सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य नागरिको को आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होता है इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र की बालिकाओं के लिए महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत 11 से 18 वर्ष की आयु की बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा यह प्रशिक्षण प्राप्त करके बालिकाएं समाज में अपने और अन्य महिलाओं के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ़ आवाज उठा सकेंगी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.
महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना को संचालित किया जा रहा है इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार की बालिकाओं को जिन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा इस योजना के तहत 11 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालिकाओं को सभी प्रकार से सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा यह प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदान किया जाएगा जिससे बालिकाएं शारीरिक मानसिक सामाजिक रूप से मजबूत बनेंगी और अपने साथ ही अपने परिवार का भी पालन पोषण कर सकेंगी इस योजना के तहत बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य, व्यवस्था, गृह प्रबंधन, मासिक धर्म, और समाज के प्रति जागरूक किया जाएगा इस योजना के तहत बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष ₹1,00,000 प्रति बालिका खर्च किए जाएंगे जिसका वहन महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना रिटेल्स
योजना का नाम | महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना |
---|---|
किसने शुरू की | महाराष्ट्र सरकार ने |
उद्देश्य | बालिका कोशारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से विकसित करना |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य की बालिकाएं |
सम्बन्धित विभाग | महिला व बाल विकास मंत्रालय |
ऑफिसियल वेबसाइट | womenchild.maharashtra.gov.in |
महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करना है और उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है जिससे वे स्वयं के साथ ही अपने परिवार का भी पालन पोषण कर सके जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरूकी गई है.
महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
- इस योजना को महाराष्ट्र की राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाएगा.
- महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना के तहत 11 वर्ष से 18 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.
- इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य, गृह प्रबंधन, मासिक धर्म आदि से संबंधित सभी प्रकार का ज्ञान प्रदान किया जाएगा.
- महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना के माध्यम से बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास किया जाएगा.
- महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना के तहत बालिकाओं के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे जिसके माध्यम से उनके लंबाई, वजन, बॉडी मास और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी हर तीसरे महीने की जाएगी और उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा.
- इस योजना के तहत प्रत्येक बालिका पर एक वर्ष में ₹1,00,000 खर्च किए जाएंगे
- महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना के माध्यम से बीपीएल परिवार की कन्याओं को लाभान्वित किया जाएगा.
- इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार 3.8 लाख रुपए बजट निर्धारित किया गया हैजिसका उपयोग योजना के अंतर्गत किये जाने वाले खर्चों में किया जाएगा.
- महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है.
- इस योजना के माध्यम से किशोरियों को दैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने स्वयं का विकास करने एवं अपने साथ अपने परिवार का पालन पोषण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
- प्रत्येक ग्राम पंचायत से 18 किशोरियों का चयन करके आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा.
- इस योजना के तहत योजना को सफल बनाने के लिए किशोरी मेला और किशोरी आरोग्य शिविर जैसे कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे.
- बालिकाओं को औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा प्रदान की जाएगी.
- महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना के तहत किशोरियों को 300 दिनों के लिए 600 कैलोरी, 18 से 20 ग्राम प्रोटीन के साथ ही अन्य पोषक तत्व प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे.
- इस योजना के माध्यम से 16 से 18 वर्ष की बालिकाओं कोरोजगार और व्यवसाय संबंधी शिक्षा भी प्रदान की जाएगी.
महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- इस योजना में आवेदन के लिए आवेदिका महाराष्ट्र राज्यकी नागरिक होनी चाहिए.
- इस योजना के तहत 11 से 18 वर्ष के बीच की बालिकाओं को आवेदन की अनुमति है.
- योजना में आवेदन के लिए बालिका बीपीएल परिवार से होनी चाहिए.
- यदि बालिका कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है तो उसकी आयु 16 से 18 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदिका का आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना के तहत आवेदन कैसे करें
- इस योजना के लिए किशोरियों का चयन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर किया जाएगा.
- सर्वे के दौरान चुनी गयीं बालिकाओं की लिस्ट महिला एवं बाल विकास विभाग भेजी जाएगी.
- विभाग द्वारा वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद पात्र बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा.
- और उन्हें इस योजना के तहत पंजीकरण के पश्चात किशोरी कार्ड प्रदान किए जाएंगे.
- इसके बाद बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.