भारत सरकार द्वारा जनता को राशन प्रदान करने के लिए राशन कार्ड जारी किए जाते हैं जिसके माध्यम से राशन कार्डधारक राशन की दुकान पर जाकर सब्सिडी पर राशन प्राप्त कर सकते हैं किंतु यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप सरकार द्वारा चलाई गई राशन योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए आपको आवेदन करना होगा जोकि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते हैं.
यदि आपके पास मोबाइल फ़ोन है और आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इसके लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.
राशनकार्ड क्या है
भारत में सभी जरूरतमंदलोगों को राशन प्रदान करने के लिए उनकी आय के आधार पर राशन कार्ड जारी किए जाते हैं जिसके तहत राशन के तौर पर चावल, गेहूं, चीनी, दाल आदि खाद्य पदार्थ बाजार से कम मूल्य पर नागरिको को उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे वे बिना किसी समस्या की जीवन यापन कर सके सरकार द्वारा नागरिको को जारी किए जाने वाले राशन कार्ड तीन भागों में विभाजित किए गए हैं.
- बीपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए जिनकी वार्षिक आय 10,000 से ज्यादा नहीं है 25 किलो अनाज प्रदान किया जाता है.
- एपीएल राशनकार्ड गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों के लिए है 15 किलो अनाज प्रदान किया जाता है.
- AAY राशन कार्ड अत्यधिक गरीब लोगों के लिए जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है सरकार द्वारा 35 किलो अनाज प्रदान किया जाता है.
मोबाइल से राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने का उद्देश्य
मोबाइल द्वारा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है जिससे लोगों को घर बैठे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध की जा सके उन्हें दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े इससे नागरिको के समय और धन कीभी बचत होगी साथ ही कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी राशन प्राप्त करके सभी नागरिक अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकेंगे उन्हें भोजन के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मोबाइल से राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ई डिस्ट्रिक्ट यूपी लिखकर गूगल सर्च करना होगा.
- इसके बादई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट ओपेन होगी.
- वेबसाइट पर लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यदि आप ई डिस्ट्रिक्ट पर रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर ले.
- वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद सर्विस लिस्ट में फूड एंड सिविल सप्लाइज (राशन कार्ड)के ऑप्शन का चयन करना होगा.
- इसके बाद एनएफएसए के तहतनए आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद ऐप्लिकेशन फॉर्म ओपेन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको एप्लिकेशन नंबर प्राप्त होगा जिसे नोट करके सुरक्षित रखना होगा.s
- इसके बाद मेन्यू में जाना होगा और आवेदन का संबंधित अधिकारी को अग्रेषण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा और अग्रेषित करना होगा.
- इसके बाद आपका राशन कार्ड के लिए आवेदन पूर्ण हो जाएगा.
यदि आप स्वयं मोबाइल द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है तो सीएससी सेंटर जाकर संबंधित एजेंट के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन करवा सकते हैं.