NEET एग्जाम क्या है? | NEET एग्जाम पैटर्न क्या है

NTA  यानी National Testing Agency एक ऐसी संस्था है जो उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाए आयोजित कराती है| इसे सोसायटी पंजीकरण अधिनियम ,1860 के तहत स्थापित किया गया था.

इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना क्या है? 

NEET के entrance को भी इसी NTA संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसके लिए उम्मीदवार को 12वी में physics, chemistry, biology विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. फिर NEET प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार के मार्क्स के हिसाब से NEET के द्वारा सरकारी कॉलेज दिया जायेगा, जिससे कम फीस में आप कोर्स पूरा करके डाक्टर बन सकते है ये परीक्षा वर्ष में सिर्फ एक बार ही होती है.

NEET क्या है? (What is NEET in Hindi)

NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance Exam होता है जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा” कहते है किन्तु NEET शब्द प्रचलन में अधिक है NEET के entrance को  NTA संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है, NEET प्रवेश पारीक्षा उत्तीर्ण करके आप government कालेज से कोर्स करके डाक्टर बन सकते है, जिसके लिए उम्मीदवार को 12वी में 50% मार्क्स के साथ physics, chemistry, biology विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

neet kya hota hai
neet kya hota hai

ये परीक्षा साल में सिर्फ एक बार ही होती है NEET का exam ऑफलाइन होता है और सिर्फ 17 वर्ष से अधिक तथा 25 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति ही इसके लिए आवेदन कर सकते है. नीट परीक्षा का प्राथमिक उद्देश्य MBBS और BDS पाठ्यक्रमो में प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है. जिसके तहत देश में मौजूद कई मेडिकल परीक्षाओ को हटाने केलिए NEET परीक्षा शुरू की गयी थी.  “आल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट” को CBSE और मेडिकल काउन्सिल ऑफ़ इंडिया (MCI) ने शुरू किया.

NEET प्रवेश परीक्षा के लिये योग्यता क्या होनी चाहिए?

नीट के आवेदन के लिए आपको 12वी की परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास करनी होगी साथ ही मेडिकल के subject भी होने चाहिए| तभी आप नीट का एग्जाम दे सकते है.

NEET प्रवेश परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या रखी गयी है?

इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक तथा 25 वर्ष से कम होनी चाहिये और उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए यदि उम्मीदवार SC/ST, PH केटेगरी का है तो उसे 30 year तक छूट मिलती है.

NEET आवेदन की फीस कितनी पड़ती है?

General और OBC category के उम्मीदवारों के लिए 1400/- रूपये तथा SC/ST, Ph category के उम्मीदवारों के लिए 750/- रूपये fees भरनी पड़ेगी.

NEET एग्जाम पैटर्न क्या है

यह परीक्षा ऑफलाइन यानि पेन पेपर मोड़ में होती है जो NTA द्वारा आयोजित की जाती है यह परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की होती है जिसमे भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे से 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है जो कुल 720 अंको के होते है.

NEET UG तथा NEET PG में क्या अंतर है?

NEET UGनीट यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट नीट परीक्षा जो MBBS और BDS जैसे लेवल के कोर्स में प्रवेश के लिए ली जाती है.

NEET PG नीट पीजी यानि पोस्ट ग्रेजुएट नीट परीक्षा जो एम.एस. और एम.डी. जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ली जाती है.

आज आपने क्या सीखा?           

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको NEET से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक से रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Uttar Pradesh News: पेंशन रोकने वाले अफसरों पर योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्रवाई, पाए गए दोषी तो खैर नहीं

Leave a Comment