पहले आपको PMKSY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद कॉन्टैक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज पर आपको संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी.