पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर कैसे बनें? | पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर कौन होता है

सभी राज्यों में पुलिस विभाग में भर्ती के लिए समय समय पर वैकेंसी निकाली जाती है सभी पदों पर भर्ती के लिए योग्यता और भर्ती प्रक्रिया अलग अलग होती है तो पुलिस विभाग में एक पद पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर का भी होता है आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के पद पर आवेदन करना चाहते होंगे इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर कौन होता है इन्हें क्या काम करना होता है इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए भर्ती प्रक्रिया क्या होती है इसके लिए आप कैसे आवेदन करेंगे और पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को कितनी सैलरी मिलती है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर कौन होता है इन्हें क्या काम करना पड़ता है?

पुलिस विभाग के अपने कुछ पुलिस रेडियो कंट्रोल स्टेशन्स होते हैं जहाँ पर पुलिस के कुछ कर्मचारी कार्य करते हैं इनका कार्य होता है जो भी पुलिस पर कॉल आती हैं उन्हें सुनना और फिर उस एरिया के पुलिस को बताना, इसके साथ ही उन कॉल्स के रिकॉर्ड को मैनेज करना, उनका रिकॉर्ड बनाए रखना, इसके साथ ही पुलिस जब से दूसरे पुलिस वालों को कोई मैसेज भेजती है तो उन मैसेज के रिकॉर्ड को मैनेज करने का कार्य भी यहीं पर होता है, इन सभी मैसेज और रिकॉर्ड को स्टोर इसलिए किया जाता है जिससे की फ्यूचर में जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके, पुलिस रेडियो स्टेशन पर सबसे बड़ा पद हेड रेडियो ऑपरेटर का होता है और उसके नीचे असिस्टेंट ऑपरेटर कार्यकर्ता हैं इनकी बाकी सरकारी नौकरियों की तरह ही 8 घंटे की ड्यूटी होती है जो कि दिन और रात में शिफ्ट होती रहती हैं इन्हें पूरा दिन ऑफिस में ही बिताना होता है इनकी फ़ील्ड ड्यूटी नहीं होती लेकिन वर्दी में पुलिस ही मिलती है.

पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या रखी गयी है?

पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर बनने के लिए कैंडिडेट का फिज़िक्स और मैथ से 12th पास होना जरूरी है और कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच में होनी चाहिए इसमें ओबीसी वालों को 3 साल की छूट मिलती है जिसके अनुसार ओबीसी वालो की आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए जबकि एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट मिलती है जिसके अनुसार जीएसटी वालों की आयु सीमा 18 से 27 साल के बीच में ही होनी चाहिए.

पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या रखी गयी है?

पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है और फिर फिजिकल टेस्ट होता है.

लिखित परीक्षा

इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य विज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, और मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से संबंधित प्रश्न आते हैं और यह 400 नंबर का पेपर होता है इसमें ढ़ाई घंटे का समय दिया जाता है.

फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है जिसमें कैंडिडेट की हाइट पुरुष जनरल, ओबीसी, एससी वालों के लिए 168 सेंटीमीटर जबकि पुरुष एसटी वालों के लिए 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिला जनरल, ओबीसी और एससी वालों के लिए 152 सेंटीमीटर जबकि एसटी वालों के लिए 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए और छाती जनरल, ओबीसी और एससी वालों के लिए 69 सेंटीमीटर जबकि एसटी वालों के लिए 77 सेंटिमीटर होने चाहिए जिसमें फूलने के बाद 5 सेंटीमीटर का फैलाव भी आना चाहिए जिसके अनुसार फूलने के बाद जनरल, ओबीसी और एससी वालों के लिए छाती 84 सेंटीमीटर और एसटी वालों के लिए 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए और वजन महिलाओं के लिए 40 किलोग्राम होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: आईएएस आफिसर कैसे बने?

इसके साथ ही पुरुष कैंडिडेट को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में और महिला कैंडिडेट को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी पड़ती है और लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर ही कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाता है और फिर सिलेक्टेड कैंडिडेट को मेडिकल के लिए भेज दिया जाता है.

पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें?

जैसे- अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाना होगा जिसके बाद इस तरह का एक पेज ओपन होगा और यहीं पर आपको सभी उत्तर प्रदेश में चल रही भर्तियों के बारे में पता चल जाएगा जिस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर सबसे ऊपर न्यू यूजर पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा जिस पर सबसे नीचे आकर कंटिन्यू पर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.

जहाँ पर आपको अपना नाम जेंडर, ईमेल आइडी, फ़ोन नंबर लिखना है जिसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा जिसे यहाँ पर लिखकर उसके बाद यह कोड लिखना है और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपको एक रिफरेन्स नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा जो कि आपको याद रखने के लिए किसी पेपर पर लिख लेना है क्योंकि इसकी आगे जरूरत पड़ेगी और यहीं पर आपको इसके नीचे एक लिंक दिया होगा जिसपर आपको क्लिक करना है जिसके बाद आप फिर से पहले वाले पेज पर आ जाएंगे और यहीं पर सबसे ऊपर अकाउंट यूज़र लॉगिन पर आपको अब क्लिक करना होगा यहां पर आपको अपना रिफरेन्स नंबर और वह पासवर्ड लिखकर लॉगिन करना है.

इसे भी पढ़ें: पुलिस के पेपर के बाद फिजिकल कब होगा?

जिसके बाद अगले पेज पर आपको सबसे नीचे आने पर कंटिन्यू पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा अब आपको यहाँ पर पड़ी सावधानी से यह फॉर्म भर देना है आपको अपनी डिटेल्स डालनी है फिर एजुकेशन क्वालिफिकेशन भरनी है फोटो अपलोड करना है सिग्नेचर अपलोड करना है और फिर अपनी फीस सबमिट करनी है.

पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर को कितनी सैलरी मिलती है?

पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर को प्रतिमाह 30,000 से ₹45,000 के लगभग सैलरी दी जाती है जो कि साल दर साल बढ़ती रहती है.  

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment