UP Bhagya Laxmi Yojana 2024: बेटी के जन्म पर मिलेंगे 50 हजार रुपये, आवेदन प्रक्रिया चेक करें

UP Bhagya Laxmi Yojana:- सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत सरकार बेटियों की शिक्षा के लिये उनके माता पिता को जागरूक कर रही है और साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है आज के UP Bhagya Laxmi Yojana आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.

UP Bhagya Laxmi Yojana
UP Bhagya Laxmi Yojana

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2024 क्या है?

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना राज्य की बालिकाओं को शिक्षित करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की है इस योजना के तहत बेटी के जन्म  पर ₹50,000 की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी जिससे बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन यापन को सरल बनाया जा सकेगा इस योजना का लाभ प्राप्त करनेकेलिए बेटी का पंजीकरण 1 साल के अंदर ही इस योजना के तहत करवाना होगा समाज में लड़कियों के प्रति फैली हीन दृष्टि और भावना को समाप्त करने के लिए सरकार बेटियों के जन्म पर आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है इससे लिंगानुपात में सुधार होगा और कन्या भ्रूणहत्या पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

कन्या सुमंगला योजना

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2024 का उद्देश्य

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है इस योजना के तहत सरकार बेटियों के जन्म दर को बढ़ाने, लैंगिक अनुपात में समानता लाने, कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने, उन्हें शिक्षित करने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए समाज में जागरूकता फैला रही है जो लोग बेटियों को बोझ समझते हैं और जन्म नहीं देना चाहते ऐसी नकारात्मक सोच वाले लोगों को इस योजना के तहत जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है इस योजना का उद्देश्य बेटियों के प्रति हो रहे भेदभाव को खत्म करना है.

रोजगार संगम भत्ता योजना

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2024 डिटेल्स

योजना का नामउत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना
किसने शुरू कीसीएम योगी आदित्यनाथ ने
उद्देश्यबालिकाओं को शिक्षित करना, उनके जन्म को बढ़ाना और कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना
लाभार्थीराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियां
सम्बन्धित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mahilakalyan.up.nic.in/

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि की किश्तें

  • पहली किस्त के रूप में ₹3000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जब बालिका का प्रवेश 6वीं कक्षा में कराया जाएगा.
  • दूसरी किश्त के रूप में ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जब बालिका का प्रवेश 8वीं कक्षा में होगा.
  • तीसरी किस्त के रूप में ₹7000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जब बालिका का प्रवेश 10वीं कक्षा में कराया जाएगा.
  • चौथी किश्त के रूप में ₹8000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जब बालिका का प्रवेश 12वीं कक्षा में होगा/
  • इसके अलावा ₹50,000 का बॉण्ड बालिका के माता पिता को प्रदान किया जाएगा/
  • बालिका के 21 वर्ष पूरे होने पर बॉण्ड की मैच्योरिटी हो जाएगी जिससे पश्चात बालिका के माता पिता को ₹2,00,000 की धनराशि प्रदान की जाएगी.
  • इस धनराशि का प्रयोग वे अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कर सकते हैं.

यूपीभाग्य लक्ष्मी योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया है.
  • इस योजना का लाभ गरीब परिवार की बालिकाओं को दिया जाएगा.
  • एक परिवार की दो बेटियों कोयूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त होगा.
  • माँ और बेटी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार ₹5100 की धनराशि गर्भवती महिलाओं के बैंक अकाउंट में प्रदान करेगी.
  • इस योजना के तहत पंजीकृत बालिकाओं को ₹50,000 का बॉन्ड दिया जाएगा जिसके बाद बालिकाके 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर ₹2,00,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
  • बॉण्ड की मेच्योरिटी पर ₹2,00,000 की आर्थिक सहायता बालिका के माता पिता को प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के तहत आर्थिक सहायता बालिकाओं की शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रदान की जाएगी.
  • जैसे जैसे बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त करेगी वैसे वैसे उसे इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना औरलिंगानुपात में समानता लाना है.
  • योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करके राज्य की बेटियां शिक्षित सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगी.

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • लाभार्थी बच्ची के माता पिता यूपी राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए.
  • 31 मार्च 2006 के बाद जिन बालिकाओं का जन्म हुआ है जो गरीबी रेखा से नीचे के परिवार में पैदा हुई है उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा.
  • बच्ची के परिवार की सालाना आय ₹2,00,000 से कम होनी चाहिए.
  • परिवार की दो बालिकाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है.
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिका का टीकाकरण करवाना होगा.
  • एक वर्षपूर्ण होने केअंदर हीबालिका का पंजीकरण आंगनबाड़ी केंद्र में करवाना होगा.
  • योजना से जुड़ी कन्याओं का विवाह 18 वर्ष कीआयुसे पहले नहीं किया जा सकेगा.
  • बालिका का बैंक अकाउंट खुलवाना होगा और आधार से लिंक करवाना होगा.
  • बालिका और उसके माता पिता का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

UP Free Laptop Yojana

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन के लिए सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद योजनाओं के ऑप्शन के तहत भाग्यलक्ष्मी योजना ऐप्लिकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फॉर्म ओपन होने के बाद इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालना होगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
  • और साथ ही आवेदक की फोटो के साथ उसके हस्ताक्षर और सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने होंगे.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को महिला एवं बाल विकास कार्यालय या फिर किसी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जमा करना होगा.
  • इस प्रकार आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.

Leave a Comment