Pradhanmantri Surakshit Matritva Abhiyan:- सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है जिनका उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना होता है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत 2016 में की गई जिसके तहत सरकार शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिये तथा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुको निशुल्क इलाज प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान 2024 क्या है
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान वर्ष 2016 में शुरू किया गया इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर,गरीबमजदूर और श्रमिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षित नर्सों को चुना जाएगा क्योंकि प्रसव के समय सुरक्षा की ज्यादा आवश्यकता होती है प्रसव से पहले गर्भवती महिलाओं को फ्री चेकअप का अधिकार प्रदान किया जाएगा जिससे गर्भवती महिला और उसके बच्चे के स्वास्थ्य का पता चलता रहेगा इस योजना के तहत जच्चा और बच्चा दोनों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा जिससे मातृत्व मृत्यु दर को घटाने में सहायता प्राप्त होगी इस योजना के तहत इन सभी सुविधाओं का खर्च सरकार उठाएगी.
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किएगए सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है आज भी देखने को मिलता है कि कई बार आर्थिक तंगी के कारण गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती जिसका असर शिशु पर भी होता है जिससे कभी कभी माता और शिशु की मृत्यु तक हो जाती है इन समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत प्रसव के समय गर्भवती महिला और शिशु की देखभाल के लिए प्रशिक्षित नर्सों को चुना जाएगा जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर को रोकने में सहायता मिलेगी.
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान डिटेल्स
योजना का नाम | पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार ने |
उद्देश्य | गर्भवती महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना |
लाभार्थी | भारत की गर्भवती महिलाएं |
सम्बन्धित विभाग | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmsma.mohfw.gov.in/ |
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल शहरी औषधालय, शहरी स्वास्थ्य पोस्ट, प्रसूतिगृह आदि जैसी सुविधाएं का उपलब्ध करा रही है इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क चेकअप, निशुल्क दवाइयों, निशुल्क परिवहन सुविधा, निशुल्क वैक्सीनेशन आदि जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा.
मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान
पीएम सुरक्षित मात्रा तो अभियान के तहत उपलब्ध सेवाएं
- प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रसव पूर्व देखभाल के लिए स्वास्थ्य केंद्र जाना होगा.
- यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड आदि सभी चेक अप फ्री में किए जाएंगे.
- शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए चलाया गया हैजिसके लिए आपको स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा.
- ओबीजीवाई चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी.
- मातृत्व एवं बाल सुरक्षा कार्ड प्रदान किए जाएंगे.
- गाइड के लिए मातृत्व पुस्तिकाएं दी जाएंगी.
- नाजुक गर्भवती महिलाओं की पहचान के लिए स्टीकर का प्रयोग किया जाएगा.
- स्टीकरके रंग केआधार पर गर्भवती महिलाओं के हालात की पुष्टि की जाएगी.
- हरा,लाल, नीला और पीला चार रंग के स्टीकर का प्रयोग किया जाएगा.
- लाल रंग जोखिम गर्भावस्था को प्रदर्शित करेगा.
- पीला रंग मधुमेह, हाइपो थायरॉइडिज्म एसटीआई जैसेरोगयुक्त गर्भवती महिलाओं को प्रदर्शित करेगा.
- नीला स्टीकर उच्च रक्तचाप वाली गर्भवती महिलाओं को प्रदर्शित करेगा.
- हरे रंग के स्टीकर का अर्थ है गर्भवती महिलाएं पूर्ण रूप से सवस्थ एवं सुरक्षित है.
- गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया जाएगा.
- यह योजना मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाएगी.
- प्रसव के समय प्रशिक्षित नर्सों को नियुक्त किया जाएगा जिससे माँ और बच्चे दोनों सुरक्षित रहे.
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला भारत की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
- सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोरवर्ग की गर्भवती महिलाएं ही इस योजना के तहत पात्र होंगी.
- सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकेंगी.
- गर्भावस्था के तीन से छह महीने में लाभ प्राप्त करने के योग्य होंगी.
- गर्भवती महिला का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आवेदन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको नज़दीक स्वास्थ्य सेवा केंद्र जाना होगा.
- वहाँ संबंधित अधिकारी से मिलकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पंजीकरण करवाना होगा.
- संबंधित अधिकारी द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज और जानकारियां प्रदान करनी होगी.
- इसके बाद आपका पंजीकरण कर दिया जाएगा.
- पंजीकरण के पश्चात प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगी.