My Scheme Portal: सरकार द्वारा लोगों को लाभ देने करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं पोर्टल और वेबसाइट्स जारी किए जाते है जिनके माध्यम से देश के नागरिको को कार्य करने में सरलता होती है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा माई स्कीम पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आप देश में संचालित किसी योजना के तहत एक ही पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे अलग अलग योजनाओं के लिए आपकोअलग अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप एक ही पोर्टल के माध्यम से देश में चल रही किसी भी योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको My Scheme Portal से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसके लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
माई स्कीम पोर्टल क्या है
केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर नई नई योजनाएं संचालित की जाती है जिनके लिए अलग वेबसाइट्स या पोर्टल लॉन्च किए जाते हैं जिसके माध्यम से आवेदन करना होता है किंतु अब सरकार द्वारा माई स्कीम पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसके तहत आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से देश में चल रही किसी भी योजना में आवेदन कर सकेंगेमाई स्कीम पोर्टल पर उपलब्ध 13 श्रेणियों की 203 योजनाओंमें आवेदन के लिए आपको किसी भी अन्य पोर्टल पर या वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है आप माई स्कीम पोर्टल के माध्यम सेयोजनाओं के तहत आवेदन कर सकेंगे.
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
माई स्कीम पोर्टल डीटेल्स
पोर्टल का नाम | माई स्कीम पोर्टल |
किसने लॉन्च किया | भारत सरकार ने |
उद्देश्य | अनेक प्रकार की योजनाओं को आवेदन हेतु एक मंच पर लाना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
ऑफ़िशियल वेबसाइट | https://www.myscheme.gov.in/ |
माई स्कीम पोर्टल का उद्देश्य
माई स्कीम पोर्टल लॉन्च करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य देश में संचालित सभी योजनाओं के आवेदन हेतु एक ही स्थान पर उनका संग्रह करना है जिससे लोगों को अलग अलग प्रकार की योजनाओं के लिए अलग अलग पोर्टल पर नहीं जाना पड़ेगा देश के नागरिक घर बैठे ही माई स्कीम पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे जिससे उन्हें कहीं भी आने जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उनके समय तथा धन की बचत होगी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
माई स्कीम पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा माई स्कीम पोर्टल की शुरुआत की गई है.
- देश में संचालित सभी योजनाओं के आवेदन हेतु उन्हें माई स्कीम पोर्टल पर एकत्रित किया गया है.
- माई स्कीम पोर्टल पर देश के नागरिक किसी भी योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे जिससे उन्हें अलग अलग प्रकार की योजनाओं में आवेदन के लिए अलग अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
- माई स्कीम पोर्टल पर 13 कैटेगरी की 203 योजनाओं में आवेदन किया जा सकेगा.
- इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे इंटरनेट के द्वारा आवेदन कर सकेंगे जिससे आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आप के समय तथा धन दोनों की बचत होगी.
- किसी भी धर्म जाति या वर्ग के लोग माई स्कीम पोर्टल पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.
माई स्कीम पोर्टल के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- माई स्कीम पोर्टल पर आवेदन के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
- किसी भी वर्ग धर्म या जाति के लोग पात्र माने जाएंगे
- आवेदक का आधार कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
माई स्कीम पोर्टल पर आवेदन कैसे करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको माई स्कीम पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद आपको 13 कैटेगरी की योजनाएं दिखेंगी.
- जिनमें से आपको अपनी आवश्यकता कैटेगरी पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने संबंधित कैटेगरीसे जुड़ी योजनाएं शो होने लगेंगी.
- इसके बाद आपको अपनी आवश्यकतानुसार योजना पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज पर आपको संबंधित योजना की जानकारी प्राप्त होगी.
- इसके बाद आपको आवेदन प्रक्रिया के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़कर आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपेन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
- और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन करना होगा.
- इस प्रकार आपमाई स्कीम पोर्टल के तहत किसी भी योजना में आवेदन कर सकेंगे.
माई स्कीम पोर्टल: अपने लिए स्कीम की तलाश कैसे करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको माई स्कीम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद फाइन्ड स्कीम फॉर यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इससे के बाद न्यू पेज पर आपको अपना जेंडर और एज बताना होगा.
- इसके बाद आपको अपने स्टेट, क्षेत्र,जाति और अन्य सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी.
- इसके बाद आपको आपकी दी हुई जानकारीयों के अनुसार मौजूदा स्कीम से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
- इस प्रकार आप माई स्कीम पोर्टल पर अपने लिए स्कीम तलाश कर सकेंगे.
माई स्कीम पोर्टल पर योजनाओं की कैटेगरी के आधार पर योजनाओं की संख्या का विवरण
योजना की कैटेगरी | योजनाओं की संख्या |
उपयोगिता और स्वच्छता | 13 |
आवागमन और बनावट | 1 |
खेल और संस्कृति | 3 |
सामाजिक कल्याण और सशक्तिकरण | 64 |
कौशल और रोजगार | 17 |
विज्ञान आईटी एवं संचार | 3 |
सार्वजनिक सुरक्षा कानून और न्याय | 2 |
आवास और आश्रय | 8 |
स्वास्थ्य और कल्याण | 19 |
व्यापार और उद्यमिता | 15 |
शिक्षण और अधिगम | 21 |
बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा | 31 |
कृषि ग्रामीण और पर्यावरण | 6 |