आज भी लगभग 58% जनसंख्या कृषि पर निर्भर है इसलिए आज के टाइम में एग्रीकल्चर फील्ड में भी बहुत सारी जाब ओप्पोचुर्निटीस है उनमें से एक पद एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का भी होता है और आप में से बहुत से स्टूडेंट्स कृषि के फील्ड में इन्टेरेस्ट रखते होंगे और एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की जाब करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होगी, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने से रिलेटेड सारी जानकारी देंगे.
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट कौन होता है और इसका काम क्या होता है?
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट को कृषि वैज्ञानिक भी कहा जाता है और जो स्टूडेंट्स पेड़ पौधों या कृषि से संबंधित चीजों में इन्टेरेस्ट रखते हैं और वो एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बन सकते हैं इन्हें पेड़ पौधों, जानवरों और मिट्टी की जांच करना और नई नई चीजों पर रिसर्च करना आदि जैसे काम करना होगा और इनका ज्यादातर समय लैब में ही बीतता है और इनका काम नई नई तकनीकियों को विकसित करना, फसलों के लिए नई नई दवाइयां और खाद्यों को तैयार करना होता है जिसमें पैदावार को बढ़ाया जा सके, और जिसमें किसानों को कृषि से सम्बन्धित नई नई तकनीकों के बारे में बताना, आदि जैसे सभी काम एक एग्रीकल्चर साइंटिस्ट द्वारा किए जाते हैं और इसके साथ ही पेड़ पौधों और जानवरों में होने वाली बीमारियों के बारे में पता करना, और उसे सही करने की दवाइयां बनाना, आदि काम एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के होते हैं.
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए कैंडिडेट का एग्रीकल्चर फील्ड से पीएचडी की डिग्री होना जरूरी होता है और कैंडिडेट को 12 कक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से कम्प्लीट किया हो और इसके बाद आपको बहुत से कोर्सेज मिल जाएंगे और जिसमें आप एडमिशन ले सकते हैं और ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं,
इसे भी पढ़े: आशा वर्कर का काम क्या होता है?
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएट की 2 साल की डिग्री लेनी होगी और पोस्ट ग्रेजुएट से आप
- M.Sc in agriculture Biotechnology
- M.Sc in Plant pathology
- M.Sc in Dairy Science
- M.Sc in Fisheries science
- M.Sc in Forestry
- M.Sc in Horticulture
- M.Sc in agriculture
आदि कोर्सेज में आप एडमिशन ले सकते हैं और आप पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज से आपको पीएचडी में एडमिशन लेना होगा जिसके लिए आपको ICAR एंट्रेंस एक्जाम क्लियर करना होता है और इस एग्जाम में मिलने वाले नम्बरो के आधार पर ही आपको कालेज दिया जाएगा.
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए और इसके अलावा अगर कैंडिडेट ICAR का कैंडिडेट है तो उनकी आयु 45 साल , एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का सर्विस कैंडिडेट है तो उनकी आयु 35 साल होनी चाहिए और आयु में से कैंडिडेट को 3 साल , एससी एसटी केंडिडेट को 5 साल , और दिब्यान्ग को 10 साल की छूट दी जाती है.
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए आपको एग्रीकल्चर सर्विस एक्जाम पास करना होगा और इस एक्जाम को एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बोर्ड द्वारा कन्डक्ट किया जाता है और इसमें सबसे पहले प्रिलिमिनरी एग्जाम फिर मेन्स एग्जाम और लास्ट में इन्टरव्यू लिया जाता है ,
प्रिलिमिनरी एग्जाम
इसमें आपके 150 नम्बर के 150 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और इसमें आब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते हैं और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है और इसमें मिलने वाले नम्बरो में मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं लेकिन इस एक्जाम को पास किए बिना कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में नहीं बैठ सकता है.
मेन्स एग्जाम
इसमें तीन सेक्शन होते हैं और इसमें सेक्शन A में 40 प्रश्न 80 नम्बर के पूछे जाते हैं और इसमें आपके सत्य और असत्य और फिल इन द ब्लैंक्स वाले प्रश्न होते हैं और आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं सेक्शन B में 100 नंबर के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसमें आपको उत्तर लिखना होता है और सेक्शन C में 60 नम्बर के 6 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसमें भी कैंडिडेट को उत्तर लिखना होता है.
इन्टरव्यू
अगर आप मेन्स एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाता है ये इन्टरव्यू 30 नम्बर का होता है.
इन एक्जाम को पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 45% और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 40% , और एससी/ एसटी / दिब्यान्ग कैटेगरी के कैंडिडेट को 35% मार्क्स लाना होता है और इस एक्जाम को जनरल कैटेगरी कैंडिडेट 6 बार , ओबीसी/ दिब्यांग कैंडिडेट 9 बार और एससी एसटी केंडिडेट जितनी बार चाहें उतनी बार इस एक्जाम को दें सकते हैं.
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए एप्लिकेशन फार्म कैसे भरें
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का फार्म अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को asrb.org.in की बेवसाइड पर जाना होगा और यहां पर आपको लेटेस्ट न्यूज का आप्शन मिल जाएगा जहां पर आपको सभी लेटेस्ट वैकेंसीज मिल जाएगी , जिन पर क्लिक करके आप उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं ।
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की सैलरी कितनी होती है ?
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के तीन पद होते हैं और जिसमें से एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को हर महीने 84,250 रुपए , और सीनियर एग्रीकल्चर साइंटिस्ट पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को हर महीने 1,84,290 रुपए और प्रिंसिपल एग्रीकल्चर साइंटिस्ट पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को हर महीने 1,99,290 रुपए तक लगभग सैलरी मिलती है.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल मे हमने आपको एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा साथ ही और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमे फॉलो करें.
इसे भी पढ़े: IAS ऑफिसर कैसे बनें?