खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग द्वारा सभी राज्यों के हिसाब से वहाँ के नागरिको के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से सब्सिडी पर राशन के रूप में गेंहू, चावल, दाल, चना, चीनी, नमक आदि प्रदान किया जाता है जो कि बाजार मूल्य से रियायती मूल्य पर उन्हें प्राप्त होता है राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड दिखाकर किसी भी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं.
राशन कार्डधारकों को राशन कार्ड में उपस्थित यूनिट के हिसाब से राशन प्रदान किया जाता है अर्थात एक राशन कार्ड धारक के परिवार के जितने सदस्यों का नाम राशनकार्ड में चढ़ा होगा उतने लोगो के हिसाब से राशन प्रदान किया जाएगा यदि आपके घर में कोई नया सदस्य आया है जैसे कोई नवजात शिशु और उसका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है तो आपके परिवार को कम राशन मिलेगा परिवार के सदस्यों की यूनिट के हिसाब से राशन प्राप्त करने के लिए आपको अपने घर के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना होगा.
राशन कार्ड रिन्यू (Renew) कैसे करें ऑनलाइन 2024
खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग द्वारा नए सदस्य का नाम राशन कार्ड से जुड़वाने की सुविधा प्रदान की गई आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको संबंधित प्रक्रिया से अवगत कराएंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- यदि बच्चा गोद लिया गया है तो उसका सर्टिफिकेट
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
राशन कार्ड में बच्चे का नाम कैसे जुड़वाएं
- इसके लिए सबसे पहले आपको किसी ग्राहक सेवा केंद्र या फिर खाद्य एवं रशद आपूर्ति विभाग के कार्यालय से संपर्क करना होगा.
- कार्यालय के संबंधित अधिकारी से मिलकर राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- यदि आप चाहें तो खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारियां जैसे- मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, राशन कार्ड संख्या,मकान नंबर, ग्राम पंचायत का नाम, मोहल्ले का नाम, वार्ड का नाम, जिले का नाम आदि दर्ज करना होगा.
- इसके साथ ही आप जिस बच्चे का नाम राशन कार्ड से जुड़वाना चाहते हैं उसका नाम, उसके माता पिता का नाम, जन्म तिथि और आधार नंबर आदि सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी.
- आप एक साथ कई बच्चों का नाम राशन कार्ड से जुड़वा सकते हैं.
- इसके बाद आवेदक के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ सहित सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म में अटैच करने होंगे.
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद यदि सब सही पाया गया तो निश्चित समयावधि के अंदर राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ दिया जाएगा
- इस प्रकार आप बच्चों का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं.
- ऑनलाइन माध्यम से बच्चों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए आपको अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा.