AIIMS me admission kaise le: जो स्टूडेंट्स डॉक्टर बनने की पढ़ाई करना चाहते हैं वे AIIMS कॉलेज में एडमिशन ले सकते है क्योंकि इस कॉलेज में आपको डॉक्टर बनने से रिलेटेड पढ़ाई करनी होती है आप में से बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे AIIMS कॉलेज में एडमिशन लें लेकिन उन्हें इसके पूरे प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं होती है इसीलिए आज हम आपको एम्स कॉलेज में एडमिशन लेने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे इसके लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए, फीस कितनी देनी पड़ती है और इस कॉलेज में पढ़ाई करने से फायदा क्या होता है आदि तो अगर आप भी एम्स कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
AIIMS क्या होता है? (What is AIIMS in Hindi)
AIIMS का पूरा नाम All India Institute of Medical Sciences होता है और इसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भी कहते हैं ये एक ऐसा इंस्टीट्यूट है जहाँ पर डॉक्टर बनने से रिलेटेड पढ़ाई कराई जाती है और ये एक हॉस्पिटल भी है जहाँ पर एक मरीजों का इलाज भी होता है और आज हमारे देश में लगभग 16 AIIMS कॉलेज बने हुए हैं और इनमें से सबसे पुराना एम्स नई दिल्ली में है एम्स कॉलेज में आप अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों तरह के कोर्सेज को कर सकते हैं अंडर ग्रेजुएट कोर्स की ड्यूरेशन 5 साल की है जिसमे आपको 4 साल पढ़ना होता है और 1 साल की इंटर्नशिप करना होता है अगर कोई स्टूडेंट डॉक्टर बनने के बारे में सोच रहा है तो वह अपने डॉक्टर की पढ़ाई को एम्स कॉलेज से पूरा कर सकता है जिससे उसे फ्यूचर में काफी अच्छे ऑप्शन्स मिल जाएंगे और वह एक अच्छा डॉक्टर बन सकता है डॉक्टर बनने के लिए एम्स कॉलेज सबसे बेस्ट कॉलेज है।
इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
AIIMS कॉलेज में एडमिशन कैसे ले सकते हैं?
अगर कोई स्टूडेंट फ्यूचर में डॉक्टर बनने का सपना देख रहा है तो वो एम्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकता है लेकिन इसके लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट से 12th पास करना होता है और एम्स कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है एम्स कॉलेज पहले अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम करवाता था लेकिन अब एम्स कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको नीट का एग्जाम पास करना होता है अगर आप NEET एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको एम्स कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है और आप मेडिकल की पढ़ाई अच्छे से करके एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।
NEET का फॉर्म दिसंबर महीने में निकलता है नीट में एससी एसटी कैंडिडेट के 45% मार्क्स और ओबीसी कैंडिडेट के 50% मार्क्स होना जरूरी है तभी वह इस कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।
एम्स कॉलेज में फीस कितनी पड़ती है?
एम्स कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आपकी फीस बहुत ज्यादा नहीं लगती है इसलिए अगर आप एम्स कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीट का एग्जाम पास करना होगा नीट का एग्जाम पास करने के बाद आप एम्स कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस कम लगती है एक नॉर्मल तौर पर देखी जाए तो एम्स कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने पर आपकी फीस ₹2000 से ₹50,000 तक की हो सकती है ये आपकी पूरे कोर्स की फीस होती है।
एम्स कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?
AIIMS कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स की आयु कम से कम 17 साल होनी जरूरी है।
AIIMS कॉलेज में एडमिशन लेने का फायदा क्या होता है?
अगर आप फ्यूचर में एक डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो आप एम्स कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं वैसे तो हर एक स्टूडेंट एम्स जैसे कॉलेज से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करना चाहेगा लेकिन अगर आप एम्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं तो आप एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: AIIMS में अब निशुल्क बनेगा मरीजों का पर्चा, 300 रुपये तक फ्री इलाज
तो आज हमने आपको AIIMS me admission kaise le से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपको इससे रिलेटेड कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
THANK YOU SOO MUCH FOR GIVING ME THISE HELPFULL IMFORMATION… AND SUDDNLY I KNOW HOW TO
THANK U SO MUCH FOR GIVING ME THISE BEATIFUL & HELPFULL IMFORMATION SUDDNLY I KNOW WHAT IS THE RIGHT PATH OF LIFE AND I DO THIS WAY OF MY LIFE
HEYY.. I REALLY LIKE THIS INFORMATION AND I DO THIS TO MY LIFE…
AND THANK YOU SO MUCH FOR THIS BEAUTIFUL INFORMATION…
THIS IS VERY DIFFICULT TO CRACK THE ENTRANCE EXAM…!!!
VERY GRATFULL INFORMATION..!!