डीएसपी और एएसपी दोनों पुलिस के ही पद होते हैं लेकिन इन दोनों पदों में काफी अंतर होता है आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स का सवाल होता है कि आखिर डीएसपी और एसपी में क्या अंतर होता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डीएसपी और एएसपी में क्या अंतर होता है और इन दोनों में से किसके पास ज्यादा पावर होती है और इन दोनो पदों पर सैलरी कितनी मिलती है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इनफॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
डीएसपी और एएसपी में क्या अंतर होता है?
DSP का पूरा नाम डिप्टी सुप्रीटेंडेंट वो पुलिस होता है जिसे हिंदी में पुलिस उपाधीक्षक कहते हैं जबकि ASP का पूरा नाम असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है जिसे हिंदी में सहायक पुलिस अधीक्षक कहते हैं डीएसपी जिन्हें CO भी कहते हैं इनके अंडर में 3 से 4 पुलिस थाने आते हैं जहाँ का ये कार्य बाहर सँभालते हैं और उस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करते हैं जबकि एक जिले में 4 से 5 एसपी होते हैं जिनका अलग अलग क्षेत्र होता है और एक पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर डीएसपी तक सभी पुलिस ऑफिसर ASP के अंडर कार्य करते हैं तो अपने नीचे कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर्स को दिशा निर्देश देना, उनके कार्यों की जांच करना आदि इस तरह के कार्य एएसपी के अंतर्गत आते हैं.
इसे भी पढ़ें: CISF Constable कैसे बने?
डीएसपी बनने के लिए कैंडिडेट को राज्य लोक सेवा आयोग का एग्जाम देना होता है जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट सीधे डीएसपी बन सकते हैं जबकि एसपी बनने के दो तरीके होते है डीएसपी से प्रमोशन होने के बाद भी एएसपी बन सकते हैं जबकि दूसरे यूपीएससी के सिविल सर्विस एग्ज़ाम के द्वारा जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट एएसपी बन सकते हैं डीएसपी या एएसपी दोनों पदों के लिए किसी भी कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त जो विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है डीएसपी का प्रमोशन एएसपी के रूप में होता है जिसके कुछ सालों के बाद इनका प्रमोशन एसपी, फिर एसएसपी और फिर DIG के रूप में होता है जबकि ASP का प्रमोशन ऐडिशनल एसपी, फिर एसपी, एसएसपी, डीआईजी और फिर आईजी तक हो सकता है पहचान के तौर पर डीएसपी के कंधे पर तीन स्टार होते हैं और कोई लाल नीले रंग की पट्टी नहीं होती है जबकि एएसपी के ट्रेनिंग पीरियड के पहले साल में कंधे पर एक स्टार दूसरे साल में दो स्टार और तीसरे साल में तीन स्टार और नीचे आईपीएस लिखा होता है.
डीएसपी और एएसपी में किसके पास ज्यादा पॉवर होती है?
एएसपी ऑफिसर का पद डीएसपी से उच्च पद होता है जिस कारण ASP के पास डीएसपी से ज्यादा पावर होती है एएसपी अपने नीचे कार्य करने वाले डीएसपी को दिशा निर्देश दे सकता है और डीएसपी को एएसपी की आज्ञा का पालन करना होता है तो इस हिसाब से एएसपी से पास डीएसपी के हिसाब से ज्यादा पॉवर होती है.
डीएसपी और एएसपी को कितनी सैलरी मिलती हैं?
डीएसपी को प्रतिमाह 65,000 से ₹85,000 के लगभग वेतन मिलता है जबकि एएसपी को प्रतिमाह 75,000 से 95,000 के लगभग वेतन मिलता है.
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको डीएसपी और एएसपी बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारियां आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका इस से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जल्द से जल्द उतर देने की कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़ें: B.Sc Nursing vs B Pharma दोनों में कौन सा कोर्स बेहतर है, किसमे ज्यादा वेतन मिलता है?