UP Free Laptop Yojana 2024: यूपी में फ्री लैपटॉप के लिए अप्लाई करें, पात्रता

UP Free Laptop Yojana:- सरकार द्वारा जनता को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है इसी क्रम में शिक्षामें मजबूती प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश फ़्री लैपटॉप योजना शुरू की गई है इस योजना से निशुल्क लैपटॉप प्राप्त करके विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे उन्हें किसी भी प्रकार की शैक्षिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1800 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है Uttar Pradesh Free Laptop Yojana के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

UP Free Laptop Yojana
UP Free Laptop Yojana

UP Free Laptop Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारायूपी के विद्यार्थियों के लिए यूपी फ्री स्मार्ट फोन लैपटॉप योजना शुरू की गई है जिसके तहत लाभार्थी विद्यार्थियों को स्मार्टफ़ोन वितरित किए गए है किंतु सरकार द्वारा यूपी फ्री लैपटॉप योजना से संबंधित ऑफिशियली किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है इस योजना के संबंध में अफवाह फैलाई जा रही कि योजना शुरू की गई है.

यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत चयन प्रक्रिया छह सदस्यों की कमेटी जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे के द्वारा की जाएगी जैम पोर्टल से लैपटॉप खरीदे जाएंगे और कमेटी द्वारा जिन शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार की जाएगी वहाँ नोडल एजेंसी द्वारा योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा पात्र विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.

यूपी फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य

यूपी फ्री लैपटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मुफ्त में कॉलेजों द्वारा लैपटाप प्रदान करना है जिससे उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जा सके साथ ही पढ़ाई में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके इस योजना का लाभ प्राप्त करके विद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल बना सकेंगे किंतु अभी तक इस योजना को सरकार द्वारा शुरू नहीं किया गया है.

रोजगार संगम भत्ता योजना

यूपी फ्री लैपटॉप योजना डिटेल्स

योजना का नामयूपी फ्री लैपटॉप योजना
किसने शुरू कीयूपी सरकार ने
उद्देश्यशिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना
लाभार्थीयूपी के विद्यार्थी
लाभप्रति विद्यार्थी एक लैपटॉप
ऑफिसियल वेबसाइटअनुपलब्ध

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना को यूपी सरकार द्वारा छात्रों की शिक्षा में सुधार लाने के लिए शुरू किया जाएगा.
  • इस योजना से छात्रों को शिक्षा डिजिटल रूप से प्राप्त करने में सहायता मिलेगी.
  • फ्री लैपटॉप योजना के तहत शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे.
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी ने 10वीं और 12वीं कक्षा हाल ही में पास की हो.
  • 65% से 70% तक न्यूनतम अंक वाले विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • आर्थिक रूप से कमजोर तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत 1800 करोड़ों रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.
  • इस योजना से शिक्षण प्रबंधन प्रणाली को विकसित किया जाएगा.
  • इस योजना से छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.
  • उत्तर प्रदेश फ़्री लैपटॉप योजना का लाभ प्राप्त करके छात्र एवं छात्राएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे.
  • शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाने के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना कारगर साबित होगी.

यूपी लैपटॉप योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप की विशेषताएँ

  • 10 घंटे की एवरेजलाइफ वाली बैटरी
  • 14 इंच का एलईडी डिस्प्ले
  • लैपटॉप के साथ पावर एडॉप्टर
  • 1.5 किलो वजन के लैपटॉप होंगे
  • 220 निट्स की ब्राइटनेस
  • 4GB RAM
  • 1 TBस्टोरेज
  • विंडो 10 और एमएस ऑफिस पहले से इंस्टाल होगा

उत्तर प्रदेश फ्रीलैपटॉप योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक यूपी राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक दसवीं या बारहवीं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो और आगे की पढ़ाई जारी रख रहा हो.
  • पॉलिटेक्निक और आईटीआई के विद्यार्थी भी आवेदन के लिए पात्र होंगे.
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10वीं और12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद यूपी फ्री लैपटॉप योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
  • और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे
  • और फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे

ऑनलाइन आवेदन करने की जिलेवार सूची

 जिले का नाम डायरेक्ट लिंक
 आगराक्लिक करें
 अलीगढ़क्लिक करें
 अंबेडकर नगरक्लिक करें
 अमेठीक्लिक करें
 अमरोहाक्लिक करें
 औरैयाक्लिक करें
 आजमगढ़क्लिक करें
 बागपतक्लिक करें
 बहराइचक्लिक करें
 बलियाक्लिक करें
 बलरामपुरक्लिक करें
 बांदाक्लिक करें
 बाराबंकीक्लिक करें
 बरेलीक्लिक करें
 बस्तीक्लिक करें
 बहादोहीक्लिक करें
 बिजनौरक्लिक करें
 बदायूंक्लिक करें
 बुलंदशहरक्लिक करें
 चंदौलीक्लिक करें
 चित्रकूटक्लिक करें
 देवरियाक्लिक करें
 एटाक्लिक करें
 इटावाक्लिक करें
 फैजाबादक्लिक करें
 फर्रुखाबादक्लिक करें
 फतेहपुरक्लिक करें
 फिरोजाबादक्लिक करें
 गौतम बुध नगरक्लिक करें
 गाजियाबादक्लिक करें
 गाजीपुरक्लिक करें
 गोंडाक्लिक करें
 गोरखपुरक्लिक करें
 हमीरपुरक्लिक करें
 हापुरक्लिक करें
 हरदोईक्लिक करें
 हाथरसक्लिक करें
 जलाऊंक्लिक करें
 जौनपुरक्लिक करें
 झांसीक्लिक करें
 कन्नौजक्लिक करें
 कानपुर देहातक्लिक करें
 कानपुर नगरक्लिक करें
 काशीराम नगरक्लिक करें
 कौशांबीक्लिक करें
 कुशीनगरक्लिक करें
 लखीमपुर खीरी क्लिक करें
 ललितपुर क्लिक करें
 लखनऊ क्लिक करें
 महाराजगंजक्लिक करें
 महोबाक्लिक करें
 मणिपुरीक्लिक करें
 मथुराक्लिक करें
 माऊक्लिक करें
 मेरठक्लिक करें
 मिर्जापुरक्लिक करें
 मुरादाबादक्लिक करें
 मुजफ्फरनगरक्लिक करें
 पीलीभीतक्लिक करें
 प्रतापगढ़क्लिक करें
 प्रयागराजक्लिक करें
 रायबरेलीक्लिक करें
 रामपुरक्लिक करें
 सहारनपुरक्लिक करें
 संभलक्लिक करें
 संत कबीर नगरक्लिक करें
 शाहजहांपुरक्लिक करें
 शामलीक्लिक करें
 श्रावस्तीक्लिक करें
 सिद्धार्थनगरक्लिक करें
 सीतापुरक्लिक करें
 सोनभद्रआक्लिक करें
 सुल्तानपुरक्लिक करें
 उन्नावक्लिक करें
 वाराणसीक्लिक करें

नोट उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत अभी तक लाभार्थी लिस्ट जारी नहीं की गई हैऔरन ही किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार किया जा रहा है जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना से संबंधित कोई भी अपडेट जारी किया जाता है तो हम आपको आर्टिकल के माध्यम से सूचित करेंगे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top