भारत सरकार द्वारा जनता को लाभ और सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम 2005 शुरू किया गया हैइसे मनरेगा भी कहते हैं.
इस योजना के तहत कार्य करने वाले ग्रामीण श्रमिकों और मजदूरो को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए जाते हैं जिसके लिए उन्हें आवेदन करना होता हैउन्हें 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा जिसके लिए उन्हें ₹221 से लेकर 357 रुपए तक वेतन प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा हर राज्य के हिसाब से प्रतिदिन का वेतन अलग अलग हो सकता है.
मनरेगा जॉब कार्ड में किसी परिवार के प्रत्येक सदस्यों का संपूर्ण विवरण होता है जिन लोगों ने मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था वे अपना जॉब कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाऊनलोड कर सकते है अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
मनरेगा जॉब कार्ड का उद्देश्य
मनरेगा जॉब कार्ड का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करना है रोजगार मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी साथ ही वे आत्मनिर्भर बनेंगे सभी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे जिससे उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा मनरेगा जॉब कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से डाऊनलोड कर सकेंगे जिससे लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा लोगों के समय और धन की बचत होगी और बिना किसी अन्य की सहायता के वे स्वयं ही कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करें
मनरेगा जॉब कार्ड डिटेल्स
योजना का नाम | मनरेगा |
---|---|
किसने शुरू की | भारत सरकार ने |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
उद्देश्य | बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in |
मनरेगा जॉब कार्ड डाऊनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको मनरेगा योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद ग्राम पंचायत सेक्शन के तहत जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बादआपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद जिला, ब्लॉक और पंचायत दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद जॉब कार्ड की लिस्ट ओपन होगी जिसमें से आपको अपना नाम सर्च करके उस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपका जॉब कार्ड ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे.
- इस प्रकार आप अपना नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.