आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स 12th कंप्लीट करने के बाद एएनएम, जीएनएम या बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते होंगे और मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता कि एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग में से कौन सा कोर्स करें कोर्स सही रहेगा तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको बारे में पूरी जानकारी देते हैं कि आप 12th कंप्लीट करने के बाद एएनएम जीएनएम और बीएससी में से कौन सा कोर्स बेहतर हैं और किसमें जॉब अपॉर्च्यूनिटीज ज्यादा है किसमें आपको ज्यादा सैलरी मिलेंगी तो अगर आप इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
ANM, GNM और B.Sc Nursing में से कौन सा कोर्स ज्यादा अच्छा है?
एएनएम और जीएनएम का कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है लेकिन बीएससी नर्सिंग एक डिग्री कोर्स होता है
ANM
एएनएम का पूरा नाम Auxiliary Nurse Midwifery होता है यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो कि 2 साल की ड्यूरेशन का होता है और जिसे 12th पास आर्ट्स और साइंस वाले दोनों कर सकते हैं इस कोर्स में नर्सिंग से संबंधित सभी बेसिक चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद बनने वाली नर्स को एएनएम नर्स कहते हैं जो सिर्फ एक छोटे और गांव में क्लिनिक हॉस्पिटल्स होते हैं उनमें काम कर सकती है.
GNM
जीएनएम का पूरा नाम General Nursing and Midwifery होता है यह 3 साल का कोर्स है इसमें छह महीने की इंटर्नशिप होती है जीएनएम को करने के लिए 12th में फिज़िक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी होना जरूरी है तभी इस कोर्स में ऐडमिशन लिया जा सकता है जीएनएम में एएनएम कोर्स से ज्यादा सिलेबस होता है जीएनएम भी पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल भी ज्यादा सिखाया जाता है और यही कारण होता है कि ज्यादातर बड़े बड़े हॉस्पिटल्स में जीएनएम नर्स ही देखने को मिलती है उन्हीं ज्यादा परेफरेंस किया जाता है.
B.Sc Nursing
बीएससी नर्सिंग का पूरा नाम Bachelor of Science in Nursing होता है एएनएम और जीएनएम में जो सभी कुछ पढ़ाया जाता है उससे भी ज्यादा बीएससी नर्सिंग का सिलेबस होता है और एएनएम कोर्स को हिंदी वाले भी आसानी से कर सकते हैं लेकिन एक जीएनएम और एक बीएससी नर्सिंग के लिए इंग्लिश आनी जरूरी है क्योंकि इन दोनों में सिलेबस इंग्लिश में ही होता है.
ANM, GNM और B.Sc Nursing की फीस कितनी पड़ती है?
एएनएम कोर्स इन तीनों में से सबसे कम ड्यूरेशन का है तो उसकी फीस इनकम होती है जीएनएम की उससे ज्यादा और बीएससी नर्सिंग की सबसे ज्यादा फीस लगती है एएनएम का टोटल 2 साल का खर्चा 1,00,000 से 1,50,000 के बीच में आता है वही जीएनएम का 3 साल का खर्चा 1.50 लाख से 2,00,000 के बीच में आएगा और बीएससी नर्सिंग का 3,00,000 से 4,00,000 के बीच में खर्चा आ जाता है अगर किसी अच्छे प्राइवेट से आप इन कोर्स को करते हैं तो लगभग इतना ही खर्चा आपका आएगा.
ANM, GNM और B.Sc Nursing में क्या काम करना होता है?
इन तीनों के कार्य तो लगभग समान ही होते हैं एएनएम कोर्स का मकसद सिर्फ नर्सिंग से संबंधित छोटे मोटे काम सिखाकर नर्स बनाना होता है जिससे की वह डॉक्टर्स की हेल्प कर सके और छोटे मोटे काम जो हॉस्पिटल्स में होते हैं उन्हें देख सके लेकिन जीएनएम और बीएससी नर्सिंग में ऐसा नहीं होता इसमें एक नर्स के सभी काम सिखाए जाते हैं जिससे कि बड़े बड़े हॉस्पिटल्स में बड़े बड़े डॉक्टर्स के पास रह कर नर्स का काम कर सकें हॉस्पिटल्स में मरीजों की देखभाल से संबंधित सभी तरह के काम वे देख सके एक तरह से देखा जाए तो जीएनएम और बीएससी नर्सिंग वालों को बड़े बड़े हॉस्पिटल्स में एएनएम से ज्यादा प्रिफेरन्स दी जाती है इन्हें ज्यादा पसंद किया जाता है और वैसे इन दिनों के लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है नर्स को कोई ना कोई नौकरी किसी न किसी हॉस्पिटल्स में मिल ही जाती है.
ANM, GNM और B.Sc Nursing करने वाले कैंडिडेट को कितनी सैलरी मिलती है?
एएनएम को प्रतिमाह 10,000 से ₹12,000 के लगभग वेतन मिल जाता है वही जीएनएम और बीएससी नर्सिंग वालों को शुरुआत में 15,000 से ₹20,000 की लगभग तक नौकरी मिल जाती है तो अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है जल्दी से कोर्स करके नौकरी करना चाह रहे है तो एएनएम कोर्स आपके लिए बेस्ट है लेकिन वहीं अगर आपके पास तीन से 4 साल का समय है तो जीएनएम या बीएससी नर्सिंग आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के बाद आगे कैरियर में आपके लिए बहुत ऑप्शंस खुल जाते हैं इसके बाद अगर सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाई करेंगे तो उनमें भी जीएनएम और बीएससी नर्सिंग वालों को प्राथमिकता दी जाती है बाकी जो आपको अच्छा लगे वही कोर्स करें.
- Sant Ravidas Shaiksha Sahayata Yojana 2024: संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य और योग्यता
- Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024: बिहार देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और लाभ
- ससुराल वालों से अलग हुई ऐश्वर्या राय बच्चन ने अकेले ही उठाया ये कदम
- बहू ऐश्वर्या से अलग हुए अमिताभ- जया का पब्लिक में ये रवैया देखते रहे सब
- बाल खींचे, कपड़े फाड़कर, संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने वाले का डरावना सच
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको एएनएम जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सों से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.
ye b.sc nursing kaha se best rahegi
or kya krna hoga b.sc ko